Monday, October 19, 2020

हुंडई वेन्यू पर न कोई फेस्टिवल ऑफर न डिस्काउंट और अब कंपनी ने 12 हजार तक बढ़ाई कीमतें; देखें नई प्राइस लिस्ट October 19, 2020 at 12:28AM

फेस्टिव सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट देने में व्यस्त हैं, वहीं हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। वैरिएंट वाइज यह 5 हजार से 12 हजार रुपए तक महंगी हो गई है। बढ़ोतरी के बाद इसकी शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपए जबकि टॉप-वैरिएंट की कीमत 11.65 लाख रुपए हो गई है। इतना ही नहीं कंपनी ने इसकी लाइनअप में भी फेरबदल किया है। अब इसके 24 की बजाए सिर्फ 19 वैरिएंट ही मिलेंगे। वर्तमान में कंपनी इस पर कोई ऑफर या डिस्काउंट भी नहीं दे रही है।

हुंडई वेन्यू: लाइनअप में किए बड़ा बदलाव

  • जब जून 2020 में वेन्यू iMT की कीमतें सामने आईं, तो कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुल 24 वैरिएंट लाइनअप में मौजूद थे, लेकिन अब हुंडई मोटर इंडिया ने SX और SX(O) वैरिएंट के डुअल टोन वैरिएंट को लाइनअप से हटा दिया है।
  • चूंकि नए स्पोर्ट वैरिएंट, जो इंटीरियर और एक्सटीरियर पर रेड हाईलाइट्स के साथ आता है और SX और SX(O) ट्रिम के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध हैं, इसलिए वेन्यू ने SX और SX(O) ट्रिम्स को लाइनअप से हटाया है।

हुंडई वेन्यू: कॉम्पीटिटर की तुलना में कीमत

  • कीमतों में बढ़ोतरी के कारण, किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब वेन्यू से 4,000 रुपए कम हो गई है। हालांकि 12.89 लाख रुपए का रेंज-टॉपिंग सोनेट जीटीएक्स+ अभी भी वेन्यू 1.0 टी-जीडीसी डीसीटी एसएक्स+ स्पोर्ट (11.65 लाख रुपए) की तुलना में महंगा है।
  • इक्विपमेंट लिस्ट के मामले में बाजार में मौजूद पांच कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सन की तुलना में वेन्यू अभी भी काफी अच्छा विकल्प है।
  • कीमत में वृद्धि के बावजूद, इसमें कोई संदेह नहीं है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में अपने कॉम्पीटिटर्स के साथ वेन्यू, हुंडई के लिए वॉल्यूम ड्राइवर बना हुआ है।

हुंडई वेन्यू: वैरिएंट वाइज नई कीमतें और अंतर

1.2P (5MT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
1. E 6.75 लाख रु. 6.70 लाख रु. 5 हजार रु.
2. S 7.47 लाख रु. 7.40 लाख रु. 7 हजार रु.
3. S+ 8.39 लाख रु. 8.32 लाख रु. 7 हजार रु.
1.0P(5MT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
4. S 8.53 लाख रु. 8.46 लाख रु. 7 हजार रु.
5. SX 9.86 लाख रु. 9.79 लाख रु. 7 हजार रु.
6. SX(O) 10.92 लाख रु. 10.85 लाख रु. 7 हजार रु.
1.0P(iMT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
7. SX 9.99 लाख रु. 9.99 लाख रु. -
8. SX Sport 10.27 लाख रु. 10.20 लाख रु. 7 हजार रु.
9. SX(O) 11.15 लाख रु. 11.09 लाख रु. 6 हजार रु.
10. SX(O) Sport 11.28 लाख रु. 11.21 लाख रु. 7 हजार रु.
1.0P(7DCT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
11. S 9.67 लाख रु. 9.60 लाख रु. 7 हजार रु.
12. SX+ 11.48 लाख रु. 11.36 लाख रु. 12 हजार रु.
13. SX+ Sport 11.65 लाख रु. 11.58 लाख रु. 7 हजार रु.
1.5D(6MT) नई कीमत पुरानी कीमत अंतर
14. E 8.17 लाख रु. 8.10 लाख रु. 7 हजार रु.
15. S 9.08 लाख रु. 9.01 लाख रु. 7 हजार रु.
16. SX 9.99 लाख रु 9.99 लाख रु -
17. SX Sport 10.37 लाख रु. 10.31 लाख रु. 7 हजार रु.
18. SX(O) 11.47 लाख रु. 11.40 लाख रु. 7 हजार रु.
19. SX(O) Sport 11.59 लाख रु. 11.53 लाख रु. 6 हजार रु.


ये भी पढ़ सकते हैं...

1. कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट

2. मारुति एस-प्रेसो से लेकर स्विफ्ट तक, इन 10 कारों पर मिल रहा है 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, शोरूम पर जाने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

3. स्विफ्ट का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च, पहले से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश; जानिए कीमत और फीचर्स



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कीमतों में बढ़ोतरी के कारण, किआ सोनेट की शुरुआती कीमत अब वेन्यू से 4,000 रुपए कम हो गई है। हालांकि 12.89 लाख रुपए का रेंज-टॉपिंग सोनेट जीटीएक्स+ अभी भी वेन्यू 1.0 टी-जीडीसी डीसीटी एसएक्स+ स्पोर्ट (11.65 लाख रुपए) की तुलना में महंगा है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...