Wednesday, August 5, 2020

5000 ऐप्स के एक्सेस वाला टीवी स्टिक लॉन्च, बाजार में पहले से मौजूद हैं 5 टीवी स्किट; सबसे सस्ता 599 रु वाला डिश स्मार्ट August 05, 2020 at 12:51AM

भले ही देश के अंदर बॉयकॉट चाइना की लहर चल रही है, लेकिन चीनी कंपनी शाओमी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा। अब इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया प्रोडक्ट मी टीवी स्टिक को लॉन्च किया है। ये स्टिक गूगल के एंड्रॉयड टीवी 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। ये फुल-HD स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करती है।

ओटीटी ऐप्स को सपोर्ट करेगी स्टिक

स्किट की मदद नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एचबीओ, स्पॉटिफाई जैसे कई ओटीटी ऐप्स को एक्सेस कर पाएंगे। गूगल प्ले स्टोर से 5000 ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। स्टिक की मदद से गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता
इस स्टिक की कीमत 2,799 रुपए है। कंपनी इसकी पहली सेल 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू करेगी। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com के साथ फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर से भी खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसे ब्लैक कलर के एकमात्र वैरिएंट में लॉन्च किया है।

इन टीवी स्टिक से होगा मुकाबला

टीवी स्टिक कीमत
डिश स्मार्ट स्टिक 599 रुपए
वीडियोकॉन मैजिक स्टिक 1199 रुपए
अमेजन फायर टीवी स्टिक 3999 रुपए
टाटा स्काई बिंग 3999 रुपए
एयरटेल एक्सट्रीम 3999 रुपए

मी टीवी स्टिक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इस स्टिक में क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB का स्टोरेज दिया है। ये एंड्रॉयड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।
  • ये गूगल असिस्टेंट वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करती है। वहीं, इसका इस्तेमाल क्रोमकास्ट के तौर पर भी किया जा सकता है। यानी इस फीचर की मदद से फोन का प्रिव्यू टीवी पर दिखाई देगा।
  • इसमें प्री-लोडेड गूगल डाटा सर्वर फीचर्स दिया है, जो आपके द्वारा कितना डाटा इस्तेमाल किया गया, इस बात पर नजर रखेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शाओमी के टीवी स्टिक को डिश टीवी के स्टिक से कड़ा मुकाबला मिल सकता है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...