Tuesday, December 8, 2020

दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ मोटो G9 पावर, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ December 08, 2020 at 03:21AM

मोटो G9 पावर को लेनोवो के स्वामित्व वाले मोटोरोला के अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटो का नया फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।


स्मार्टफोन में दो कलर शेड्स और एक IP52 वॉटर-रिपेलेंट बिल्ट के साथ आता है। मोटोरोला ने मोटो G 5G को देश में लॉन्च करने के कुछ दिनों बाद ही मोटो G9 पावर को भारतीय बाजार में उतारा है। इसके अलावा, मोटो G9 पावर रेगुलर मोटो G9 के साथ बैठता है, जिसे अगस्त में देश में लॉन्च किया गया था।

कमाल की हैं ये 5 वॉट्सऐप ट्रिक, वॉयस मैसेज को कॉल की तरह सुन पाएंगे और फोटो सेंड करने पर क्वालिटी नहीं गिरेगी

मोटो G9 पावर: भारत में कीमत

  • भारत में मोटो G9 पावर की कीमत 11999 रुपए है, जो इसके एकमात्र 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए है। फोन इलेक्ट्रिक वायलेट और मेटेलिक सेज कलर ऑप्शन में आता है। पहली सेल 15 दिसंबर से शुरू होगी, फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
  • मोटो G9 पावर को पहले ही पिछले महीने यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत EUR 199 (यानी लगभग 17,800 रुपए) है।

वीवो ने लॉन्च किया मिडरेंज स्मार्टफोन वीवो Y51 (2020), तो ओराइमो में उतारा नया फिटनेस बैंड, देखें कीमत-फीचर

मोटो G9 पावर: स्पेसिफिकेशन

  • डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला मोटो G9 पावर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है और इसमें 20.5:9 आस्पेक्ट रेशो वाली 6.8-इंच की एचडी प्लस (720x1640 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दी गई है।
  • फोन, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • फोटो और वीडियो के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64MP का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 मैक्रो लेंस के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 के साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है।
  • सेल्फी कैप्चर करने और वीडियो चैट को सक्षम करने के मामले में, मोटो G9 पावर फ्रंट में 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आता है।
  • फोन में 128 जीबी का ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • सिक्योरिटी के लिए फोन में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 20 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 221 ग्राम वजनी इस फोन का डायमेंशन 172.14x76.79x9.66 एमएम है।

मिड-दिसंबर में लॉन्च होगा नोकिया 3.4, जानिए कितनी होगी कीमत और फीचर्स के मामले में कितना अलग है यह फोन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moto G9 Power With Triple Rear Cameras, 6,000mAh Battery Launched in India: Price, Specifications

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...