Wednesday, September 16, 2020

कंपनी ने नया एंट्री लेवल टैबलेट और आईपैड एयर 2020 लॉन्च किया, शुरुआती कीमत 22000 रुपए; जानिए कितने पावरफुल हैं ये दोनों टैबलेट September 15, 2020 at 10:10AM

एपल ने बीती रात (मंगलवार, 15 सितंबर) अपने 'टाइम फाइल्स' वर्चुअल इवेंट में अपने मोस्ट अवेटेड आईपैड 8th जनरेशन और आईपैड एयर (2020) को लॉन्च कर दिया है। खास बात है कि आईपैड 8th जनरेशन की शुरुआती कीमत कीमत 329 डॉलर (करीब 24,200 रुपए) है, लेकिन स्टूडेंट्स के लिए इसकी कीमत 299 डॉलर (करीब 22,000 रुपए) रखी गई है। लॉन्चिंग के साथ आईपैड 8th जनरेशन की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

बता दें कि एपल ने आईपैड को 10 साल पहले लॉन्च किया था। तब से अब तक कंपनी 500 मिलियन (50 करोड़) आईपैड बेच चुकी है। उसका दावा है कि आईपैड इस्तेमाल करने वाले 53% यूजर्स नया आईपैड खरीदते हैं।

आईपैड 8th जनरेशन का स्पेसिफिकेशन

  • आईपैड 8th जनरेशन में 10.2-इंच रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन दी है। ये कंपनी का नया एंट्री लेवल टैबलेट भी बन गया है। कंपनी ने इसमें A12 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। उसका दावा है कि ये पुराने आईपैड से 40% ज्यादा तेज है। वहीं, एंड्रॉयड टैबलेट से तीन गुना फास्ट रिस्पॉन्स करता है।
  • ये एपल पेसिंल को सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर क्रिएटिव काम कर सकते हैं। कंपनी इसमें अपना लेटेस्ट आईपैड OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दे रही है। इस ओएस की मदद से इसमें पेंसिल से जुड़े कई अपडेट मिलेंगे। इससे यूजर अपनी हैंडराइडटिंग को कॉपी करके दूसरे ऐप पर डायरेक्ट पेस्ट कर पाएगा।
  • इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, फेसटाइम HD कैमरा, LTE सपोर्ट, 10 घंटे का बैटरी बैकअप, यूएसबी C पावर एडॉप्टर, स्मार्ट कनेक्टर जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे। आईपैड में फुल साइज स्मार्ट की-बोर्ड और हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है।

आईपैड 8th जनरेशन की कीमत

  • 329 डॉलर (करीब 24,200 रुपए) आम ग्राहक के लिए
  • 299 डॉलर (करीब 22,000 रुपए) स्टूडेंट्स के लिए

आईपैड एयर (2020) का स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 10.9-इंच लिक्विड रेटीना डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इस आईपैड की बॉडी को रीडिजाइन किया गया है, जिसके बाद इसमें फ्लैट बॉर्डर दिया है। ये सेकंड जनरेशन एपल पेसिंग को सपोर्ट करता है।
  • इसका एक सबसे बड़ा फीचर टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो पावर बटन में दिया है। यानी इस बटन से टैबलेट को ऑन-ऑफ करने के साथ अनलॉक भी कर पाएंगे।
  • कंपनी ने इसमें A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया है। एपल का कहना है कि A14 5nm चिप प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ऐसा माना जा रहा है कि आईफोन 12 में इस चिप को दिया जा सकता है।
  • इसमें 7 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और स्टीरियो स्पीकर दिए हैं। ये एपल पेंसिल को सपोर्ट करता है। वहीं, इसके साथ मैजिक की-बोर्ड मिलता है।
  • कंपनी का कहना है कि ये 2019 मॉडल की तुलना में 40% बेहतर CPU परफॉर्मेंस और 30% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के साथ आता है। इस पांच कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है।

आईपैड एयर (2020) की कीमत

  • 599 डॉलर (करीब 44,000 रुपए) से शुरू


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल ने आईपैड को 10 साल पहले लॉन्च किया था। तब से अब तक कंपनी 500 मिलियन (50 करोड़) आईपैड बेच चुकी है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...