Tuesday, August 25, 2020

नोकिया ने लॉन्च किए चार नए फोन, जिओनी ने एंट्री लेवल फोन के साथ की वापसी, ओप्पो लाया A53 का अपग्रेड वर्जन तो बोल्ट ने उतारा किफायती नेकबैंड August 25, 2020 at 01:04AM

स्मार्टफोन कंपनी नोकिया भारतीय बाजार में दोबारा अपनी जगह बनान की लगातार कोशिश कर रही है। इसी को देखते हुए कंपनी में मंगलवार को तीन नए फोन लॉन्च किए, जिसमें दो स्मार्टफोन और एक फीचर फोन शामिल है। दूसरी ओर ओप्पो ने भी भारत में तीन रियर कैमरे और पंच होल सेल्फी कैमरे के साथ ओप्पो A53 2020 मॉडल लॉन्च किया। ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली बोल्ट ने भी अपनी सस्ता नेकबैंड कर्व प्रो लॉन्च किया। आइए एक-एक कर इन प्रोडक्ट्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बात करते हैं...

1. नोकिया 5.3 और नोकिया C3: मिलेगा स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम
फिनिश स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में लेटेस्ट 5.3 और C3 मॉडल को लॉन्च किया। कंपनी ने नोकिया 2.3 की लॉन्चिंग के बाद लगभग 8 महीने के लंबे अंतराल के बाद इन स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने नोकिया 5.3 का ग्लोबल अनाउंसमेंट मार्च में नोकिया 1.3 और 8.3 5G के साथ किया था। जबकि नोकिया C3 को पिछले महीने ही कंपनी ने चीन में लॉन्च किया है। नोकिया 5.3 और C3 दोनों ही फोन में स्टॉक एंड्रॉयड 10 का एक्सपीरियंस मिलेगा।

नोकिया 5.3 और C3: वैरिएंट वाइस कीमतें

मॉडल वैरिएंट कीमत कलर
नोकिया 5.3

4GB+64GB

6GB+64GB

13999 रु.

15499 रु.

केयान, सैंड, चारकोल
नोकिया C3

2GB+16GB

3GB+32GB

7499 रु.

8999 रु.

केयान और सैंड

नोकिया 5.3 और C3: उपलब्धता और ऑफर
नोकिया 5.3 भारत में 1 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बुधवार (26 अगस्त) से ऑफिशियल साइट के जरिए इसकी प्री-बुकिंग की जा सकेगी।
नोकिया 5.3 की खरीदी पर ग्राहकों को 4000 रुपए तक के बेनेफिट्स मिलेंगे, जिसमें 2000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 2000 रुपए के वाउचर मिलेंगे। ऑफर जियो के नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए है।
नोकिया C3 17 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 10 सितंबर से नोकिया साइट के जरिए इसे प्री-बुक किया जा सकेगा। कंपनी इस पर एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।

नोकिया 5.3 और C3: स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन नोकिया 5.3 नोकिया C3
डिस्प्ले 6.55 इंच, HD+ 5.99 इंच, HD+ IPS
सिम डुअल नैनो सिम डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 665 Unisoc SC9863A
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+64GB 2GB+16GB/3GB+32GB
एक्सपेंडेबल 512GB 128GB
रियर कैमरा 13MP+5MP+2MP+2MP 8MP
फ्रंट कैमरा 8MP 5MP
बैटरी 4000mAh 3040mAh

नोकिया 125 और 150 (2020) फीचर फोन: मिलेगा 23.4 दिन तक के स्टैंडबाय टाइम
नोकिया 5.3 और C3 स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने दो फीचर फोन नोकिया 125 और नोकिया 150 (2020) भी लॉन्च किए। इन्हें बेसिक फोन लवर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। दोनों में ही ओल्ड बार डिजाइन और फिजिकल की-बोर्ड के साथ छोटी स्क्रीन दी गई है। दोनों में ही डुअल सिम सपोर्ट मिलता है।

2. नोकिया 125 और 150 (2020): मॉडल वाइस कीमत

मॉडल कीमत कलर उपलब्धता
नोकिया 125 1999 रु. चारकोल ब्लैक, पाउडर व्हाइट 25 अगस्त
नोकिया 150 (2020) 2299 रु. ब्लैक, केयान, रेड

नोकिया 125 और 150 (2020): फीचर्स

  • नोकिया 125 और 150 (2020) दोनों फीचर फोन में डुअल मिनी सिम सपोर्ट मिलता है, ,साथ ही यह सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आते हैं।
  • इनमें 2.4 इंच QVGA कलर डिस्प्ले है साथ ही यह फिजिकल T9 कीबोर्ड और नेविगेशन बटन के साथ आते हैं। इसमें MTK CPU है और यह 4MB रैमे और 4MB स्टोरेज के साथ आता है।
  • दोनों में ही 1020mAh रिमूवेबल बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 23.4 दिन तक का स्टैंडबायम टाइम मिलता है।
  • अंतर बस इतना है कि नोकिया 125 में कोई कैमरा नहीं मिलता जबकि नोकिया 150(2020) VGA कैमरा के साथ आता है। नोकिया 150(2020) में मेमोरी को 32GB बढ़ा सकते हैं, इसमें MP3 प्लेयर और ब्लूटूथ v3.0 कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है।

3. ओप्पो A53 2020: ट्रिपल रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ

रियलमी, सैमसंग और शाओमी को चुनौती देने के लिए चीनी कंपनी ओप्पो में भारत में A53 2020 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नए फोन में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और ग्रेडिएंट फिनिश बैक पैनल मिलेगा। इसे 2015 में लॉन्च किए गए A53 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। नए ओप्पो A53 2020 में ट्रिपल रियर कैमरा और 90Hz डिस्प्ले दिया गया है।

ओप्पो A53 2020: कीमत, कलर और उपलब्धता

वैरिएंट कीमत कलर उपलब्धता
4GB+64GB 12990 रु. इलेक्ट्रिक ब्लैक, फेयरी व्हाइट, फैंसी ब्लू 25 अगस्त
6GB+128GB 15490 रु.

ओप्पो A53 2020: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले 6.5 इंच, HD+ विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट
सिम डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 विद ColorOS 7.2
प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम प्रोसेसर 460
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/6GB+128GB
एक्सपेंडेबल 256GB
रियर कैमरा 13MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग

4. बोल्ट ऑडियो कर्व प्रो: फास्ट चार्जिंग और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा

  • रियलमी बड्स को चुनौती देने के लिए ऑडियो इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी बोल्ट ने सस्ता नेकबैंड लॉन्च किया है। इसका नाम है बोल्ट ऑडियो कर्व प्रो और इसकी कीमत 1499 रुपए है। कंपनी ने इसे फिटनेस फोकस्ड उपभोक्ताओं को ध्यान में रख कर डिजाइन किया है।
  • इसे फ्लिपकार्ट-अमेजन से रेड, ग्रे और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि यह IPX5 रेटेड है यानी इस पर पानी और पसीने का कोई असर नहीं होगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, एक बार चार्ज हो जाने पर यह 12 घंटे की बैटरी लाइफ देता है। इसमें गूगल असिस्टेंट और सिरी जैसे वॉयस असिस्टेंट फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

5. जिओनी मैक्स: एंट्री लेवल स्मार्टफोन के साथ बाजार में की वापसी

  • लंबे समय बाद चीनी कंपनी जिओनी ने जिओनी मैक्स स्मार्टफोन के साथ वापसी की है। इसकी कीमत 5999 रुपए है। इसे 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन में 6.1 इंच, एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ ड्यू-ड्ऱॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलती है।
  • कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में इसमें 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। वहीं सिंगल चार्ज में फोन में 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं, या 9 घंटे से ज्यादा समय तक मूवी देखा जा सकती है या 42 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है या 12 घंटे तक लगातार गेम खेले जा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और बोकेह लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • फोन में फेस अनलॉक, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज (एक्सपेंडेबल 256 जीबी तक) मिलता है। यह ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियलमी, सैमसंग और शाओमी को चुनौती देने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो में A53 2020 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 12990 रु. है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...