Thursday, December 10, 2020

शाओमी ने Mi 10 स्मार्टफोन में नए ओएस को रोलआउट किया, इस तरह कर पाएंगे अपडेट December 09, 2020 at 10:16PM

शाओमी ने Mi 10 सीरीज स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को रोलआउट शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस ओएस का अपडेट अपने बीटा प्रोग्राम के 6 महीने बाद Mi 10 में दिया है। अब यूजर को फोन में MIUI 12 के अपडेट के साथ लेटेस्ट ओएस भी मिलेगा। कंपनी ने Mi 10 को एंड्रॉयड 10 के साथ मई में लॉन्च किया था।

Mi इंडिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि उसने Mi 10 के लिए एंड्रॉयड 11 को रोलआउट कर दिया है। इस नए अपडेट का नाम V12.2.2.0.RJBINXM है। इसका साइज 2.8GB है। यूजर्स को इसका अपडेट चेक करने के लिए Settings > About phone में जाना होगा।

रेडमी और पोको में पहले ही मिला अपडेट
शाओमी ने जून में Mi 10 के लिए बीटा रिलीज करने के बाद एंड्रॉयड 11 का टेस्टिंग की थी। हालांकि, Mi 10 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन नहीं है जिसमें एंड्रॉयड 11 का अपडेट मिल रहा हो। कंपनी पिछले महीने रेडमी नोट 9 प्रो के लिए एंड्रॉयड 11 का अपडेट दिया था। हाल ही में उसने पोको F2 प्रो के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट शुरू किया है।

शाओमी के विपरीत, वनप्लस और सैमसंग सहित कई कंपनियों ने इस साल के शुरुआत में एंड्रॉयड 11 का अपडेट के कुछ समय बाद ही अपने फ्लैगशिप फोन में इसका ओएस दे दिया था। गूगल ने सितंबर में अपने पिक्सल फोन के लिए नया एंड्रॉयड ओएस दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi Mi 10 Android 11 Update Starts Rolling Out in India

सोशल मीडिया पर दिखा फोन का लुक, टिप्सटर का दावा- इसमें पेंटा नहीं बल्कि क्वाड रियर कैमरा ही मिलेगा December 09, 2020 at 08:50PM

सैमसंग गैलेक्सी A72 से जुड़ी नई रूमर्स के मुताबिक, अब इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप मिलेगा। पहले इसमें पेंटा रियर कैमरा मिलने की बात कही जा रही थी। एक टिप्सटर ने सोशल मीडिया पर इस फोन की इमेज शेयर की है, जिसमें इसके बैक में 4 कैमरा नजर आ रहे हैं। इसमें पांचवां सेंसर नहीं मिलेगा।

टिप्सटर Snapdrachun 888 5G के मुताबिक, गैलेक्सी A72 में चार रियर कैमरा सेटअप किए गए हैं। हालांकि, ट्वीट में इस फोन से जुड़े दूसरी बातें नहीं बताई गई हैं। ये फोन 5G को सपोर्ट करेगा। वहीं, इसके फ्रंट में पंच होल डिस्प्ले कैमरा मिलेगा।

पहले 64-मेगापिक्सल कैमरा के रूमर्स थे
सितंबर में ऐसी खबरें आई थीं कि ये सैमसंग गैलेक्सी A72 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें पेंटा रियर कैमरा मिलेगा। ऐसी रूमर्स थी कि इसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 8-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ, 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, फोन के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा।

ओआईएस टेक्नोलॉजी मिलने की संभावना
ऐसा भी माना जा रहा है कि सैमसंग इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है, जो कंपनी अगले साल से A सीरीज के हाई-एंड मॉडल में इस्तेमाल करने वाली है। यह फीचर आमतौर पर सैमसंग के फ्लैगशिप गैलेक्सी एस और गैलेक्सी नोट सीरीज स्मार्टफोन तक ही सीमित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Samsung Galaxy A72 May Come With Quad Rear Camera Setup Instead of Penta Camera Setup

रियलमी के साथ मिलकर सस्ते 4जी स्मार्टफोन लाएगी रिलायंस जियो, अन्य कंपनियों से भी चल रही बातचीत December 09, 2020 at 08:45PM

रिलायंस जियो सस्ते 4G स्मार्टफोन और अन्य कनेक्टेड डिवाइस लाने के लिए रिलयलमी समेत कई अन्य कंपनियों के साथ काम कर रहा है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020 में बोलते हुए रिलायंस जियो के डिवाइस एंड मोबिलिटी के प्रेसीडेंट सुनील दत्त ने कहा कि 2G हैंडसेट इस्तेमाल कर रहे लोगों को 4G या 5G पर अपग्रेड करने के लिए सस्ते डिवाइस उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।

सस्ते जियोफोन के जरिए 4G कनेक्टिविटी का लाभ दिया
सुनील दत्त ने कहा कि एक ऑर्गेनाइजेशन के तौर पर रिलायंस ने पहले सस्ते जियोफोन के जरिए 4G कनेक्टिविटी के लाभ दिए हैं। अन्य 4G डिवाइस के लिए हम रियलमी और अन्य कंपनियों के साथ काम कर रहे हैं। इसके जरिए हम लोगों को और सस्ते डिवाइस देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जियो स्मार्टफोन सेगमेंट के अलावा अन्य कनेक्टेड डिवाइस लाने पर भी विचार कर रही है।

इनोवेशन के लिए कई अवसर खोलेगा 5G

रियलमी के CEO माधव सेठ ने कहा कि 5G भविष्य में इनोवेशन के लिए कई अवसर खोलेगा और यह केवल स्मार्टफोन तक सीमित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक 5G फोन पहुंचाने में चिपसेट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सेठ ने कहा कि 5G को लेकर हम भारत के साथ ग्लोबल स्तर पर सही ट्रैक पर चल रहे हैं और मुझे लगता है कि इसमें मीडियाटेक की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है।

लोगों तक किफायती कीमत में 5G डिवाइस पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी

माधव सेठ ने कहा कि हम हार्डवेयर प्रदाता हैं। मुझे लगता है कि लोगों की जेब के अनुसार कीमत वाले अधिक से अधिक 5G डिवाइस पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें यह काम डिवाइस की तकनीक से समझौता किए बिना करना है। चिपसेट मैन्युफैक्चर कंपनी मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकू जैन का कहना है कि कंपनी ने महामारी के दौरान डिजिटल तकनीक को मजबूती से एडॉप्ट किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील दत्त का कहना है कि स्मार्टफोन सेगमेंट के अलावा रिलायंस जियो अन्य कनेक्टेड डिवाइस लाने पर भी विचार कर रही है।

2022 से ग्लोबल स्तर पर ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराएगी वनवेब, स्पेसएक्स और अमेजन से होगा मुकाबला December 09, 2020 at 07:40PM

टेलीकम्युनिकेशन टायकून और भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा है कि सैटेलाइट स्टार्टअप वनवेब 2022 से ग्लोबल स्तर पर ब्रॉडबैंड सेवाएं देना शुरू कर देगा। वनवेब को सुनील मित्तल ने ब्रिटेन सरकार की मदद से बैंकरप्सी से बाहर निकाला है।

मई-जून 2022 से शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सेवा

यूनाइटेड नेशंस इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेश यूनियन और सऊदी अरब कम्युनिकेशन रेगुलेटर CITC की ओर से आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में सुनील मित्तल ने कहा कि मई-जून 2022 से वनवेब की ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू हो सकती हैं। इसमें करीब 18 महीने का समय है। मित्तल ने कहा कि वनवेब का सैटेलाइट समूह पूरे ग्लोब और दुनिया की एक-एक इंच को कवर करेगा।

एलन मस्क और जेफ बेजोस से होगा मुकाबला

सैटेलाइट से ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए तैयार हो रहे वनवेब का मुकाबला अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क और जेफ बेजोस से होगा। एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी कॉर्प और जेफ बेजोस की अमेजन डॉट कॉम इंक लो-अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट देने की तैयारी कर रही हैं।

ब्रॉडबैंड सेवा की टेस्टिंग कर रही है स्पेसएक्स

वनवेब इसी साल मार्च में ब्रैंकरप्सी में चली गई थी। तब से अब तक एलन मस्क ने अपनी कंपनी स्पेसएक्स के जरिए हजारों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं। स्पेसएक्स इनके जरिए स्टारलिंक सैटेलाइट समूह बना रहा है। स्पेसएक्स अब अपनी सेवाओं का संभावित ग्राहकों के साथ टेस्टिंग कर रही है। हालांकि, वनवेब की तरह स्टारलिंक की सेवा पूरी दुनिया में उपलब्ध नहीं होगी।

वनवेब ने अब तक 74 स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिट में भेजे

वनवेब की योजना 648 स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिट में भेजने की है। इसमें से अब तक 74 स्पेसक्राफ्ट ऑर्बिट में भेज दिए हैं। कंपनी इसी महीने स्पेसक्राफ्ट की लॉन्चिंग को दोबारा से शुरू करने की योजना बना रही है। हालांकि, सैटेलाइट समूह बनाने के लिए कंपनी अभी तक आवश्यक फंड नहीं जुटा पाई है।

7 बिलियन डॉलर तक की आएगी लागत
648 सैटेलाइट का समूह बनाने में 5.5 से 7 बिलियन डॉलर तक की लागत आएगी। इसका आधा करीब आधा हिस्सा 2 से 2.5 बिलियन डॉलर की राशि का निवेश भारती एयरटेल और ब्रिटिश सरकार करेंगी। शेष राशि का इंतजाम निवेशकों के जरिए किया जाएगा। सुनील मित्तल ने कहा कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

वन वेब को 2014 में स्थापित किया गया था

वनवेब को उद्यमी ग्रेग वायलार द्वारा 2014 में स्थापित किया गया था। यह लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट बनाता है और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड टेलीकॉम सेवा प्रदान करता है। भारती एंटरप्राइजेज वनवेब के संस्थापक सदस्यों में से एक थी। कंपनी में उसकी रणनीतिक हिस्सेदारी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारती एंटरप्राइजेज वनवेब के संस्थापक सदस्यों में से एक थी। कंपनी में उसकी रणनीतिक हिस्सेदारी थी

सोनेट, मैग्नाइट से लेकर ईकोस्पोर्ट तक बाजार में उपलब्ध हैं ये 8 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानिए किसे खरीदना फायदे का सौदा December 09, 2020 at 05:00PM

सब-4-मीटर एसयूवी इन दिनों भारत में काफी ज्यादा बिक रही है और इसकी लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है। इस सेगमेंट में कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं, और रेनो अलगे साल इसमें एक और एसयूवी जोड़ने वाली है। वास्तव में, खरीदार अन्य सेगमेंट से यहां पलायन कर रहे हैं, क्योंकि अन्य सेगमेंट में गिरावट देखने को मिल रही है, खासतौर से सेडान के मामले में।

दिलचस्प बात यह है कि इस सेगमेंट के लगभग सभी वाहन लगभग अपने फर्स्ट-जनरेशन फेज में हैं। नए मॉडल में, निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू और किआ सोनट है, लेकिन फोर्ड ईकोस्पोर्ट और मारुति विटारा ब्रेजा थोड़े पुराने हैं। शुक्र है, हम इनके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल के बारे में खबरें सुन रहे हैं, जो नए साल की शुरुआत में देखने को मिल सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इनमें से कौन सी सब-4 मीटर एसयूवी आपके लिए वैल्यू फोर मनी होगी, तो आगे पढ़ते रहिए!

1. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)
कीमत: 4.99-9.97 लाख रुपए तक

  • इस सेगमेंट में सबसे नई लेटेस्ट एंट्री मैग्नाइट है, और यह वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा और 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान करने वाला एकमात्र वाहन है।
  • मैग्नाइट में कोई डीजल इंजन विकल्प नहीं मिलेगा, लेकिन एक स्मूद सीवीटी गियरबॉक्स जरूर उपलब्ध है। अफोर्डेबलिटी के संदर्भ में, मैग्नाइट ने हर प्रतिद्वंद्वी पीछे छोड़ दिया है और आपको निश्चित रूप से इस वाहन पर विचार करना चाहिए यदि आपका बजट कम है तो।

2. हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
कीमत: 6.75-11.65 लाख रुपए

  • हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में पहली कार थी जो कनेक्टेड कार टेक (ब्लू लिंक) के साथ आई थी और यह ढेर सारे इंजन ऑप्शन प्रदान करती है।
  • जबकि इसके 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो-डीजल पावरप्लांट केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मैनुअल, डुअल-क्लच ऑटो या एक iMT (ऑटो-क्लच मैनुअल) गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आता है।

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 85% हिस्से पर काबिज हैं ये पांच कंपनियां, जानें क्यों है इनका दबदबा

3. किआ सोनेट (Kia Sonet)
कीमत: 6.71-12.99 लाख रुपए

  • किआ सोनेट में ढेर सारे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं, वास्तव में, यह भारत की सबसे ज्यादा फीचर्स से लैस सब-कॉम्पैक्ट-एसयूवी है, जिसमें वेंटिलेटेड सीट, माइक्रो-प्रोटेक्शन एयर फिल्टर, साउंड मूड लाइटिंग और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन (सेगमेंट में सबसे बड़ी) विद प्रीमियम बोस स्पीकर सिस्टम समेत कई इंटरेस्टिंग फीचर्स से लैस है। टॉप-ट्रिम पर छह एयरबैग भी मिलते हैं, जो काफी इम्प्रेसिव है।
  • इंजन विकल्प वेन्यू के समान हैं, लेकिन ट्रांसमिशन विकल्प फिर से सेगमेंट में सबसे अच्छा हैं। 1.5 लीटर टर्बो-डीजल पर 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है जो सेगमेंट में पहले हैं और 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल, iMT और DCT ऑप्शन उपलब्ध हैं। यदि आप एक स्टाइलिश दिखने वाली फीचर-लोडेड कार चाहते हैं, तो सोनेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।

बोलेरो से लेकर अल्टुरस G4 तक, महिंद्रा की इन 6 एसयूवी पर होगी 3 लाख तक की बचत, देखें लिस्ट

4. टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
कीमत: 6.99-12.70 लाख रुपए

  • टाटा नेक्सन ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग स्कोर करने वाली पहली मेड-इन-इंडिया कार है। यह सेगमेंट की सबसे किफायती कार है, जो सनरूफ प्रदान करती है।
  • इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के विकल्प मिल जाते हैं। यदि आप खूब सारी खूबियां और एक अच्छी सवारी/हैंडलिंग बैलेंस वाली एक सुंदर कार चाहते हैं, तो अपने पैसे नेक्सन पर लगा सकते हैं।

5. फोर्ड ईकोस्पोर्ट (Ford EcoSport)
कीमत: 8.19-11.73 लाख रुपए

  • फोर्ड ईकोस्पोर्ट इस समूह का सबसे पुराना वाहन है, हालांकि यह इस सेगमेंट को बनाने वाला नहीं है; बल्कि इसका श्रेय काफी समय पहले बंद हो चुकी प्रीमियर रियो को जाता है। भले ही यह पुराना है, ईकोस्पोर्ट यहां काफी मजबूत दिखता है, जो टेल-माउंटेड स्पेयर और साइड-ओपनिंग बूट की बदौलत दिखता है। टॉप-लेवल ट्रिम्स में छह एयरबैग भी मिलते हैं।
  • इसमें डीजल का ऑप्शन उपलब्ध है, और पेट्रोल वैरिएंट को एक ऑप्शनल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। यदि आपको ओल्ड स्कूल डिजाइन पसंद हैं और अच्छी हैंडलिंग वाली कार चाहते हैं, तो आप ईकोस्पोर्ट आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है।

मारुति सुजुकी, टाटा से लेकर रेनो और डैटसन तक, ये 5 कंपनियां दे रही हैं बंपर डिस्काउंट; देखें लिस्ट

6. मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza)
कीमत: 7.43-11.40 लाख रुपए

  • कुल मिलाकर इस सेगमेंट में मारुति ब्रेजा सबसे लोकप्रिय वाहन है, और किआ सोनेट की कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के बावजूद, मारुति अभी भी बाजार में अपनी जगह बनाए हुए हैं। इसमें कोई डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलता, हालांकि इसमें एक 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध है।
  • इसके प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में इसमें फीचर्स की कमी हो सकती है, और यह भी हो सकता है कि इसे ड्राइव रोमांचक न लगे, लेकिन यदि आप आसान रखरखाव के साथ एक नो-नॉनसेंस कार चाहते हैं, तो विटारा ब्रेजा आपको 1.5 लीटर नैचुरली एक्सिरेटेड पेट्रोल इंजन विद स्मार्ट हाइब्रिड इंजन, जो ऑटोमैटिक वर्जन में उपलब्ध है के साथ खुश रखेगी।

7. टोयोटा अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser)
कीमत: 8.40-11.30 लाख रुपए

  • यह छोटा टोयोटा क्रॉसओवर केवल एक रिबैज्ड विटारा ब्रेजा है, जिसमें समान पावरट्रेन, इक्विपमेंट आदि हैं। अर्बन क्रूजर में केवल एक अलग बैज, एक अलग सर्विस सेंटर और एक लंबी स्टैंडर्ड वारंटी है।
  • अगर आपको विटारा ब्रेजा पसंद है और ये अंतर आपको पसंद आते हैं, तो इसके बजाय टोयोटा पर अपना पैसा लगा सकते हैं।

8. महिंद्रा XUV300 (Mahindra XUV300)
कीमत: 7.94-12.29 लाख रुपए

  • ग्लोबल एनकैप के क्रैश-टेस्ट परिणामों के अनुसार, महिंद्रा XUV300 भारत में बनी सबसे सुरक्षित एसयूवी है। यह इस सेगमेंट में एकमात्र वाहन है जो सात एयरबैग, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स और डुअल-जोन क्लाइमेंट कंट्र्रोल प्रदान करता है।
  • यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है और डीजल में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध है। आप इसकी सुरक्षा, इंटीरियर स्पेस (बूट को छोड़कर) और कंफर्ट का आनंद ले सकते हैं, विशेष रूप से हायर वैरिएंट में।

खुद के वाहन को प्राथमिकता और वाहनों में बढ़ती कनेक्टिविटी समेत इन 10 ट्रेंड से प्रभावित हुई है भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonet, Nexon, Magnite, Venue, Brezza, XUV300 These 8 Sub-Compact SUVs are Available in Indian Market – Which One Should You Buy?

ड्राइविंग के दौरान आपके हाथों को आराम देगा आर्मरेस्ट, ऑर्गेनाइजर का काम भी करेगा; कीमत 700 रुपए से शुरू December 09, 2020 at 03:30PM

इन दिनों महंगी और लग्जरी कारों में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए आर्मरेस्ट दिया होता है। लॉन्ग ड्राइव के दौरान हाथों के आराम के लिए आर्मरेस्ट जरूरी होता है। हालांकि, कई पुरानी कारों में या फिर नई कार के बेस वैरिएंट में आर्मरेस्ट नहीं मिलता। ऐसे में इसे आप अलग से भी कार में फिक्स कर सकते हैं। इनकी कीमत काफी कम होती है। इनसे हाथों को आराम तो मिलता ही है, इनमें दिया बॉक्स ऑर्गेनाइजर का काम भी कर करता है।

क्या होता है आर्मरेस्ट?
ड्राइवर और फ्रंट सीट के बीच हैंडब्रेक वाली जगह पर एक बॉक्स फिक्स कर दिया जाता है। ये बॉक्स आर्मरेस्ट का काम करता है। इस पर ड्राइवर अपने लेफ्ट और पैसेंजर अपने राइट हैंड को रख सकते हैं। लॉन्ग ड्राइविंग के दौरान अक्सर एक हाथ हवा में रहता है जिससे पैसेंजर अनकम्फर्टेबल होने लगता है। इस आर्मरेस्ट में एक बॉक्स भी होता है, जिसमें जरूरी सामान रखा जा सकता है। इन दिनों कार कंपनियां टॉप वैरिएंट में इसका इस्तेमाल करती हैं।

आर्मरेस्ट की खासियत...

  • आर्मरेस्ट से ड्राइवर और पैसेंजर इस डिवाइस के काफी कम्फर्टेबल हो जाता है
  • इससे कार कंपनी का लोगो रहता है जिससे कार का लुक भी बेहतर हो जाता है
  • ये एडजेस्टेबल होते हैं जिन्हें जरूरत के हिसाब से आगे-पीछे मूव कर सकते हैं
  • इनमें एक बॉक्स होता है जिसमें खुले पैसे, चाबी या दूसरा छोटा सामान रख सकते हैं
  • आर्मरेस्ट के नीचे का हिस्सा ओपन रहता है जिससे हैंडब्रेक लगाने में प्रॉब्लम नहीं होती
  • इसकी फिटिंग करना आसान होता है, आप घर पर इसे लगा सकते हैं

आर्मरेस्ट की कीमत
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इनकी कीमत 700 रुपए से शुरू हो जाती है। आपकी गाड़ी के मॉडल और कंपनी के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ जाती है। लगभग सभी मॉडल के आर्मरेस्ट अब मार्केट में मिल जाते हैं। आप इन्हें ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Armrest for Maruti Suzuki Alto 800 or Small Car Just Rs. 700

Wednesday, December 9, 2020

कोविड से अब तक जूझ रही ऑटो इंडस्ट्री, लेकिन ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन में 30% की ग्रोथ रही; त्रिपुरा-मिजोरम में थ्री-व्हीलर की मांग बढ़ी December 09, 2020 at 02:58AM

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने नवंबर में हुए व्हीकल रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। नवंबर में 18.28 लाख यूनिट की सेल्स हुई है, जो साल दर साल की तुलना में 19.29% कम है। नवंबर 2019 में 22.65 लाख यूनिट का सेलिंग हुई थी। कोविड महामारी से अब तक ऑटो इंडस्ट्री उबर नहीं पाई है। इस साल फरवरी एकमात्र ऐसा महीना रहा जब साल दर साल के आधार पर ऑटो सेल्स में 2.60 फीसदी की बढ़ोतरी रही थी।

कोविड-19 महामारी के चलते ऑटो सेल्स के इतिहास में पहला ऐसा मौका भी आया जब मार्च में एक भी गाड़ी नहीं बिकी। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) हर महीने देश में ऑटो सेल्स की लिस्ट जारी करता है। हालांकि, इस साल मार्च और अप्रैल में व्हीकल रजिस्ट्रेशन की डेटा जारी नहीं किया गया।

ऑटो एक्सपो 2020 का आयोजन फरवरी में किया गया था। ये साल का अब तक का इकलौता ऑटो इवेंट भी रहा है, क्योंकि इसके बाद कोरोनावायरस ने देश को अपनी चपेट में ले लिया। इस वायरस से ऑटो इंडस्ट्री भी पूरी तरह हिल गई। कोविड-19 से पहले और बाद में ऑटो इंडस्ट्री की हालत की हम पूरी डिटेल दे रहे हैं।

पहले देखिए इस साल के हर महीने कैसी रही ऑटो सेल्स?

इन आंकड़ों से साफ है कि साल की शुरुआत साल दर साल के आंकड़ों के लिहाज से गिरावट के साथ हुई थी। हालांकि, फरवरी में सेल्स में बढ़ोतरी नजर आई, लेकिन इसके बाद कोरानावायरस ने ऑटो सेल्स को जमीं पर ला दिया। मार्च में जहां एक भी गाड़ी नहीं बिकी, तो मई में ये गिरावट साल दर साल के आधार पर 88% से ज्यादा रही। इसके बाद सेल्स के आंकड़ों में बढ़ोतरी तो हुई, लेकिन साल दर साल में गिरावट ही रही।

कोरोनावायरस ने यूं तो देश की ऑटो इंडस्ट्री पर गहरा प्रहार किया है, लेकिन ट्रैक्टर की बिक्री ने सेल्स के पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस साल अब तक ट्रैक्टर की बिक्री में 30% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। सिर्फ मई महीने में ट्रैक्टर की बिक्री साल दर साल के आधार पर कम रही। सितंबर महीने में साल दर साल के आधार पर ट्रैक्टर की सेल्स 80% से भी ज्यादा रही। पिछले साल की तुलना में इस साल खेती अच्छी रही। वहीं, लॉकडाउन के दौरान खाद्य पदार्थों और अनाज की मांग बढ़ने से इसका फायदा किसानों को हुआ।

इन राज्यों में बढ़ी ट्रैक्टर की मांग

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच देश के लगभग सभी राज्यों में ट्रैक्टर की बिक्री जमकर हुई, लेकिन जिन राज्यों में इसकी मांग सबस ज्यादा रही उनमें बिहार, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश में हर महीने औसत 12,177 ट्रैक्टर बिके।

नोट: ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन के आंकड़े जून से सितंबर तक के हैं। फाडा ने अक्टूबर और नवंबर में शहरों के आंकड़े जारी नहीं किए।

छोटे राज्यों में थ्री-व्हीलर की मांग बढ़ी
कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन का असर थ्री-व्हीलर की बिक्री पर भी हुआ है। छोटे राज्य जैसे त्रिपुरा और मिजोरम में मई से इस सेगमेंट में कुई गुना तेजी देखने को मिली। जबकि, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, तमिलनाडु़ और महाराष्ट्र में राज्यों में साल-दर-साल के आधार पर बड़ी गिरावट दर्ज हुई। इन राज्यों में सबसे ज्यादा थ्री-व्हीलर बिकते हैं।

टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर सेगमेंट में गिरावट

फरवरी के बाद से टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर सेगमेंट की बिक्री में पिछले 3 महीनों से तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीते साल की तुलना में ये दोनों सेगमेंट काफी पीछे हैं। सितंबर में 9.81% की बढ़त के साथ प्राइवेट व्हीकल के 1,95,665 यूनिट सेल हुए। सितंबर 2019 में 1,78,189 यूनिट सेल हुई थी। ये एकमात्र ऐसा महीना है जब फोर-व्हीलर के प्राइवेट व्हीकल सेगमेंट में बढ़त रही।

फरवरी महीने में टू-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बढ़त देखने को मिली थी, लेकिन इसके बाद पूरी साल इन आंकड़ों में गिरावट रही है। हालांकि, नवंबर महीने में प्राइवेट व्हीकल सेगमेंट में साल दर साल के आंकड़ों के आधार पर 4.17 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

फेस्टिव सीजन भी राहत नहीं दे पाया
साल भर मंदी से जूझने वाले ऑटो सेगमेंट को फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यहां भी राहत नहीं मिली। देश में 42 दिन तक चलने वाले फेस्टिव सीजन में साल दर साल के आधार पर 4.74 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि, इस दौरान प्राइवेट व्हीकल और ट्रैक्टर सेगमेंट में बढ़त रही। टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बड़ी गिरावट रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Car Motorbike Sales FADA Report January To November 2020 Update; How Many Auto Sell Per Year In India?

आईटेल ने लॉन्च किया 1049 रु. कीमत का फीचर फोन, इससे कहीं भी कभी भी शरीर का तापमान मापा जा सकेगा December 09, 2020 at 01:30AM

संकट के इस समय में लोग अपना व अपनों का ख्याल रख सकें, इसी को देखते हुए आईटेल ने टेक्नोलॉजी इनोवेटर के रूप में आईटेल it2192T थर्मो एडिशन फीचर फोन लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेवल फीचर फोन है, जिससे कहीं भी कभी भी शरीर का तापमान मापा जा सकेगा। इस यूनिक फोन की कीमत सिर्फ 1049 रुपए है।

कंपनी का कहना है कि इसे टियर-3 और उससे निचली पायदान के बाजारों में रहने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे अपनी व अपनों सेहत पर नजर रख सकें साथ ही स्वंय सशक्त और जिम्मेदार बन शरीर का तापमान मापने का नैतिक दायित्व निभाएं।

आईटेल it2192T थर्मो ऐडिशन आईटेल द्वारा हाल ही में लांच की गई फीचर फोन हैल्थ सीरीज आईटेल-फिट से है। सीरीज में एक अन्य स्पेसिफिक प्रोडक्ट भी प्रस्तुत करती है- it2192 हार्ट रेट एडिशन, जो यूजर को दिल की धड़कन पर निगरानी रखने में मदद करता है

दमदार बैटरी और बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ मोटो G9 पावर, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

आईटेल it2192T थर्मो एडिशन के खास फीचर्स

जब यूजर कैमरे के बगल में स्थित थर्मो सेंसर के नीचे अपनी कलाई रखता है, तो यह सेंसर सेल्सियस और फैरेनहाइट दोनों में शरीर का तापमान बताता है।
  • it2192T थर्मो एडिशन बुनियादी हैल्थ ट्रैकिंग सुविधा से लेस है जो कि महामारी में अत्यंत अहम है। आईटेल it2192T एक इन-बिल्ट टेम्परेचर सेंसर से लैस है, जो ग्राहकों को अपना तापमान जांचने में मदद करता है।
  • जब यूजर कैमरे के बगल में स्थित थर्मो सेंसर के नीचे अपनी कलाई रखता है, तो यह सेंसर सेल्सियस और फैरेनहाइट दोनों में शरीर का तापमान बताता है।
  • यह फोन आईटेल मोबाइल के एक्सक्लूसिव किंग वॉइस फीचर से लैस है जो कि टैक्स्ट टू स्पीच फीचर है, जो ग्राहक को इनकमिंग कॉल, मैसेज, मेन्यू और यहां तक की फोनबुक भी सुनने में मदद करता है।
  • खास बात यह है कि तापमान जांचने के बाद यह उसका परिणाम बोलकर सुनाता है, जो दिव्यांगों के लिए भी यह सुविधाजनक हो जाता है।
  • इस उपकरण में बहुत बड़ी फोनबुक है, जिसमें 2000 नाम व नंबर फोटो/आइकॉन्स के साथ आराम से सेल किए जा सकते हैं।
  • बहुभाषी भारत के लिए निर्मित it2192T भाषाओं की सीमाओं को पार कर जाता है क्योंकि यह आठ क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।
  • फोन में 1000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 4 दिनों तक बैकअप लाइफ मिलती है।
  • यह फीचर फोन एक स्मार्ट रियर कैमरा से लैस है, जिससे आप अपने पसंदीदा लम्हों को तस्वीरों में बदल सकते हैं।
  • इसमें वायरलेस एफएम है,जो रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ आता है। इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डर है ताकि आप बातचीत को रिकॉर्ड कर सकें।
  • एक बड़ी एलईडी टॉर्च भी है, वन टच म्यूट और प्री-लोडेड गेम्स भी है, जो मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करते हैं।

वीवो ने लॉन्च किया मिडरेंज स्मार्टफोन वीवो Y51 (2020), तो ओराइमो में उतारा नया फिटनेस बैंड, देखें कीमत-फीचर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोन में 1000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 4 दिनों तक बैकअप लाइफ मिलती है।

अब वॉट्सऐप पर शॉपिंग करना हुआ आसान, कंपनी ने ऐप में जोड़ा नया कार्ट फीचर December 09, 2020 at 12:06AM

महामारी के कारण कई लोग सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कॉन्टैक्ट-लेस शॉपिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में खरीदारी करने के लिए डिजिटल टूल्स की आवश्यकता बढ़ गई है। इसलिए, वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए हर दिन प्लेटफॉर्म में नए फीचर्स जोड़ रहा है। मंगलवार को कंपनी ने ओवरऑल शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए प्लेटफॉर्म पर नया कार्ट फीचर जोड़ा।

कार्ट के साथ, यूजर्स अब कैटलॉग ब्राउज कर सकेंगे, मल्टीपल प्रोडक्ट सिलेक्ट कर सकेंगे और दुकानदार को एक मैसेज के रूप में ऑर्डर भेज सकेंगे। यह फीचर दुकानदार को ऑर्डर इन्क्वायरी का ट्रैक रखने, ग्राहकों से आई रिक्वेस्ट को मैनेज करने और सेल क्लोज करने को सरल बनाने की सुविधा देगा। कंपनी ने बताया, "किसी दुकान से खरीदारी करते समय कार्ट काफी काम आते हैं, जहां आप एक साथ कई आइटम खरीदते हैं - जैसे कि रेस्त्रां या कपड़े की दुकान।"

कमाल की हैं ये 5 वॉट्सऐप ट्रिक, वॉयस मैसेज को कॉल की तरह सुन पाएंगे और फोटो सेंड करने पर क्वालिटी नहीं गिरेगी

फीचर की सुविधा मिलना शुरू
कार्ट फीचर की सुविधा आज से ही यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगी। "जब बिजनेस आम तौर पर एक स्थानीय रेस्त्रां या कपड़ों की दुकान की तरह एक से अधिक वस्तुओं को बेचते हैं, तो कार्ट काम आते हैं।"
कार्ट का उपयोग करना भी आसान है, यूजर को केवल उन प्रोडक्ट्स को खोजना होगा, जो वे खरीदना चाहते हैं और उसके बाद उन्हें 'add to cart' पर टैप करें। एक बार कार्ट कम्पलीट हो जाने के बाद, यूजर्स को इसे दुकानदार (बिजनेस) को मैसेज के रूप में भेजना होगा।

30 लाख भारतीय हर महीने बिजनेस कैटलॉग देखते हैं

  • कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि विश्व स्तर पर 175 मिलियन से अधिक लोग हैं जो हर दिन एक वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट का मैसेज भेजते हैं और भारत में 3 मिलियन से अधिक लोग हर महीने बिजनेस कैटलॉग देखते हैं।
  • वॉट्सऐप ने कहा कि हाल ही में हुए एक सर्वे के अनुसार, भारत में 76 प्रतिशत वयस्कों ने कहा कि "मेरी एक कंपनी से व्यापार करने / खरीदने की अधिक संभावना है जिसे मैं मैसेज के माध्यम से संपर्क कर सकता हूं जो मैं नहीं कर सकता।" चैट के माध्यम से अधिक से अधिक खरीदारी हो रही है, हम खरीदना और बेचना और भी आसान बनाना चाहते हैं।"

नए फीचर्स की जानकारी देने रोलआउट हुआ इन-ऐप नोटिफिकेशन, इससे नए अपडेट के बारे में पता चलेगा

कुछ दिन पहले वॉलपेपर में जोड़े नए एडिशन
वॉट्सऐप
ने इस साल कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनमें वॉलपेपर के कुछ नए एडिशन भी जोड़े गए हैं। प्लेटफॉर्म अब यूजर्स को किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट के लिए भी कस्टम वॉलपेपर सेट करने की अनुमति देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुनियाभर में 175 मिलियन से अधिक लोग हैं, हर दिन वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट का मैसेज भेजते हैं। (डेमो इमेज)

क्रिएटिव का स्टेज V2 साउंडबार लॉन्च, अभी 9999 रुपए में मिल रहा; ऑफर के बाद कीमत 17999 हो जाएगी December 08, 2020 at 11:52PM

सिंगापुर की कंपनी क्रिएटिव ने भारत में स्टेज V2 साउंडबार लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इसमें टीवी, कम्प्यूटर और गेमिंग के लिए शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने इसे क्रिएटिव स्टेज की सफलता के बाद लॉन्च किया है। ये घर के सभी हिस्से में और सराउंड साउंड देता है। इसके साथ दो कस्टम ट्यून ड्राइवर जैसे मिड-रेंड और टावर साइज सबवूफर के साथ फिट किया गया है।

क्रिएटिव स्टेज V2 साउंडबार की दिसंबर के तीसरे सप्ताह से बिक्री शुरू होगी। इसे दिसंबर महीने में 9,999 रुपए की स्पेशल कीमत के साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। स्पेशल ऑफर खत्म होने के बाद इसकी कीमत 17,999 रुपए हो जाएगी। यानी अभी इस पर 8,000 रुपए का फायदा मिल रहा है।

क्रिएटिव स्टेज V2 का स्पेसिफिकेशन

  • ये दो कस्टम-ट्यून्ड, मिड रेंज 2.25-इंच ड्राइवर और साइड फायरिंग सबवूफर के साथ आता है, जो 160 वॉट का पीक पावर देता है। यूजर को इसमें क्लियर डायलॉग ऑडियो का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ, इसमें सराउंड साउंड भी दिया है। साउंड ब्लास्टर टेक का दावा है कि इसमें वाइडर सराउंड साउंडस्टेज साउंड मिलता है।
  • क्रिएटिव स्टेज V2 की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 55Hz to 20,000Hz है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए TV ARC, ऑप्टिकल, ऑक्स, ब्लूटूथ v5.0 और USB के जरिए ऑडियो स्ट्रीमिंग मिलती है। ये सभी PS4 वैरिएंट को सपोर्ट करता है।
  • इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है, जिससे यूजर्स प्लेबैक कंट्रोल, स्विच इनपुट सोर्स, ट्रेबल और बास एडजेस्ट सेटिंग, टूगल सराउंड और क्लियर डायलॉग ऑन/ऑफ कर पाएंगे। साउंडबार के साथ वॉल माउंटेड भी आता है। इसका वजन 2 किलो और सबवूफर का बजन 3.3 किलो है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Creative Stage V2 Soundbar With Subwoofer Launched in India: All You Need to Know

मारुति सुजुकी, टाटा से लेकर रेनो और डैटसन तक, ये 5 कंपनियां दे रही हैं बंपर डिस्काउंट; देखें लिस्ट December 08, 2020 at 11:06PM

साल खत्म होने को है, ऐसे में कई कार कंपनियां ईयर-एंडर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। महिंद्रा-एंड-महिंद्रा अपनी 6 एसयूवी पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, रेनो और डस्टर भी अपनी कारों पर बड़ा डिस्काउंट दे रहे हैं। अगर आप इस महीने नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो नीचे दी गई अलग-अलग कंपनियों की ऑफर लिस्ट जरूर देख लें....

1. मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप के इन 15 मॉडल्स पर 60 हजार तक का डिस्काउंट

1. मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
मारुति सुजुकी
की सबसे सस्ती गाड़ी पर 15 हजार का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती हैचबैक पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

2. मारुति एस-प्रेसो
मारुति की 'माइक्रो-एसयूवी' पिछले साल बाजार में लॉन्च की गई थी और पहली बार कार खरीदने वाले के बीच इसने काफी लोकप्रियता हासिल की है। एस-प्रेसो पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कार पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है।

3. मारुति वैगनआर
वैगनआर के पेट्रोल मॉडल पर 8 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और सीएनजी वैरिएंट पर 13 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी पावरट्रेन पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

4. मारुति सेलेरियो, सेलेरियो एक्स और टूर H2
2021 की शुरुआत में मारुति सेलेरियो को एक जनरेशनल अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। वर्तमान-जनरेशन मॉडल पर कंपनी 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और चुनिंदा ग्राहकों के लिए 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है। हैचबैक पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह सभी डिस्काउंट सेलेरियो एक्स पर भी उपलब्ध है।
सेलेरियो का कमर्शियल वर्जन 'टूर H2' पर 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस पर सबसे ज्यादा 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

5. मारुति स्विफ्ट
भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक में से एक स्विफ्ट पर 19 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और चुनिंदा ग्राहकों को 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। हैचबैक पर 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

6. मारुति डिजायर और टूर S
मारुति डिजायर के फेसलिफ्ट मॉडल पर 9500 रुपए का कैश डिस्काउंट रुपए की नकद छूट के साथ उपलब्ध है। प्री-फेसलिफ्ट मॉडल प्री-फेसलिफ्ट मॉडल (उपलब्धता के आधार पर बचे हुए स्टॉक) पर कंपनी 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दोनों पर समान हैं जो क्रमश: 2हजार रु.0 रुपए और 6हजार रु. रुपए है।
टूर S पर जो पिछले-जनरेशन डिजायर पर आधारित है पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 25 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और चुनिंदा ग्राहकों को 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

7. मारुति ब्रेजा
मारुति ब्रेजा को इस साल की शुरुआत में नई स्टाइल और नए पेट्रोल पॉवरप्लांट के साथ अपडेट किया गया था। छोटी क्रॉसओवर एसयूवी पुराने (डीजल) मॉडल के समान लोकप्रियता हासिल करने में सफल रही है। कंपनी इस पर 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

8. मारुति ईको और टूर V
मारुति ईको और इसके कमर्शियल वर्जन टूर-वी पर 10 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। ईको पर 20 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट जबकि टूर-वी पर 15 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

9. मारुति अर्टिगा और टूर M
मारुति अर्टिगा इस समय भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एमपीवी है। इस पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है लेकिन 6 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके कमर्शियल वर्जन टूर-एम पर 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

2. टाटा मोटर्स के 8 मॉडल्स पर 70 हजार तक का डिस्काउंट

1. टाटा टियागो
साल के आखिरी महीने में, टाटा अपनी टॉप सेलिंग हैचबैक टियागो पर 28 हजार रुपए तक का लाभ दे रही है, जिसमें 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

2. टाटा टिगोर
वहीं, इसकी सिबलिंग टिगोर पर कंपनी 15 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी सब-फोर मीटर सेडान टिगोर प'र कुल 33 हजार रुपए का लाभ लिया जा सकता है।

3. टाटा हैरियर

  • डार्क एडिशन हैरियर रेंज में सबसे ऊपर बैठता है और हाल ही में, टाटा ने प्रीमियम एसयूवी के कैमो एडिशन को पेश किया है। हाल के महीनों में, हैरियर औसतन 2हजार से अधिक यूनिट की बिक्री दर्ज कर रहा है और आने वाले महीनों में भी गति को आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • हैरियर डार्क एडिशन पर कुल 45 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • डार्क एडिशन को छोड़कर हैरियर पर कुल 70 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट, 40 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

4. टाटा नेक्सन
डीजल से चलने वाली टाटा नेक्सन कॉम्पैक्ट एसयूवी पर कुल 20 हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है, जिसमें 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

5. टाटा अल्ट्रोज
अल्ट्रोज के पेट्रोल वर्जन पर 3500 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और डीजल वर्जन पर 10 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक नेक्सन के चुनिंदा वैरिएंट पर भी एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

3. महिंद्रा की इन 6 एसयूवी पर 3 लाख से ज्यादा की बचत

1. महिंद्रा बोलेरो

  • महिंद्रा बोलेरो एसयूवी भारत में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, खासकर ग्रामीण बाजार में। दिसंबर 2020 में, महिंद्रा डीलर बोलेरो पर कुल 20,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रहे हैं।
  • इसमें 6500 रुपए का कैश डिस्काउंट, 4 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10 हजार का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

2. महिंद्रा माराजो

  • महिंद्रा माराजो, ब्रांड की मिड साइड एमपीवी है। बाजार में माराजो का मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा और XL6 जैसी गाड़ियों से है। जबकि, कार एमजी हेक्टर प्लस और टोयोटा इनोवा जैसे प्रीमियम मॉडल को भी चुनौती दे रही है।
  • कंपनी इस पर 15 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार का कैश डिस्काउंट और 5 हजार का कॉम्पलीमेंट्री एक्सेसरीज पैकेज ऑफर कर रही है। यानी इस महीने कार पर कुल 26 हजार रुपए तक बचा सकते हैं।

3. महिंद्रा स्कॉर्पियो

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्चिंग के बाद से ही कंपनी की एक सक्सेसफुल एसयूवी में से एक है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इसके नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल बाजार में उतारेगी, हालांकि, महिंद्रा ने यह पुष्टि नहीं की है कि यह कब आएगा। वर्तमान में, महिंद्रा इस महीने केवल स्कॉर्पियो के S5 वैरिएंट पर छूट और लाभ दे रही है।
  • इस पर 20,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक एक्सेसरीज पैकेज है, जिसकी कीमत 10,000 रुपए है और यह इस पर कुल 60,000 रुपए तक बचा सकते हैं।

4. महिंद्रा XUV300

  • महिंद्रा XUV300 कंपनी की एक पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। महिंद्रा, एक्सयूवी 300 के सभी पेट्रोल मॉडल पर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।
  • लेकिन डीजल वैरिएंट, 10000 रुपए के कैश डिस्काउंट, 25000 रुपए के एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 6500 रुपए की एक्सेसरीज के साथ उपलब्ध है।

5. महिंद्रा XUV500

  • जल्द ही नई महिंद्रा XUV500 लॉन्च होने वाली है, टेस्टिंग के दौरान इसे कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। हालांकि, पुराना मॉडल अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है और मांग को बढ़ाने के लिए, XUV500 पर 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 13 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 9 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • हालांकि, ये सभी ऑफर W5 और W7 वैरिएंट के लिए हैं। अन्य सभी ट्रिम लेवल्स पर महिंद्रा 5 हजार रुपए का एडिशनल एक्सेसरीज पैकेज भी दे रही है।

6. महिंद्रा अल्टुरस G4

  • फ्लैगशिप एसयूवी के तौर पर महिंद्रा ने अल्टुरस G4 को बाजार में उतारा है, हालांकि, यह टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जितनी लोकप्रियता हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई। इसकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कंपनी अल्टुरस पर 2.2 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है।
  • इसके अलावा इस पर 50 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस, 16 हजार रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपए का एक्सेसरीज पैकेज भी दिया जा रहा है।

5. डैटसन की कारों पर 70 हजार तक का फायदा

1. डैटसन गो
डैटसन गो पर 51000 रुपए तक का लाभ लिया जा सकता है। इसमें 11000 रुपए का ईयर एंड बोनस, 20000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

2. डैटसन गो प्लस
डैटसन गो प्लस पर 11000 रुपए का ईयर एंड बोनस, 15000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलाकर कुल 46000 रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है।

3. डैटसन रेडी गो
डैटसन रेडी गो पर 45000 रुपए तक के फायदे हैं, जिनमें 11000 रुपए का ईयर एंड बोनस, 9000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 20000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए का कॉरपोरेट ऑफर शामिल है।

5. रेनो की कारों पर 70 हजार तक का डिस्काउंट

1. रेनो ट्राइबर

  • ट्राइबर पर पूरे भारत में 50000 रुपए तक के फायदे लिए जा सकते हैं। इन फायदों में ट्राइबर के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 10000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 20000 रुपए के कैश डिस्काउंट शामिल हैं। 20000 रुपए का कैश ​डिस्काउंट ट्राइबर के AMT वैरिएंट्स पर है, जबकि RXL/RXT/RXZ MT वैरिएंट्स पर 10000 रुपए का कैश डिस्काउंट है।
  • नोट- लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनो मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनो ट्राइबर लेने पर एक्सचेंज बोनस मिलेगा या मौजूदा रेनो ग्राहक द्वारा एक और रेनो कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट रहेगा।
  • ट्राइबर के RXE वैरिएंट्स पर केवल 10000 रुपए का लॉयल्टी बोनस लागू होगा। इसके अलावा ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपए का स्पेशल रूरल ऑफर है।
  • रेनो द्वारा अप्रूव कॉर्पोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस उपलब्ध है। कॉर्पोरेट ऑफर या रूरल ऑफर में से किसी एक का फायदा ही लिया जा सकता है। ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपए से शुरू है।

2. रेनो क्विड

  • रेनो क्विड की एक्स शोरूम कीमत 3 लाख रुपए से शुरू है। इस कार की खरीद पर 45000 रुपए तक का फायदा मिल रहा हैं। बेनिफिट्स में क्विड के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 20000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है। 20000 रुपए का कैश डिस्काउंट क्विड के केवल RXL AMT वैरिएंट्स पर लागू होगा, बाकी वैरिएंट के लिए यह 15000 रुपए रहेगा।
  • नोट- लॉयल्टी बेनिफिट्स में या तो पुराने रेनो मॉडल के एक्सचेंज में नई रेनो क्विड लेने पर एक्सचेंज बोनस मिलेगा या मौजूदा रेनो ग्राहक द्वारा एक और रेनो कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा।
  • क्विड के STD और RXE 0.8L वैरिएंट पर केवल 10000 रुपए का लॉयल्टी बोनस ही लागू है। ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 5000 रुपए का स्पेशल रूरल ऑफर है। रेनो द्वारा अप्रूव कॉर्पोरेट्स व पीएसयू के लिए 9000 रुपए तक का कॉर्पोरेट बोनस लागू है। कॉर्पोरेट बोनस या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है।

3. रेनो डस्टर

  • रेनो डस्टर के 1.5 लीटर ट्रिम्स पर पूरे भारत में 50000 रुपए तक का फायदा मिलेगा। फायदों में 30000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (केवल RXS और RXZ वैरिएंट पर) और 20000 रुपए का लॉयल्टी बोनस शामिल है। डस्टर RXE वैरिएंट पर केवल 20000 रुपए का लॉयल्टी बोनस ही मिलेगा।
  • वहीं, डस्टर के 1.3 लीटर टर्बो ट्रिम्स पर 70000 रुपए तक का फायदा मिल रहा हैं। इसके अलावा 3 साल/50000 किमी का ईजी केयर पैकेज मिल रहा है। फायदों में 30000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (केवल RXS व RXZ वैरिएंट पर), 20000 रुपए के लॉयल्टी बोनस और 20000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट (RXS CVT & MT वैरिएंट पर केवल) शामिल हैं।
  • नोट- 20000 रुपए के लॉयल्टी बोनस में या तो पुराने रेनो मॉडल को एक्सचेंज कर नई रेनो डस्टर लेने पर एक्सचेंज बोनस या रेनो ग्राहक द्वारा एक और रेनो कार खरीदने पर कैश डिस्काउंट शामिल रहेगा।
  • ग्रामीण ग्राहकों जैसे सरपंच, किसान, ग्राम पंचायत के सदस्यों के लिए 15000 रुपए का स्पेशल रूरल ऑफर है। रेनो द्वारा अप्रूव कॉर्पोरेट्स व पीएसयू के लिए 30000 रुपए तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा लिया जा सकता है। रेनो डस्टर की एक्स शोरूम कीमत 8.59 लाख रुपए से शुरू हो रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Maruti Suzuki, Tata to Renault and Datsun, These 5 Companies Offering Big Discounts; See list

सिंगल चार्ज पर 20 घंटे चलेगा, सिर के हिसाब सो हो जाएगा एडजेस्ट; कीमत 59900 रुपए December 08, 2020 at 10:08PM

एपल ने अपने एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। पहले इसका नाम एपलपॉड्स स्टूडियो होने की रूमर्स थीं। एपल के इस नए वायरलेस हेडफोन में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। भारतीय बाजार में ये हेडफोन सोनी, बोस और सेनहाइजर जैसे दमदार और प्रीमियम हेडफोन को टक्कर देगा।

भारत में एयरपॉड्स मैक्स की कीमत 59,900 रुपए होगी। वहीं, इसकी सेलिंग 15 दिसंबर से ऑनलाइन और एपल स्टोर से शुरू होगी। अमेरिका में इसका प्री-ऑर्डर 8 दिसंबर से शुरू हो चुका है। भारतीय यूजर्स इस हेडफोन को सोशल मीडिया पर आईफोन एक्स से भी महंगा बता रहे हैं।

एयरपॉड्स मैक्स हेडफोन का स्पेसिफिकेशन

  • ओवर-ईयर हेडफोन एयरपॉड्स मैक्स में एडेप्टिव इक्वालाइजर के साथ एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया है। प्रीमियम वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए एपल ने अपने H1 चिप का सपोर्ट दिया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 20 घंटे का बैकअप देती है।
  • हेडफोन में स्टेनलेस स्टील हेडबैंड दिया गया है, यानी सिर के साइज और आकार के हिसाब से स्टील हेडबैंड एडजस्ट कर सकते हैं। ये स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर के 5 कलर वैरिएंट्स में मिलेगा।
  • एपल ने इस हेडफोन में डिजिटल क्राउन दिया गया है, जो एपल वॉच डिजाइन से प्रेरित है। बेहतर वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ ऑडियो प्ले या पॉज, ट्रैक करने, कॉल का जवाब देने या बंद कर सकते हैं। यानी यूजर हेडफोन से कॉलिंग को कंट्रोल कर पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple AirPods Max Over-Ear Headphones Launched in India, Shipping Starts December 15

सिंगल चार्ज पर 20 घंटे चलेगा, सिर के हिसाब सो हो जाएगा एडजेस्ट; कीमत 59900 रुपए December 08, 2020 at 10:08PM

एपल ने अपने एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। पहले इसका नाम एपलपॉड्स स्टूडियो होने की रूमर्स थीं। एपल के इस नए वायरलेस हेडफोन में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया गया है। भारतीय बाजार में ये हेडफोन सोनी, बोस और सेनहाइजर जैसे दमदार और प्रीमियम हेडफोन को टक्कर देगा।

भारत में एयरपॉड्स मैक्स की कीमत 59,900 रुपए होगी। वहीं, इसकी सेलिंग 15 दिसंबर से ऑनलाइन और एपल स्टोर से शुरू होगी। अमेरिका में इसका प्री-ऑर्डर 8 दिसंबर से शुरू हो चुका है। भारतीय यूजर्स इस हेडफोन को सोशल मीडिया पर आईफोन एक्स से भी महंगा बता रहे हैं।

एयरपॉड्स मैक्स हेडफोन का स्पेसिफिकेशन

  • ओवर-ईयर हेडफोन एयरपॉड्स मैक्स में एडेप्टिव इक्वालाइजर के साथ एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर दिया है। प्रीमियम वायरलेस ब्लूटूथ 5.0 ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए एपल ने अपने H1 चिप का सपोर्ट दिया है। कंपनी के मुताबिक, इसमें स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी 20 घंटे का बैकअप देती है।
  • हेडफोन में स्टेनलेस स्टील हेडबैंड दिया गया है, यानी सिर के साइज और आकार के हिसाब से स्टील हेडबैंड एडजस्ट कर सकते हैं। ये स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक कलर के 5 कलर वैरिएंट्स में मिलेगा।
  • एपल ने इस हेडफोन में डिजिटल क्राउन दिया गया है, जो एपल वॉच डिजाइन से प्रेरित है। बेहतर वॉल्यूम कंट्रोल के साथ-साथ ऑडियो प्ले या पॉज, ट्रैक करने, कॉल का जवाब देने या बंद कर सकते हैं। यानी यूजर हेडफोन से कॉलिंग को कंट्रोल कर पाएंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Apple AirPods Max Over-Ear Headphones Launched in India, Shipping Starts December 15

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 85% हिस्से पर काबिज हैं ये पांच कंपनियां, जानें क्यों है इनका दबदबा December 08, 2020 at 08:55PM

भारत के टॉप-5 कार निर्माताओं ने पैसेंजर व्हीकल (पीवी) बाजार पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इन पांचों की बाजार हिस्सेदारी 85% है, जबकि अन्य 22 ब्रांड सिर्फ बाकी बचे 15% हिस्से में ही खेल रहे हैं।

दुनिया के नामी ग्लोबल ब्रांड्स जैसे रेनो, फोर्ड, होंडा, टोयोटा और फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में उपस्थित है, बावजूद इसके पीसी सेगमेंट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, किआ मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे ब्रांड्स का दबदबा है।

नवंबर'20 में टॉप-5 कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 4.5% बढ़ी
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि टॉप-5 कंपनियों ने इस साल नवंबर तक अपने शेयर में 4.5% की बढ़ोतरी की, जो कि पिछले साल नवंबर में 81.56% थी। एक बड़े बाजार के लिए (भारत दुनिया में चौथा सबसे बड़ा मोटर वाहन बाजार है) बाजार हिस्सेदारी में फ्रेगमेंटेशन की कमी आश्चर्य करने वाली है।

अन्य देशों में इतनी है टॉप-5 कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी

  • उदाहरण के लिए, चीन में, जो दुनिया का सबसे बड़ा मोटर वाहन बाजार है, टॉप-5 कार निर्माता बाजार का केवल 40% नियंत्रित करते हैं और अमेरिका में, उनका हिस्सा 68% है। जर्मनी के लिए, जो पिछले साल भारत से आगे निकल गया था, टॉप-5 कार निर्माता कंपनियों ने 50% हिस्सेदारी की कमान संभाली थी।
  • जापान लिस्ट में अपवाद बना हुआ है, जहां टॉप-5 कंपनियां लगभग 81% बाजार हिस्सेदारी को नियंत्रित करती हैं। जिनमें सभी जापानी ब्रांड हैं। कई देशों का प्रभावशाली ब्रांड टोयोटा की भारत में हिस्सेदारी सिर्फ 3% है।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर का प्रॉफिट पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा, वित्त वर्ष 2020 में शुद्ध लाभ 30% गिरा

देखे-परखे ब्रांड पर ही जाना पसंद करते हैं ग्राहक- एनालिस्ट

  • नए लॉन्च और ब्रांड लॉयल्टी ने भारत के टॉप-5 कार निर्माता कंपनियों को अपने बाजार में सुधार करने में मदद की। हालांकि, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के पास साल के दौरान कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं हुआ है, फिर भी कंपनी अपने रिटेल शेयर में सुधार करने में सफल रही। मुंबई के एक सीनियर एनालिस्ट ने कहा कि लोग गाड़ी खरीदते समय देखे-परखे ब्रांड के साथ जाना ज्यादा पसंद करते हैं।
  • मारुति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल नवंबर में दर्ज 45% से नवंबर में अपनी बाजार हिस्सेदारी 50% से अधिक बढ़ा ली। “मारुति के कम लागत वाले मॉडल, मजबूत ब्रांड रिकॉल और व्यापक नेटवर्क ने पिछले कुछ महीनों के दौरान बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की।

बोलेरो से लेकर अल्टुरस G4 तक, महिंद्रा की इन 6 एसयूवी पर होगी 3 लाख तक की बचत, देखें लिस्ट

बाजार हिस्सेदारी में किसे कितनी बढ़त

ब्रांड नवंबर'20

मार्केट शेयर(%)

नवंबर'20

नवंबर'19

मार्केट शेयर(%)

नवंबर'19

1. मारुति सुजुकी 1,43,554 49.33% 1,35,272 48.42%
2. हुंडई 47,162 16.21% 49,565 17.74%
3. टाटा 21,835 7.50% 13,514 4.84%
4. किआ 18,262 6.28% 10,572 3.78%
5. महिंद्रा एंड महिंद्रा 15,951 5.48% 18,945 6.78%
  • मारुति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल नवंबर में दर्ज 45% से नवंबर में अपनी बाजार हिस्सेदारी 50% से अधिक बढ़ा ली। "मारुति के कम लागत वाले मॉडल, मजबूत ब्रांड रिकॉल और व्यापक नेटवर्क ने पिछले कुछ महीनों के दौरान बाजार में हिस्सेदारी हासिल करने में मदद की।"
  • हुंडई ने नवंबर 2019 में देखी गई 17.74% की रिटेल बिक्री में नवंबर 2020 में मामूली गिरावट के साथ 16.21% रिटेल बिक्री दर्ज की।
  • टाटा मोटर्स ने रिटेल बाजार में हिस्सेदारी में नवंबर में 4.84% से 7.5% की वृद्धि के साथ दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की, जबकि किआ मोटर्स ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसने 3.78% से 6.28% की हिस्सेदारी में सुधार।
  • टाटा मोटर्स के प्री-लॉकडाउन लॉन्च अल्ट्रोज और एसयूवी नेक्सन ने हिस्सेदारी को बेहतर बनाने में मदद की। किआ मोटर्स के रूप में, कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट, जो अपने सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाला बन गया है, ने इसे बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद की।
  • टाटा मोटर्स ने कुछ महीने पहले तीसरे स्थान पर कब्जा किया था - किआ मार्च में तीसरे नंबर पर पहुंच गया था, लेकिन वर्तमान में चौथे स्थान पर है।
  • भारत की पांचवीं सबसे बड़ी पीवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा को नवंबर में अपने समान समूह में सबसे खराब गिरावट का सामना करना पड़ा। महीने के दौरान 6.78% बाजार हिस्सेदारी से फिसल कर यह आंकड़ा 5.48% पर जा पहुंचा था।
  • महिंद्रा-एंड-महिंद्रा की गिरावट थार एसयूवी के आने के पहले आई। थार के लॉन्च होने के एक महीने के भीतर महिंद्रा-एंड-महिंद्रा का दावा है कि थार को 20,000 बुकिंग मिलीं। हालांकि, कंपनी थार के प्रोडक्शन में वृद्धि नहीं कर पाई है, जिससे छह महीने से अधिक की वेटिंग पीरियड हो गया।

खुद के वाहन को प्राथमिकता और वाहनों में बढ़ती कनेक्टिविटी समेत इन 10 ट्रेंड से प्रभावित हुई है भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Know Why India’s top 5 Carmakers Control 85% of the passenger vehicle market

स्वच्छ हवा की गारंटी! ये 5 एयर प्यूरिफायर हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन, बोल कर भी कर सकेंगे कंट्रोल December 08, 2020 at 05:00PM

कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ ही भारत के कई शहरों का प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ जाता है। अगर आप भी ऐसे शहर में रह रहे हैं जहां की हवा काफी ज्यादा प्रदूषित है तो आपको जल्द से जल्द एक अच्छा एयर प्यूरिफायर खरीद लाने की जरूरत है।


एक अच्छी क्वालिटी का एयर प्यूरिफायर न सिर्फ आप और आपके पूरे परिवार को स्वच्छ हवा देगा बल्कि वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से भी बचाए। हाई एफिशिएंसी पर्टिकुलेट एयर (HEPA) क्षमता वाले एयर प्यूरिफायर 99.97 प्रतिशत कणों को हवा से हटाता है, जिनका साइज न्यूनतम 0.3 माइक्रोन होता है, इस तरह आपका कई रोगाणुओं से भी बच जाते हैं।

बाजार में बहुत एयर प्यूरिफायर के कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं, ऐसे में यह तय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन सा प्रोडक्ट आपके घर के लिए ठीक रहेगा। आपकी सहूलियत के लिए हमने पांच एयर प्यूरिफायर्स की लिस्ट तैयार की है, जो बाजार में उपलब्ध हैं। नीचे देखें लिस्ट...

1. हनीवैल HAC25M1201W एयर प्यूरिफायर
कीमत: 12,990 रुपए

  • इस प्रोडक्ट में 3-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम है जो प्री-फिल्टर, HEPA फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर से लैस है, जिससे 0.3 माइक्रोन तक के साइज के प्रदूषकों को निकाला जा सकता है। इसका CADR 250 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है और यह 3 कलर वाले एलईडी के साथ आता है, जो इंडोर हवा की क्वालिटी का संकेत देता है।
  • यह एयर प्यूरिफायर पूरी तरह ओजोन फ्री एयर प्यूरिफायर है और इसकी फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी किसी भी तरह की नुकसानदेह गैस उत्सर्जित नहीं करती।

इन चार महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा है 57% तक का डिस्काउंट, आधी से भी कम कीमत में बिक रहा है LG G8X डुअल स्क्रीन

2. शाओमी एमआई एयर प्यूरिफायर 3
कीमत: 12,999 रुपए

  • एमआई एयर प्यूरिफायर में एक ट्रू HEPA फिल्टर के साथ 3 स्तर का फिल्ट्रेशन प्रोसेस है और यह 360 डिग्री फिल्ट्रेशन देता है जो 0.3 माइक्रोन साइज तक के कणों समेत 99.97 प्रतिशत प्रदूषकों को निकाल देता है। शाओमी का यह एयर प्यूरिफायर तेज प्यूरिफिकेशन के लिए 360 डिग्री एयर इंटेक सिस्टम के साथ आता है।
  • इसका CADR (क्लीन एयर डिलीवरी रेट) 380 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा है और यह टच कंट्रोल के साथ अल्ट्रा क्लीयर ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आता है। इसे शाओमी होम ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है और यह गूगल असिस्टेंट एवं अमेजन एलेक्सा को भी सपोर्ट करता है।

3. फिलिप्स हाई एफिशिएंसी एयर प्यूरिफायर एसी2887
कीमत: 22,995 रुपए

  • फिलिप्स का हाई एफिशिएंसी एयर प्यूरिफायर एसी2887 दो स्टेज वाली फिल्ट्रेशन प्रोसेस पेश करता है, जिसमें विटाशील्ड आईपीएस और साथ में ट्रू HEPA फिल्टर एवं एक्टिवेटेड कार्बन
  • फिल्टर है।
  • यह प्यूरिफायर 333 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा के क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) के साथ आता है और हवा में मौजूद 99.97 प्रतिशत वायु प्रदूषकों को हटाता है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक स्लीप मोड भी है, जिसकी मदद से शोर कम करने के लिए इसके पंखों की गति को कम किया जा सकता है। घटाया जा सकता है।

स्टाइलिश लुक चाहिए हो या दमदार प्रोसेसर-कैमरा, ये पांच फोन हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन; कीमत 30 हजार से कम

4. डायसन प्योर कूल लिंक टावर एयर प्यूरिफायर
कीमत: 43,900 रुपए

  • इस मॉडल में 360 डिग्री ग्लास HEPA फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर इस्तेमाल किया गया है, जो 99.95 प्रतिशत एलर्जिक और प्रदूषित पदार्थों को हवा से बाहर कर, यूजर तक शुद्ध हवा पहुंचाते हैं।
  • यह 0.1 माइक्रोन तक के छोटे से छोटे कणों को हवा से निकाल देता है। इसका प्रीमियम डिजाइन ज्यादा से ज्यादा एरिया में शुद्ध हवा फैलाने में मददगार साबित होता है। अपने शक्तिशाली एयर-प्यूरिफिकेशन सिस्टम के साथ यह रेंज 500 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा तक के CADR (क्लीन एयर डिलीवरी रेट) देता है। यह प्रोडक्ट कंपनी की एयर मल्टीप्लायर टेक्नोलॉजी से युक्त है।

5. हैवल्स फ्रेशिया एयर-प्यूरिफायर रेंज
कीमत: 15,295 से 47,495 रुपए तक

  • हैवल्स की फ्रेशिया रेंज स्मार्ट-एयर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसमें 9-स्टेज फिल्ट्रेशन सिस्टम लगा हुआ है जो आपके घर के लिए ताज़ा और स्वास्थ्य हवा मुहैया कराता है। इस प्रोडक्ट में स्टैंडर्ड प्री-फिल्टर, एंटी-बैक्टीरियल, आयन प्रोड्यूसर, कोल्ड केटेलिस्ट और हैपा (HEPA) फिल्टर लगे हैं।
  • इसके अलावा इसमें ह्यूमिडिफायर, एक्टिवेटेड कार्बन, स्टरलाइजिंग यूवी लाइट और एंटी बैक्टीरियल बॉल्स भी हैं जो हवा से विषैले पदार्थों को हटाता है और जरूरी चीजों से युक्त मुहैया कराता है। ये फिल्टर यह सुनिश्चित करते हैं कि हवा में मौजूद धूल के कणों के साथ-साथ रोगाणु भी साफ हो जाएं। यह कमरे के तापमान को भी एडजस्ट करता है और त्वचा को सूखेपन से बचाता है तथा फॉर्मलडिहाइड से नुकसानदेह रसायनों से कमरे की हवा को बचाता है। इसमें अन्य फीचर भी हैं जैसे डस्ट सेंसर, फ्रंट कवर ओपन प्रोटेक्शन, एलईडी एयर प्योरिटी इंडिकेटर और आयोनाइजर।

लेमिनेशन मशीन 5 मिनट में बदल देती है फोन का लुक, एंड्रॉयड फोन भी आईफोन जैसा दिखेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
5 Best Air Purifiers| Clean Air Guaranteed! These 5 Air Purifiers Can Be The Best Option For You, You Can Also Control By Voice
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...