Wednesday, September 23, 2020

नया स्कूटर खरीदना का है प्लान, तो पहले पढ़िए पिछले महीने किस स्कूटर को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया September 22, 2020 at 09:44PM

पोस्ट लॉकडाउन पीरियड में ऑटो कंपनियां तेजी से रिकवरी कर रही है। फेस्टिव सीजन भी नजदीक है, ऐसे में अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां नए-नए ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। कुछ लोग वर्क फ्रॉम होम करने की बजाए अब ऑफिस में वापसी कर रहे हैं, लेकिन महामारी से बचने के लिए लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करने की बजाए खुद का वाहन इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं। अगर आप भी नए स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार यह जरूर जान लेना चाहिए कि पिछले महीने कौन सा स्कूटर बिक्री के मामले में नंबर वन रहा और किसकी डिमांड में वृद्धि देखने को मिली है। यहां हमने ऐसे ही 10 स्कूटर की लिस्ट तैयार की है।

अगस्त 2020 में, देश के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से छह की सेल्स में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है। यह कंपनियों के लिए काफी अच्छे संकेत है, जिससे पता चलता है कि हाल के महीनों में टू-व्हीलर इंडस्ट्री लगातार प्रगति कर रही है।

1. होंडा एक्टिवा: रिकवरी के बावजूद, भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, होंडा एक्टिवा की बिक्री में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले महीने इसके 1.93 लाख यूनिट बिके। हालांकि, पिछले साल इसी अवधि में इसके कुल 2.34 लाख से ज्यादा यूनिट बिके थे।

होंडा एक्टिवा

2. टीवीएस जुपिटर: जुपिटर इस बार भी सेल्स के मामले में लगातार दूसरे स्थान पर रहा। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले महीने इसके 52,378 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसे अवधि में इसके 57,849 यूनिट बिके थे।

टीवीएस जुपिटर

3. होंडा डियो: डियो की सेल्स में सालाना आधार पर 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने इसके 42,957 यूनिट बिके, जिसके साथ ये तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रही। इसके लेटेस्ट एडवरटिजमेंट कैंपेन ने भी युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया। पिछले साल इसी अवधि में डियो के 37,726 यूनिट बिके थे।

होंडा डियो

4. सुजुकी एक्सेस 125: सुजुकी एक्सेस की बिक्री में सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल इसी अवधि में जहां इसके 48,646 यूनिट बिके थे वहीं पिछले महीने इसके सिर्फ 41,484 यूनिट ही बिक पाए।

सुजुकी एक्सेस 125

5. टीवीएस एनटॉर्क 125: एनटॉर्क की बिक्री में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल इस अवधि के दौरान जहां एनटॉर्क के 25,578 यूनिट बिके थे वहीं पिछले महीने इसके सिर्फ 19,918 यूनिट ही बिक पाए।

टीवीएस एनटॉर्क 125

6. हीरो प्लेजर: अगस्त 2020 में 16,935 यूनिट की बिक्री के साथ हीरो प्लेजर ने लिस्ट में छठे स्थान पर अपनी जगह बनाई। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 4 फीसदी की बढ़त दर्ज की जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान प्लेजर के 16,308 यूनिट ही बिके पाए थे। इसी के साथ यह हीरो की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर भी रही।

हीरो प्लेजर

7. यामाहा फसिनो: फसिनो निश्चित रूप से जापान की दोपहिया वाहन निर्माता के लिए बिक्री हासिल करने में प्रभावशाली रहा है। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने इसके कुल 15,668 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इसके कुल 14,652 यूनिट बिके थे।

यामाहा फसिनो

8. यामाहा रे: बिक्री के मामले में यामाहा रे ने भी निराश नहीं किया। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। अगस्त 2020 में इसके कुल 15,620 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यामाहा रे के सिर्फ 9,924 यूनिट ही बिक पाए थे।

यामाहा रे

9. हीरो डेस्टिनी: हीरो डेस्टिनी 125 सीसी ने भी बिक्री के मामले में सालाना आधार पर 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। अगस्त 2020 में इसके कुल 13,609 यूनिट बिके जबकि पिछले साल इसी अवधि में स्कूटर के कुल 9,735 यूनिट बिके थे।

हीरो डेस्टिनी

10. होंडा ग्राजिया: ग्राजिया सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 71 फीसदी वृद्धि दर्ज कराने वाली स्कूटर रही। अगस्त 2020 में 12588 यूनिट्स की बिक्री के साथ इसने लिस्ट में दसवें स्थान पर अपनी जगह बनाई। पिछले साल इसी अवधि के दौरान ग्राजिया के सिर्फ 7356 यूनिट्स ही बिके थे।

होंडा ग्राजिया

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. एथर 450X इलेक्ट्रिक का कलेक्टर एडिशन 3 दिन बाद लॉन्च होगा, सिंगल चार्ज पर 85Km तक चलेगा; गूगल मैप जैसे कई हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे

2. लेह-लद्दाख के पथरीले रास्ते से लेकर हिमाचल की ऊंची चढ़ाई तक, इन 5 अपकमिंग क्रजूर बाइक से कर पाएंगे कैसा भी सफर; देखें आपके लिए कौन सी बेहतर

3. किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू की मुश्किलें बढ़ेंगी! क्योंकि अगले 12 महीने में लॉन्च होंगी ये पांच नई सब-कॉम्पैक्ट-एसयूवी, कीमत 10 लाख से कम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अगस्त 2020 में, देश के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से छह की सेल्स में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...