Thursday, August 20, 2020

गूगल मीट ऐप की मदद से टीवी पर कर पाएंगे वीडियो चैटिंग, कंपनी ने क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया August 19, 2020 at 11:08PM

एक तरफ जहां दुनियाभर में गूगल के कई एप्लिकेशन में प्रॉब्लम आ रही है, तो दूसरी तरफ कंपनी ने गूगल मीट में क्रोमकास्ट का सपोर्ट दे दिया है। यानी अब इस ऐप की मदद से यूजर्स टीवी पर वीडियो चैटिंग को स्ट्रीम कर पाएंगे।

क्रोमकास्ट सपोर्ट के साथ यूजर्स मीटिंग, वीडियो कॉल चैटिंग, ऑनलाइन लैक्चर और क्लासेस अपने घर की टीवी पर अटैंड कर पाएंगे। बड़ी स्क्रीन होने की वजह से वीडियो चैटिंग का एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। मार्केट में मौजूद स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट का फीचर बिल्ट-इन आता है। आपके टीवी में क्रोमकास्ट नहीं दिया तब ये फीचर काम नहीं करेगा। स्मार्टफोन में गूगल क्रोमकास्ट नहीं होने पर उसका ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं।

स्मार्टफोन का सपोर्ट होगा जरूरी
क्रोमकास्ट की मदद से आपके स्मार्टफोन का आउटपुट टीवी पर नजर आएगा, लेकिन कैमरा और माइक्रोफोन के लिए आपको स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल करना होगा। गूगल ने जून के आखिर में गूगल मीट और गूगल डुओ पर ग्रुप कॉल सर्विस शुरू की थी।

गूगल मीट का क्रोमकास्ट पर इस्तेमाल

  • सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में या गूगल कैलेंडर ऐप में गूगल कैलेंडर को ओपन करें
  • अब यहां प्लस आइकॉन पर क्लिक करके मोर ऑप्शन को सिलेक्ट करें
  • यहां इवेंट क्रिएट करके उससे जुड़ी इन्फॉर्मेशन की जानकारी देनी होगी
  • मीटिंग का डेट और टाइम भी यहां पर दिया जाएगा, जो यूजर्स को नोटिफाई करेगा
  • अब आप जिन लोगों के साथ वीडियो चैट करना चाहते हैं उनके जोड़ लें
  • आप एक बार में 250 लोगों को वीडियो चैटिंग के लिए जोड़ सकते हैं
  • अब मीट ऐप या गूगल कैलेंडर पर मीटिंग ओपन करें और फिर 'Cast this meeting' को चुनें
  • Cast टैब में उस कास्ट अनेबल डिवाइस का सिलेक्शन करें, जिसका इस्तेमाल आप करना चाहते हैं
  • मीटिंग के दौरान कास्टिंग में स्विच करने के लिए नीचे आ रहे 3 डॉट्स मैन्यू पर टैप करें और Cast this meeting का सिलेक्शन करें।

गूगल मीट का क्रोमकास्ट पर इस्तेमाल करने से पहले आपके इस्तेमाल में आने वाले सभी ऐप्स को अपडेट करना होगा। यदि ऐप्स अपडेट नहीं होंगे तब इस फीचर नहीं मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्केट में मौजूद स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट का फीचर बिल्ट-इन आता है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...