Monday, May 25, 2020

इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर gps:ie लॉन्च, कीमत 64990 रुपए; कीलेस इग्निशन और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस May 24, 2020 at 11:50PM

स्टार्टअप कंपनी BattRE ने भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर gps:ie लॉन्च कर किया है। इसकी कीमत 64990 रुपए है। कंपनी ने इसे कैलीफोर्निया बेस्ड एरिस कम्युनिकेशन के साथ मिलकर डेवलप किया है। बाजार में इसे अफॉर्डेबल इंटरनेट कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर उतारा गया है। इसमें सिम कार्ड सपोर्ट मिलता है। जिसकी बदौलत स्कूटर के स्मार्ट फंक्शनंस को ऑफिशियल ऐप के जरिए स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इसकी मैक्सिमम रेज 65 किलोमीटर है।

इसे अमेजन से भी खरीदा जा सकेगा

  • BattRE gps:ie स्कूटर यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन से भी खरीदा जा सकेगा।

कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है

  • इसमें जीपीएस ट्रैकिंग, रिमोट इमोबिलाइजेशन, ड्राइवर बिहेवियर रिपोर्ट, ट्रिप रिपोर्ट, जियोफेंस, डिवाइस मैनेजमेंट और सिक्योर पार्क जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • स्कूटर में एक अलर्ट फीचर है जो राइड अलर्ट, क्रैश अलर्ट और तेज अलर्ट के साथ-साथ डिवाइस स्टेटस के बारे में राइडर को सूचित करता है।
  • 60 किग्रा वजनी इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों में ईबीएस के साथ 220 एमएम डिस्क दिए गए हैं।
  • सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में एडजस्टेबल कॉइवओवर मिलते हैं।
  • स्कूटर में एलईडी हेडलैंप, रिवर्स मोड, यूएसबी चार्जर, कीलेस इग्निशन और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं।

मैक्सिमम रेंज 65 किमोमीटर

  • स्कूटर 48V 24Ah लिथियम फेरो फास्फेट बैटरी के साथ आता है जो BLDC हब मोटर को पावर देता है और इसकी मैक्सिमम रेंज 65 किमी है। फुल चार्ज होने में इसे लगभग ढाई घंटे का समय लगता है। स्कूटर दो रंगों- रेड और ब्लू में उपलब्ध है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्कूटर यूपी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 50 से अधिक डीलरशिप पर उपलब्ध होगा

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...