Sunday, January 5, 2020

सीईएस ने दुनिया को दिए 3D टेलीविजन और 3D प्रिंटर जैसे ये 23 इनोवेटिव प्रोडक्ट January 04, 2020 at 04:40PM

गैजेट डेस्क.दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स शो इस साल 7 जनवरी से शुरू होगा। इस साल शो का 53वां एडिशन है। 1967 में सिर्फ 250 एग्जिबीटर्स और 17 हजार विजिटर्स के साथ शुरू हुए सीईएस के 52 सालों के इतिहास में अबतक 7 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च हो चुके हैं। शो में वीसीआर, टीवी, कैमरे, डिजिटल सैटेलाइट टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट रेडियो जैसे कई इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च हुए, जिन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी।

इस बार शो में करीब 4500 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी। 3D प्रिटिंग, रोबोटिक्स, फिटनेस, गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और 5G कनेक्टिविटी समेत कुल 36 कैटेगरी में कंपनियां अपने इनोवेटिल प्रोडक्ट पेश करेंगी। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार इस साल 20 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 23 best innovation in worlds biggest Consumer Electronics Show

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...