Sunday, November 1, 2020

टाटा ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79% की वृद्धि दर्ज की, सबसे ज्यादा कारें मारुति ने बेचीं November 01, 2020 at 01:01AM

भारतीय मोटर वाहन उद्योग पिछले तीन चरण में एक रिकवरी चरण पर है क्योंकि निश्चित रूप से वॉल्यूम की बिक्री में लगातार सुधार हो रहा है। अक्टूबर 2020 में, कार ब्रांडों ने एक दूसरे पर लाभ प्राप्त करने के लिए डिस्काउंट, स्पेशल एडिशंस और आकर्षक ट्रिम लेवल पेश किए, ताकि फेस्टिव सीजन में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। रविवार को टाटा-हुंडई मारुति समेत कई ऑटो निर्माताओं ने अक्टूबर के सेल्स आंकड़े जारी किए।

मारुति ने बताया कि घरेलू बाजार में कंपनी ने कुल 1,82,448 वाहन बेचे, यानी कंपनी ने सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़त हासिल की। टाटा मोटर्स ने सालाना आधार पर बिक्री में 79 फीसदी जबकि हुंडई ने 13 फीसदी की बढ़त दर्ज की। फॉक्सवैगन, निसान और रेनो में सालाना आधार पर 38 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की है।

1. मारुति सुजुकी ने बेचे कुल 182448 वाहन

  • मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने आज अक्टूबर 2020 के लिए घरेलू बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल 1,82,448 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है। जिसमें 1,66,825 यूनिट्स घरेलू बिक्री और अन्य ओईएम (टोयोटा ग्लैंज़ा और अर्बन क्रूजर) के लिए 6,037 यूनिट्स शामिल हैं।
  • इसके अलावा, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अक्टूबर 2020 में 9,586 यूनिट्स का निर्यात किया। ऑल्टो और एस-प्रेसो ने मिनी सेगमेंट में 28,462 यूनिट्स की बिक्री की, वैगन आर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस की कॉम्पैक्ट रेंज में 26.6 फीसदी की ग्रोथ के साथ 95,067 यूनिट्स की बिक्री रही।
  • पिछले महीने मारुति सुजुकी सियाज की केवल 1,422 यूनिट्स 40 प्रतिशत नकारात्मक बिक्री वृद्धि के साथ बेची गईं। मारुति सुजुकी की पैसेंजर यूवी रेंज में अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल 6 जैसे मॉडल हैं और इनके पिछले महीने कुल 25,396 यूनिट्स की बिक्री हुई।कुल मिलाकर, पैसेंजर वाहनों की 1,63,656 यूनिट्स की बिक्री के साथ 17.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जबकि 2019 की इसी अवधि के दौरान 1,39,121 यूनिट्स बिके थे।

2. टाटा ने सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 79% की वृद्धि दर्ज की

  • टाटा मोटर्स पिछले कुछ महीनों से शानदार वापसी कर रही है। इम्पैक्ट डिजाइन फिलोसफी और नए प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड प्रोडक्ट की नई रेंज निश्चित रूप से हाई स्टैंडर्ड की स्थापना कर रहे हैं। अक्टूबर 2020 में टाटा ने कुल 23,600 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की।
  • पिछले साल की इस अवधि में कंपनी ने 13,169 यूनिट्स बेचे थे, यानी कंपनी ने सालाना आधार पर 79% की वृद्धि दर्ज की है, जो सभी कार निर्माताओं में से सबसे अधिक। टाटा ने अगस्त 2020 में डोमेस्टिक पैसेंजर वाहन की बिक्री में 154 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 18,583 इकाइयों की वृद्धि दर्ज की, क्योंकि ब्रांड ने अगस्त 2019 में 7,316 इकाइयां बेचीं और पिछले महीने भी गति जारी रही।
  • सितंबर 2020 में, टाटा मोटर्स ने 21,200 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो अक्टूबर 2012 के बाद से कंपनी की सबसे ज्यादा संख्या है। टियागो और नेक्सन ने 6,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री के साथ क्रमश: 98 प्रतिशत और 111 प्रतिशत की सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की, अल्ट्रोज ने एक महीने-दर-महीने 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,952 यूनिट की बिक्री दर्ज की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
October 2020 Car Sales- Maruti, Hyundai, Tata, Mahindra, Kia, Toyota, MG, Tata reported 79% growth year-on-year, Maruti sold the most cars

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...