Friday, October 16, 2020

गूगल पिक्सल 4a और सैमसंग गैलेक्सी F41 आज से खरीद पाएंगे, अभी 4500 रुपए तक बचत का मौका; एक मिड और दूसरा लो बजट वाला स्मार्टफोन October 15, 2020 at 07:06PM

आज से गूगल पिक्सल 4a और सैमसंग गैलेक्सी F41 स्मार्टफोन की बिक्री भारतीय बाजार में शुरू हो गई है। इन दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर आज से बिग बिलियन डेज सेल शुरू हुई है, ऐसे में इन दोनों स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

स्मार्टफोन MRP ऑफर प्राइस
गूगल पिक्सल 4a 31,999 रुपए 29,999 रुपए
गैलेक्सी F41 (64GB) 19,999 रुपए 15,499 रुपए
गैलेक्सी F41 (128GB) 20,999 रुपए 16,499 रुपए

गूगल पिक्सल 4a को अभी खरीदने पर 2000 रुपए का और सैमसंग गैलेक्सी F41 पर 4500 रुपए का फायदा मिल रहा है। वहीं, गूगल पिक्सल 4a पर 16,400 रुपए तक और गैलेक्सी F41 पर 15,900 रुपए तक एक्सचेंज बेनीफिट भी मिल रहा है। SBI ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

गूगल पिक्सल 4a के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • गूगल पिक्सल 4a में 443ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ 5.81 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है। ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले में एचडीआर सपोर्ट भी है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है, जिसे 6GB LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है।
  • पिक्सल 4a में बैक साइड में 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है, साथ में एक f/1.7 लेंस और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। रियर कैमरा डुअल एक्सपोज़र कंट्रोल, पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट, नाइट सूइट के साथ एस्ट्रोफोटोग्राफी क्षमताओं और फ्यूज्ड वीडियो स्टेबलाइजेशन के साथ एचडीआर प्लस को सपोर्ट करता है। सामान्य झटके के प्रभाव को कम करने के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी है। सेल्फी के लिए, फोन में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जिसमें f/2.0 लेंस है।
  • फोन में 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ाया नहीं जा सकता। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
  • फोन पर सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। हालांकि, नए मॉडल में मोशन सेंसिंग और जेश्चर कंट्रोल को सक्षम करने के लिए Pixel 4 में मिलने वाली सोली (Soli) चिप नहीं है।
  • पिक्सल 4a में 3140mAh की बैटरी दी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बॉक्स में USB टाइप- C एडॉप्टर साथ आएगा है, जो USB PD 2.0 (पावर डिलीवरी) के साथ काम करता है। नॉइस सपरेशन सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन भी हैं। फोन का डायमेंशन 144x69.4x8.2 एमएम है और ये सिर्फ 143 ग्राम वजनी है।
  • फोन ने नए गूगल असिस्टेंट को प्रीलोड किया है जो तेजी से टेक्स्ट मैसेज भेजने और ऐप्स को तेजी से कंट्रोल करने की अनुमति देता है। इसमें रिकॉर्डर ऐप जिसमें अंग्रेजी में रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन सपोर्ट मिलता है। पिक्सल 4a में लाइव कैप्शन सपोर्ट भी मिलता है। गूगल पिक्सल 4a एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है

सैमसंग गैलेक्सी F41 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी U डिस्प्ले स्क्रीन दी है। फोन में एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर के साथ 6GB LPDDR4x रैम मिलेगा। फोन का ऑनबोर्ड 128GB तक है। जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • गैलेक्सी F41 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल (स्नैपर), 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल लाइव फोकस सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल शूटर लेंस दिया है।
  • फोन में 6000mAh की बैटरी दी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। कंपनी का यह फोन यूथ फोकस्ड है।
  • ये 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसी कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। फोन तीन कलर- ऑप्शन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक में उपलब्ध होगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गूगल पिक्सल 4a को अभी खरीदने पर 2000 रुपए का और सैमसंग गैलेक्सी F41 पर 4500 रुपए का फायदा मिल रहा है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...