Tuesday, April 21, 2020

OnePlus 8 सीरीज की भारत में कीमत का खुलासा! April 21, 2020 at 01:50AM

ग्लोबल मोबाइल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus ने हाल ही अपने लेटेस्ट OnePlus 8 सीरीज के फोन्स की भारत में कीमतों की घोषणा की है। भारत में OnePlus 8 Pro फोन 54999/- रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि OnePlus 8 की शुरुआती कीमत 41,999/- रुपए होगी। प्रीमियम फ्लैगशिप फोन OnePlus की 8 सीरीज का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार था। 'लीड विद स्पीड' टैगलाइन वाली इस सीरीज के फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस दमदार हैं तथा इसकी वाजिब कीमत इसे और भी आकर्षक बनाती है। OnePlus ने 8 सीरीज के फोन के साथ ही Bullets Wireless Z की कीमत का भी खुलासा किया है। प्रशंसक इसे सिर्फ 1999/- रुपए में खरीद सकते हैं।

लगभग एक हफ्ते पहले ही OnePlus 8 सीरीज का बहुप्रतीक्षित ग्लोबल लॉन्च हुआ था। तभी से प्रशंसक इस प्रीमियम फोन की भारत में कीमतों का इंतजार कर रहे थे अब यह इंतजार खत्म हो चुका है और OnePlus ने अपने खास OnePlus रेड केबल क्लब कम्युनिटी प्लेटफार्म पर इसकी आकर्षक कीमतों की घोषणा कर दी है।

कितनी खास है OnePlus 8 Series?

OnePlus अपने प्रीमियम फ्लैगशिप फोन्स के लिए शुरुआत से ही अलग पहचान रखता है। बहुप्रतीक्षित 8 सीरीज अब तक की सबसे अधिक दमदार और खूबसूरत फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है। इस सीरीज में अल्ट्रा—प्रीमियम OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 शुमार हैं। इसका हाइ—रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 120Hz है, जो किसी भी प्रीमियम फ्लैगशिप हैंडसेट के लिए कीर्तिमान है। इसकी वजह से उपयोगकर्ताओं को फोन के डिस्प्ले का ऐसा अनुभव मिलने वाला है, जो किसी भी फोन के उपयोगकर्ताओं ने पहले कभी महसूस नहीं किया होगा। इसकी दूसरी बड़ी खासियत फर्स्ट फुल 5जी लाइनअप है। इसकी वजह से OnePlus उपयोगकर्ता 5जी की दमदार स्पीड का अनुभव करने में भी सबसे आगे रहने वाले हैं।

OnePlus 8 Series की कीमतें—

OnePlus 8 सीरीज के सभी वेरियंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं—

प्रॉडक्ट

वैरियंट

कीमत चैनल
OnePlus 8 (ग्लेशियलग्रीन) 6+128 GB 41,999रुपए Amazon.in
OnePlus 8 (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन) 8+128 GB

44,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल
OnePlus 8 (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन,इंटरस्टेलरग्लो) 12+256 GB

49,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल
OnePlus 8 Pro (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन) 8+128 GB

54,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल
OnePlus 8 Pro (ऑनिक्सब्लैक,ग्लेशियलग्रीन,इंटरस्टेलरग्लो)


12+256 GB

59,999

रुपए

सभीऑनलाइनवऑफलाइनचैनल

मई में होगी बिक्री शुरू

OnePlus 8 सीरीज के फोन बिक्री के लिए मई, 2020 में उपलब्ध होंगे। यदि आप इस बहुप्रतीक्षित सीरीज की बिक्री और उपलब्धता के बारे में रियल टाइम जानकारी चाहते हैं तो Amazon.in के इस लिंक पर जाकर Notify Me पर — क्लिक करें

OnePlus रेड केबल क्लबयूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर्स

OnePlus कम्यूनिटी के एक्सक्लूसिव मेंबरशिप प्रोग्राम OnePlus रेड केबल क्लब यूजर्स के लिए OnePlus 8 सीरीज फोन खरीदने पर कई आकर्षक ऑफर्स दिए जाएंगे। इसमें एक्सटेंडेंड वारंटी और एश्योर्ड बाय—बैक कीमतें शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें 50 जीबी का फ्री OnePlus Cloud storage मिलेगा तथा कई अन्य थर्ड—पार्टी फायदे भी मिलेंगे। ज्यादाजानकारी के लिए क्लिक करें

Bullets Wireless Z की खूबियां

OnePlus के शानदार Bullets Wireless Z की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। इसके अलावा आप इसे 10 मिनट के क्विक चार्ज के बाद ही 10 घंटे तक प्लेबैक कर सकते हैं। ये लाइटवेट और कॉम्पेक्ट इयरबड्स हैं और फुल चार्ज के बाद 20 घंटे तक चलाए जा सकते हैं। ये ब्लैक, ब्लू, मिंट और ओट कलर्स में उपलब्ध होंगे। Bullets Wireless Z भी मई, 2020 में उपलब्ध होंगे और इनकी कीमत 1,999 रुपए रखी गई है। Bullets Wireless Z की बिक्री और उपलब्धता के बारे में रियल टाइम जानकारी चाहते हैं तो Amazon.in के इस लिंक पर जाकर Notify Me पर क्लिक करें



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
OnePlus 8 Series Price Revealed in India!

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...