Tuesday, January 7, 2020

लेनोवो ने दुनिया का पहला 5G लैपटॉप पेश किया, आसुस ने उतारे नए गेमिंग लैपटॉप और पीसी January 06, 2020 at 09:56PM

गैजेट डेस्क. लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 में चीनी कंपनी लेनोवो ने अमेरिकन कंपनी क्वालकॉम के साथ मिलकर दुनिया का पहला 5G योगा लैपटॉप पेश किया है। इसे प्रोजेक्ट लिमिटलेस में तहत तैयार किया गया है। इसका कॉन्सेप्ट कम्प्यूटैक्स 2019 इवेंट के दौरान पेश किया गया था। ये विंडोज हैलो सिक्योरिटी, डॉल्बी एटम्स साउंड एन्हैन्समेंट और ईसिम सपोर्ट के साथ आएगा।

लेनोवो योगा 5G के स्पेसिफिकेशन

> 14-इंच फुल-HD IPS टचस्क्रीन डिस्प्ले स्क्रीन
> यूजर का चेहरा पासवर्ड होगा और फिंगरप्रिंट से लॉगइन होगा
> मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 4Gb प्रति सेकंड तक
> बड़ी फाइल्स और मूवी सेकंड्स में डाउनलोड होंगी
> कंपनी का दावा 24 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी
> क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8cx कम्प्यूट प्लेटफॉर्म पर तैयार
> इस लैपटॉप का वजन 1.35 किलोग्राम

कीमत : इस 5G लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,499 डॉलर (लगभग 1,06,000 रुपए) होगी। वहीं, इसकी बिक्री इसी साल मार्च से जून महीने के बीच में शुरू हो सकती है।

सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक 2-इन-1

इवेंट में कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपनी नई गैलेक्सी क्रोमबुक 2-इन-1 लॉन्च की है। ये क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगी। इसमें बिल्ट-इन स्टायलस और गूगल असिस्टेंट भी मिलेगा। इस क्रोमबुक को 360-डिग्री तक घुमाया जा सकेगा। इसमें फोल्डिंग के चार मोड्स टेंट, लैपटॉप, फ्लैट और टैबलट दिए हैं। ये 9.9mm पतला है। वहीं, इसका वजन 1.04 किलोग्राम है।

गैलेक्सी क्रोमबुक 2-इन-1 के स्पेसिफिकेशन

> सैमसंग की इस क्रोमबुक में 13.3-इंच का एमोलेड टचस्क्रीन दी है। जिसका रेजोल्यूशन 4K (3840x2160 पिक्सल) है।
> ये इंटेल के 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर और इंटेल UHD ग्राफिक्स से लैस है।
> इसमें 16GB LPDDR3 रैम और ऑनबोर्ड 1TB SSD स्टोरेज दिया है।
> ये फिंगरप्रिंट रिकॉग्नाइजेशन और बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 2 वॉट के स्पीकर्स दिए हैं।
> इसमें दो कैमरा हैं जिसमें एक 1-मेगापिक्सल का डिस्प्ले स्क्रीन और दूसरा 8-मेगापिक्सल का कीबोर्ड के पास दिया है।

कीमत : गैलेक्सी क्रोमबुक की कीमत 999.99 डॉलर (करीब 71,500 रुपए) है। इसकी बिक्री इस साल के पहले क्वाटर यानी जनवरी से मार्च के बीच शुरू हो सकती है।

आसुस के गेमिंग लैपटॉप

ताइवान की कंपनी आसुस ने इवेंट में अपना स्लिम और लाइटवेट रोग जेफरस G14 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। ये कंपनी का प्रीमियम लैपटॉप है, जिसमें नई 'एनिमी' LED मिलेगी। ये सिस्टम में अलग-अलग एनिमेशन इफेक्ट्स और उनकी इनफॉर्मेशन देगी। हालांकि, ये ऑप्शल रहेगी। कंपनी ने नई सीरीज के एंट्री लेवल मॉडल TUF गेमिंग A15 और TUF गेमिंग A17 भी लॉन्च किए हैं। ये सभी लैपटॉप भारत में इस साल के सेकंड क्वाटर में लॉन्च किए जाएंगे।

आसुस रोग जेफरस G14 के स्पेसिफिकेशन

> ये गेमिंग के साथ दूसरे होम या ऑफिस वर्क के लिए भी काफी पावरफुल मशीन है।
> ये 17.9mm पतला और 1.6 किलोग्राम वजनदार है। ये मूनलाइनट व्हाइट और इक्लिप्स ग्रे कलर में मिलेगा।
> लैपटॉप में एनवीडिया जीफोर्स RTX 2060 GPU, 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज दिया है।
> बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-C एडॉप्टर दिया है। इसमें सेल्फ क्लीनिंग कूलिंग सिस्टम मिलेगा।

आसुस रोग गेमिंग डेस्कटॉप

आसुस ने गेमिंग लैपटॉप के साथ गेमिंग डेस्कटॉप रोग स्ट्रिक्स GA15, रोग स्ट्रिक्स GT15 डुओ और ई-स्पोर्ट्स रेडी रोग स्ट्रिक्स GA35, रोग स्ट्रिक्स GT35 डुओ भी लॉन्च किए हैं। ये सभी विंडोज 10 पर रन करेंगे। इन सभी डेस्कटॉप में कस्टमाइज RGB लाइटिंग कैबिनेट दी है। कैबिनेट में EMI-शील्डेड ग्लास पैनल दिया है, जिससे सीपीयू के अंदर के सभी कम्पोनेंट दिखाई देते हैं। इनमें इंटेल के 10th जनरेशन कोर प्रोसेसर दिया है। वहीं, एनवीडिया जीफोर्ड GTX 1650 4GB ग्राफिक्स कार्ड दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CES 2020 Samsung Galaxy | CES 2020 Consumer Electronics Show Product Launches Updates: Asus ROG, Asus Gaming Desktops, Qualcomm World First 5G PC, Samsung Galaxy Chromebook

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...