Tuesday, December 31, 2019

नए साल में नई सुविधा, घर बैठे ऐसे ट्रैक होगा चोरी हुआ फोन December 31, 2019 at 02:46AM

गैजेट डेस्क. केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल की मदद ये यूजर घर बैठें गुम हुए फोन को ब्लॉक करवा सकेंगे साथ ही चोरी या गुम हुए फोन कीलोकेशन ट्रैक कर उसे स्थानीय पुलिस के साथ साझा भी कर सकेंगे। पोर्टल के जरिए ही वापस मिले फोन को अनब्लॉक भी करवाया जा सकेगा।सितंबर में इस सेवा कोसबसे पहले इसे सेवा मुंबई में शुरू किया गया था। 2020 में इसे देश के अन्य राज्यों में भी विस्तार करने का लक्ष्य तय किया गया है।

पोर्टल को लॉन्च करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश की तकनीकीउन्नति और डिजिटल क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मोबाइल फोन को सुरक्षित रखना बेहदजरूरी है। सरकार की इस पहल सेदिल्ली और उसके आसपास रहने वालेकरीब 5 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स को फायदा मिलेगा।

टेलीकॉम ऑपरेटर शेयर करते हैं डेटा
गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए सेंट्रल आइडेंटिटी रजिस्ट्री सिस्टम तैयार किया गया है। इसकी खास बात है कि यह देश के सभी ऑपरेटर्स के IMEIडेटा बेस से कनेक्टेड है। टेलीकॉम ऑपरेटर सीआईआर में अपने नेटवर्क से जुड़े सभी यूजर्स के मोबाइल फोन का डेटा शेयर करते हैं ताकि चोरी या गुम होनेकी स्थिति में किसी दूसरे नेटवर्क पर इसका गलत इस्तेमाल न किया जा सके।

ऐसे लगाए गुम हुएफोन का पता

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के चोरी या खोने की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं।
  • नंबर ब्लॉक होने के बाद एफआईआर की कॉपी और आईडी प्रूफ के साथ नए सिम कार्ड के लिए अप्लाई करें।
  • अब फोन के IMEI नंबर को ब्लॉक कराने के लिए ceir.gov.in पर जाएं।
  • इस पोर्टल पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी।
  • इस रिक्वेस्ट आईडी का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।
  • मोबाइल फोन मिलने पर आप ब्लॉक किए गए IMEI को अनब्लॉक कर फिर से अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sit at home, users will be able to track stolen phone, including phone block-unblocked, central government launched portal

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...