गैजेट डेस्क. नए साल में टेक्नोलॉजी वर्ल्ड में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं लोगों की रोजाना की जरूरत बन चुका सोशल मीडिया प्लेटफार्म वॉट्सऐप भी नए साल से कई स्मार्टफोन में पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा। कंपनी के इस फैसले से सिर्फ विंडोज फोन ही नहीं बल्कि कई एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस भी प्रभावित होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप 31 जनवरी 2019 के बाद से विंडोज फोन में पूरी तरह से चलना बंद हो जाएगा।
वॉट्सऐप FAQ सेक्शन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉयड 2.3.7 ओएस या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे एंड्रॉयड फोन के अलावा आईओएस 8 या उससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे आईफोन में 1 फरवरी 2020 के बाद से वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। यानी इन डिवाइस के यूजर्स न तो वॉट्सऐप चैटिंग कर पाएंगे न ही अकाउंट को दोबारा वैरिफाई करा पाएंगे। हालांकि KaiOS 2.5.1+ ओएस समेत जियो फोन और जियो फोन 2 पर वॉट्सऐप की सुविधा मिलती रहेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.