Thursday, October 22, 2020

फेस्टिव सीजन पर घर लाएं 6 लाख रुपए से कम बजट की ये 6 कारें, मिलेगा 22.05kmpl तक का माइलेज October 21, 2020 at 05:00PM

नवरात्रि और दिवाली पर लोग जमकर नए वाहनों की खरीदारी करते हैं। कंपनियां भी इस दौरान भारी डिस्काउंट ऑफर करती हैं। इसलिए नई कार खरीदने के लिए लोग फेस्टिव सीजन का इंतजार करते हैं।
अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, वो भी कम बजट में, तो हमने यहां एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें 6 किफायती बीएस 6 कारों को शामिल किया है। इसमें अच्छा-खासा माइलेज भी मिल जाएगा। नीचे देखें लिस्ट...

1. मारुति सुजुकी अल्टो 800 बीएस 6
शुरुआती कीमत:
2.94 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 22.05 kmpl

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 भारत की सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। हाल ही में इसने भारतीय बाजार में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं।
  • नई 2020 बीएस 6 मारुति सुजुकी ऑल्टो 800, 796 सीसी के थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है। यह फैक्ट्री फिटेड S-CNG किट के साथ भी उपलब्ध है।
  • इसमें 6000 आरपीएम पर 47.3 पीएस का पावर और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम का टार्क मिलता है। इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
  • इसमें 22.05 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है। इसकी कीमत 2.94-3.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

2. डैटसन रेडी गो बीएस 6
शुरुआती कीमत:
2.83 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 22.0 kmpl

  • निसान ने हाल ही में भारत में ऑल न्यू 2020 डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट बीएस 6 को लॉन्च किया। यह पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव और फीचर-लोडेड है।
  • इसमें दो बीएस 6 पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 800 सीसी और 1.0-लीटर इंजन शामिल है।
  • 800 सीसी इंजन, 54 पीएस का पॉवर और 72 एनएम का टार्क जनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
  • 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68 पीएस का पावर और 91 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी दोनों विकल्प मिल जाते हैं।
  • इसमें 22.0 किमी. प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जो ARAI प्रमाणित है। इसकी कीमत 2.83-4.77 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

3. रेनो क्विड बीएस 6
शुरुआती कीमत:
2.83 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 22.0 kmpl

  • रेनो क्विड एक बहुत ही अच्छी दिखने वाली कार है। हैचबैक में रफ एंड टफ डिजाइन एलीमेंट्स भी देखने को मिल जाते हैं, जो इसे एसयूवीईश अपील देते हैं।
  • इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें 800 सीसी और 1.0-लीटर शामिल है।
  • 799 सीसी इंजन, 5678 आरपीएम पर 54 पीएस का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
  • 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 5500 आरपीएम पर 68 पीएस का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलते हैं।
  • इसमें 22.0 kmpl तक का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है। इसकी कीमत 2.92-5.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

4. मारुति सुजुकी वैगनआर बीएस 6
शुरुआती कीमत:
4.45 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 21.79 kmpl

  • वैगनआर को भारत में पहली बार 1999 में लॉन्च किया गया था और तब से यह टॉल-बाय हैचबैक भारतीयों के बीच एक पसंदीदा फैमिली कार बनी हुई है।
  • नई वैगनआर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन शामिल है।
  • 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन, 5500 आरपीएम पर 67 पीएस का पावर और 35 आरपीएम पर 90 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल के साथ AMT गियरबॉक्स (मारुति के शब्दों में AGS) के साथ जोड़ा गया है।
  • 1.0-लीटर इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों में 21.79 kmpl का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है। इसकी कीमत 4.45-5.44 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

5. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो बीएस 6
शुरुआती कीमत:
3.70 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 21.70 kmpl

  • मारुति सुजुकी ने रेनो क्विड को टक्कर देने के लिए भारत में एस-प्रेसो को लॉन्च किया है। इसके फंकी डिजाइन और रिफाइंड पावरट्रेन की बदौलत इसी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
  • यह बीएस 6-कंप्लेंट 999 सीसी, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है। इसमें 5500 आरपीएम पर 67 पीएस का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 एनएम का टार्क मिलता है।
  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वैरिएंट का भी ऑप्शन मिल जाता है।
  • मैनुअल और एएमटी दोनों में ही 21.7 kmpl का माइलेज मिलता है। इसकी कीमत 3.70-4.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

6. मारुति सुजुकी सेलेरियो बीएस 6
शुरुआती कीमत:
4.41 लाख रुपए
ARAI माइलेज: 21.63 kmpl

  • मारुति सुजुकी सेलेरियो एक स्पेशियस फैमिली कार है। कंपनी जल्द ही इसका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल उतारने की तैयारी में है।
  • यह पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट (बाई-फ्यूल) दोनों में भी उपलब्ध है। कुछ समय पहले ही इसका बीएस 6 एस-सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया है।
  • इसमें 998 सीसी, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 6000 आरपीएम पर 67 पीएस का पावर और 3500 आरपीएम पर 90 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
  • इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है।
  • दोनों में ही 21.63 kmpl का माइलेज मिलता है, जो ARAI-प्रमाणित है।। इसकी कीमत 4.41-5.58 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. मारुति एस-प्रेसो से लेकर स्विफ्ट तक, इन 10 कारों पर मिल रहा है 75 हजार रुपए तक का डिस्काउंट, शोरूम पर जाने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

2. कहीं हाथ से न निकल जाए ये डील! होंडा सिविक से लेकर हुंडई ऑरा तक इन 10 सेडान पर मिल रहा है 2.66 लाख तक का डिस्काउंट

3. इस हफ्ते पूरा होगा एपल-सैमसंग और वीवो के महंगे फोन खरीदने का सपना, मिल रहा है 51 हजार रुपए तक का डिस्काउंट; पल्सर पर भी भारी डिस्काउंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Alto 800 to Renault Kwid, These Top 6 Most Fuel-efficient BS6 Cars in India Under Rs 5 Lakhs, Give Mileage Up to 22.05kmpl

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...