Sunday, October 4, 2020

लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई आईफोन 12 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा मॉडल आएगा October 03, 2020 at 09:19PM

एपल को 13 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में आईफोन 12 सीरीज की घोषणा कर सकती है। सीरीज में चार नए आईफोन मॉडल आईफोन 12, आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स शामिल होंगे। इन नए आईफोन्स को लेकर पहले भी कई लीक और अफवाहें सामने आ चुकी हैं। लेकिन नया लीक आईफोन 12 सीरीज की कीमतों के बारे में है। हालांकि, वास्तविक कीमत कितनी होगी इसके लिए लॉन्चिंग इवेंट का इंतजार करना होगा। लेकिन इन लीक हुई कीमतों से एक आइडिया जरूर लिया जा सकता है...

लीक रिपोर्ट के अनुसार वैरिएंट वाइस कीमतें

  • लीक के अनुसार, आईफोन 12 मिनी की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $649 (लगभग 47,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $699 (लगभग 51,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) होगी।
  • आईफोन 12 की कीमत 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $749 डॉलर (लगभग 55,000 रुपए), 128GB मॉडल के लिए $799 (लगभग 59,000 रुपए) और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $899 (लगभग 66,000 रुपए) होगी।
  • लीक में प्रो मॉडल की कीमतें भी बताई गई हैं। आईफोन 12 प्रो की कीमत 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $999 (लगभग 73,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए) होगी और टॉप-एंड 512GB मॉडल $ 1299 (लगभग 95,600 रुपए) के लिए खुदरा होगा। । अंत में, आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए $1099 (लगभग 80,500 रुपए), 256GB मॉडल के लिए $1199 (लगभग 88,000 रुपए) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 512GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए) होगी।
आईफोन 12 मिनी

64GB: $649 (लगभग 47,000 रुपए)

128GB: $699 (लगभग 51,000 रुपए)

256GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

आईफोन 12

64GB: $749 (लगभग 55,000 रुपए)

128GB: $799 (लगभग 59,000 रुपए)

256GB: $899 (लगभग 66,000 रुपए)

आईफोन 12 प्रो

128GB: $999 (लगभग 73,000 रुपए)

256GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

512GB: $1299 (लगभग 95,600 रुपए)

आईफोन 12 प्रो मैक्स

128GB: $1099 (लगभग 80,500 रुपए)

256GB: $1199 (लगभग 88,000 रुपए)

512GB: $1399 (लगभग 1,02,000 रुपए)

नए आईफोन 12 सीरीज में क्या खास मिलेगा
आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। दूसरी ओर आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं। रेगुलर आईफोन 12 के भी 6.1 इंच डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। सभी नए आईफोन मॉडल्स के नए A14 बायोनिक चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है, जो कि एपल के हालिया इवेंट टाइम फ्लाइज में सामने आया था। इसके अलावा एपल नॉच के आकार को कम करने और फ्लैटर एज के आईपैड प्रो जैसा डिजाइन पेश करने के लिए तैयार है। आईफोन 12 मिनी को छोड़कर सभी आईफोन 12 मॉडल 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एपल को 13 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में आईफोन 12 सीरीज की घोषणा कर सकती है। (प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट- सोशल मीडिया))

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...