Friday, September 11, 2020

अगस्त में कारों की बिक्री 14% बढ़ी, फेस्टिव सीजन में ऑटो इंडस्ट्री की तेजी से रिकवरी करने की उम्मीद: सियाम September 11, 2020 at 12:15AM

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त में देश में यात्री वाहन की बिक्री 14.16 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले महीने यात्री कार की बिक्री में 14.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो आंकड़ों में दिखाया गया है। देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बिक्री और उत्पादन में कमजोरी के महीनों के बाद सियाम ने नए आंकड़ों की बढ़ोतरी पर प्रकाश डाला, क्योंकि कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों ने उपभोक्ताओं को बड़ी खरीदारी करने से रोक दिया था।

10 बातें जो आपके लिए जानना है जरूरी

1. इंडस्ट्री बॉडी सियाम के अनुसार, घरेलू बाजार में कुल बिक्री अगस्त 2019 में 1,89,129 से बढ़कर पिछले महीने 2,15,916 पैसेंजर व्हीकल्स हो गई। संख्या में पैसेंजर कार, यूटिलिटी व्हीकल्स और वैन की बिक्री शामिल है। नया डेटा ऑटो उद्योग के लिए कुछ उम्मीद लाता है, जिसने कोविड-19 से संबंधित गिरावट और प्रतिबंधों के कारण कमजोर मांग और सिकुड़ते उत्पादन के खिलाफ संघर्ष किया है।

2. सियाम ने एक बयान में कहा, ओवरऑल सेल्स में सुधार ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए रिकवरी के रुझान को दर्शाता है।

3. सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि- कोविड-19 में लगाए गए लॉकडाउन के कारण सुस्त अवधि के बाद, अगस्त 2020 के महीने में दोपहिया और पैसेंजर्स व्हीकल्स की बिक्री के आंकड़ों में सुधार देखा गया है। उद्योग सकारात्मक है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में यह तेजी से रिकवरी करेगा।

4. अगस्त 2019 में 1,09,277 से घरेलू बाजार में पैसेंजर कार की बिक्री 14.13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 वाहन हो गई।

5. स्कूटर, मोटरसाइकिल और मोपेड सहित दुपहिया वाहनों की बिक्री - 3 प्रतिशत बढ़कर 1,559,665 यूनिट हो गई है, जो डेटा दिखाती है।

6. सियाम के प्रेसिडेंट केनिची अयुकावा ने कहा, "हम विकास का अवलोकन करने लगे हैं जो उद्योग में विश्वास पैदा कर रहा है, खासतौर से दोपहिया और पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में।"

7. हालांकि, अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्स का कुल उत्पादन 3.09 प्रतिशत घट गया।

8. चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-अगस्त) के पहले पांच महीनों में, पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 5,52,429 यूनिट्स की रही, जो एक साल पहले की तुलना में 49.41 प्रतिशत कम है।

9. सियाम ने जुलाई में कहा था कि देश की ऑटो बिक्री की मात्रा 2018 के स्तर तक पहुंचने के लिए और 3-4 साल लगेंगे क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी ने पहले से ही खराब मांग के कारण इस क्षेत्र को प्रभावित किया।

10. इस बीच, देश की अर्थव्यवस्था ने 30 जून को समाप्त तिमाही में एक रिकॉर्ड 23.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की, क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी और प्रतिबंधों ने आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित किया, उद्योगों में कारोबार का संचालन कर करने के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़ सकते हैं...

1. लॉन्चिंग से पहले ही सामने आई 2020 महिंद्रा थार की कीमतें, लिस्ट में देखें आपके बजट में कौन सा वैरिएंट

2. ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक रॉकेट 3 GT, तो सामने आई बीएस 6 हीरो मेस्ट्रो एज 110 की कीमतें, जानें इनकी कीमत-फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

3. सस्ती टियागो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हैरियर तक टाटा की इन चार कारों पर मिल रहा है 80 हजार तक का डिस्काउंट



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सियाम ने जुलाई में कहा था कि देश की ऑटो बिक्री की मात्रा 2018 के स्तर तक पहुंचने के लिए और 3-4 साल लगेंगे क्योंकि कोरोनोवायरस महामारी ने पहले से ही खराब मांग के कारण इस क्षेत्र को प्रभावित किया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...