Thursday, September 10, 2020

सिंगल चार्जिंग में 832km तक दौड़ेगी ये कार, 40 मिनट से भी कम वक्त हो जाएगी फुल चार्ज; कंपनी ने मॉडल और कीमत जारी की September 10, 2020 at 03:08AM

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकन ऑटोमोटिव कंपनी ल्यूसिड एयर (Lucid Air) ने अपनी अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है ये सबसे तेज चार्ज होकर सबसे ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस लग्जरी लुक वाली सेडान की डिलिवरी 2021 से शुरू होगी।

इतनी पावरफुल है ये इलेक्ट्रिक कार

  • ल्यूसिड कंपनी का दावा है कि इस लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान में डुअल मोटर सेटअप की गई है। जिसकी वजह से कार को 1080 hp तक का पावर मिलता है। ये 10 सेकंड से भी कम समय में एक मील के चौथे हिस्से यानी लगभग 400 मीटर की दूरी तय कर सकती है। कार में 113 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी बदौलत यह एक सिंगल चार्ज पर 832 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
  • कंपनी का दूसरा दावा है कि ये दुनिया की सबसे तेजी से चार्ज होने वाली कार है। 20 मिनट की चार्जिंग के बाद ये कार 300 मील यानी 482 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। वहीं, 1 मिनट की चार्जिंग के बाद इससे 32 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। इस कार को फुल चार्ज होने में 40 मिनट से भी कम वक्त लगेगा।
  • कंपनी का तीसरा दावा है कि इस इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है। हालांकि, टॉप स्पीड के मामले में टेस्ला कंपनी की रोडस्टार इससे ऊपर है। इस कार की टॉप स्पीड 402 किमी प्रति घंटा है।
  • ल्यूसिड कार में फुल-साइज लग्जरी-क्लास इंटीरियर दिया है। इसमें सामने की तरफ 34-इंच कर्व्ड ग्लास कॉकपिट 5K डिस्प्ले दिया है। जो डैशबोर्ड पर लटका हुआ है। कार के इंटीरियर में लाइट और हवा का भी ध्यान रखा गया है।

ल्यूसिड एयर इलेक्ट्रिक कार की कीमत

ल्यूसिड एयर की बिक्री सबसे पहले उत्तरी अमेरिका में की जाएगी। शुरू में इसके चार मॉडल के साथ उतार जाएगा।

  • शुरुआती रेंज 80,000 डॉलर (करीब 59 लाख रुपए) से कम में शुरू होगी। ये 2022 तक आएगा।
  • टूरिंग मॉडल की कीमत 95,000 (करीब 70 लाख रुपए) डॉलर के करीब रहेगा। ये 2021 तक आएगा।
  • ग्रैंड टूरिंग मॉडल की कीमत 139,000 डॉलर (करीब 1 करोड़ रुपए) के करीब रहेगी। ये 2021 तक आएगा।
  • ड्रीम एडिशन मॉडल की कीमत 169,000 डॉलर (करीब 1.25 करोड़ रुपए) के करीब रहेगी। ये 2021 तक आएगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस इलेक्ट्रिक सेडान की टॉप स्पीड 320 किमी प्रति घंटा है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...