Saturday, August 1, 2020

सुजुकी ने 37% बढ़ोतरी के साथ 31421 यूनिट बेचीं, टोयोटा की बिक्री में आई 48% की गिरावट; हुंडई की सेल भी 28% गिरी August 01, 2020 at 03:09AM

ऑटो कंपनियों ने जुलाई में बिकने वाली गाड़ियों का डेटा जारी कर दिया है। कई कंपनियों के सेल्स आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है, तो कई के आंकड़े बुरी तरह गड़बड़ा गए। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने टू-व्हीलर की बिक्री में रिकॉर्ड 37% की ग्रोथ दर्ज की है। वहीं, टोयोटा की सेल्स 48.32% गिर गई। आइए एक एककर सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा के जुलाई के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

सुजुकी मोटरसाइकिल के आंकड़े

जुलाई 2019 की तुलना में कंपनी के आंकड़ों में 37% की बढ़ोतरी रही

सबसे पहले बात करते हैं सुजुकी मोटरसाइकिल के आंकड़ों की। कोविड-19 से प्रभावित कंपनी ने 18 मई को मैन्युफैक्चरिंग फिर से शुरू की थी। कंपनी ने जुलाई में 31,421 यूनिट बेची और 2991 यूनिट एक्सपोर्ट कीं। जुलाई 2019 की तुलना में कंपनी के आंकड़ों में 37% की बढ़ोतरी रही।

बिक्री को लेकर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कोइचिरो हीरा ने कहा कि अनलॉक होने के साथ ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन, डिस्ट्रिब्यूशन और सेल्स सामान्य हो गई है। अगस्त महीने में हम अपने प्रोडक्शन को बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे। कंपनी प्रोडक्शन के दौरान सरकार द्वारा तय किए गए नियमों और गाइडलाइन का पूरा ध्यान रख रही है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के आंकड़े

कंपनी ने जुलाई में 25,402 यूनिट बेचीं

बात करें महिंद्रा एंड महिंद्रा की, तो इसके ट्रैक्टर की बिक्री में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। उसने जुलाई में 25,402 यूनिट बेचीं। कंपनी ने बताया कि उसने बीते साल इस दौरान 19,992 सेल की थीं। यानी उसने 5410 यूनिट ज्यादा बेची। इस साल जुलाई में घरेलू बिक्री 28% बढ़कर 24,463 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले महीने में यह 19,174 यूनिट थी। इस दौरान कंपनी ने 939 यूनिट एक्सपोर्ट भी कीं। ये पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा में फार्म इक्युपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिक्का ने कहा कि जुलाई में हमारी अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। अभी भी टैक्ट्रर की डिमांड बनी हुई है।

हुंडई मोटर इंडिया के आंकड़े

जुलाई में घरेलू बिक्री 2% घटकर 38,200 यूनिट रही

अब बात करते हैं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के आंकड़ों की, तो जुलाई में कंपनी की बिक्री 28 फीसदी घट गई। कंपनी ने जुलाई में 41,300 यूनिट बेची, जबकि बीते साल इसी महीने में कंपनी ने 57,310 यूनिट बेची थीं। वहीं, जुलाई में घरेलू बिक्री 2% घटकर 38,200 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2019 में 39,010 यूनिट थी। बीते साल कंपनी ने जुलाई में 18,300 यूनिट एक्सपोर्ट की थीं, जो इस साल 83 फीसदी घटकर 3,100 यूनिट पर ही रह गईं।

बिक्री गिरने को लेकर एचएमआईएल डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग एंड सर्विस) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी देश के आर्थिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने में सक्षम योगदान दे रही है। हम लगातार ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने और बाजार की मांग को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

टोयोटा मोटर के आंकड़े

कंपनी की बिक्री जुलाई में 48.32 प्रतिशत घटकर 5,386 यूनिट रह गई

आखिर में बात टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के आंकड़ों की, घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई में 48.32 प्रतिशत घटकर 5,386 यूनिट रह गई, जो पिछले साल समान महीने में 10,423 यूनिट थी। जून में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 यूनिट रही थी।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड सर्विस) नवीन सोनी ने कहा कि कई तरह की चुनौतियों के बावजूद जुलाई में कंपनी की खुदरा और थोक बिक्री जून की तुलना में बेहतर रही है। अनलॉक के बाद जून पहला महीना रहा था। इसमें मांग फिर उबरी और खुदरा बिक्री अच्छी रही। कंपनी को पिछले महीने बेंगलुरु में लॉकडाउन की वजह से अस्थायी रूप से चार दिन के लिए अपना प्लांट बंद करना पड़ा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Suzuki, Mahindra & Mahindra, Hyundai, Toyota Sales Data July 2020

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...