Sunday, June 21, 2020

60 हजार रु. से कम कीमत की है ये 5 बीएस6 मोटरसाइकिल, सबसे सस्ता मॉडल 42790 रुपए का June 21, 2020 at 12:24AM

भारत पूरी दुनिया के सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजार में से एक हैं और यहां अधिकतर किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल की बिक्री होती है। BS6 एमीशन नॉर्म्स के कारण भारतीय बाजार से बहुत कम बिकने वाली मोटरसाइकिलें बंद हो गईं, लेकिन ये कुछ बाइकों को लगातार अच्छे सेल्स नंबर मिलते गए जिससे वे आगे बढ़ती चली गई। हम आपके लिए पांच ऐसी मोटरसाइकिलें लाए हैं जो हमें लगता है कि किफायती और वैल्यू फोर मनी है। नीचे 5 BS6 कंप्लेंट मोटरसाइकिलों की सूची दी गई है जिनकी एक्स शोरूम कीमत 60,000 रुपए से कम है।

मॉडल इंजन कीमत*
बजाज CT100 KS/CT110 KS 102cc/115.45cc 42,790 रु. / 48,410 रु.
बजाज प्लेटिना 100 KS 102cc 49,261 रु.
टीवीएस स्पोर्ट KS 109.7cc 52,500 रु.
टीवीएस रेडियॉन 109.7cc 59,742 रु.
हीरो स्प्लेंडर प्लस KS 97.2cc 60,350 रु.
सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं

1. बजाज CT 100 KS और CT 110 KS


बजाज सीटी 100 और सीटी 110 दो सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें हैं, जो बाजार में उपलब्ध हैं। दोनों के किक स्टार्ट वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत क्रमशः 42,790 रुपए और 48,410 रुपए है। CT 100 में 102 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7.9 PS/8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि CT 110 में 115.45 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8.6 PS पावर और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

2. बजाज प्लेटिना 100 किक स्टार्ट


प्लेटिना 100, सीटी सीरीज की तुलना में अधिक प्रीमियम दिखने वाली मोटरसाइकिल है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 49,261 रुपए है। प्लेटिना 100 में भी CT 100 की तरह ही 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है।

3. टीवीएस स्पोर्ट किक स्टार्ट


BS6 टीवीएस स्पोर्ट को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस बाइक में नया और क्लीनर 109.7 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8.29 PS पावर और 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करता है। BS4 से BS6 में अपग्रेड होने के बाद इसमें ट्यूबलेस टायर्स, अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ-साथ बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। बाइक के एंट्री-लेवल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 52,500 रुपए रखी गई है।

4. टीवीएस रेडियॉन


टीवीएस रेडियॉन देश की सबसे एफिशिएंट BS6 कंप्लेंट 110 cc मोटरसाइकिलों में से एक है। इसके बेस मॉडल के एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपए है। मोटरसाइकिल में टीवीएस स्पोर्ट का ही BS6 कंप्लेंट 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन से लैस है।

5. हीरो स्प्लेंडर प्लस किक स्टार्ट


हीरो स्प्लेंडर प्लस लंबे समय से भारतीय बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री का लीडर रहा है और बाइक की लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। हीरो स्प्लेंडर प्लस 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, ओएचसी इंजन से लैस है, और इसकी कीमत 60,350 रुपए (एक्स-शोरूम) से है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Top 5 BS6 Bikes Priced Under Rs 60,000 include Splendor Plus To Bajaj CT 100

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...