Sunday, June 14, 2020

रियलमी X2, पोको X2 समेत 20 हजार रु. से कम कीमत के ये 7 स्मार्टफोन, मिलेगी 6000mAh तक की बैटरी और 128GB तक का स्टोरेज June 13, 2020 at 11:46PM

20 हजार से कम कीमत में अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो अप्रैल 2020 की तुलना में इस महीनेइस प्राइस ब्रैकेट में कई बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं, क्योंकि पिछले दिनों कई मॉडलों की कीमतों में बदलाव हुआ है।यहां तक कि यदिआप 20,000 रुपए खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो 18,000 रुपए में भी आपको कई सक्षम स्मार्टफोन मिल जाएंगे। आज हमारी लिस्ट में रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, पोको X2, सैमसंग गैलेक्सी M31 और रियलमी 6 समेत कुछ अन्य थोड़े पुराने स्मार्टफोन भी हैं, जो आपको अपनी कीमत के हिसाब से कई बेहतरीन हार्डवेयर का अनुभव कराएंगे।

रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स, शुरुआती कीमत 16499 रुपए

  • रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को कम 20,000 रुपए से कम कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन कहा जा सकता है। लॉन्चिंग के समय इसकी शुरुआती कीमत 15,000 रुपए थी लेकिन जीएसटी दर में बढ़ोतरी के कारण अब कीमतें बढ़ गई हैं। फोन में 6.67-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है।
  • फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे हैं और फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है। फोन में 5020mAh बैटरी है। इसके बॉक्स में एक 33W चार्जर दिया है, जो फोन को तेजी से चार्ज करता है।
  • इसमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 16,499 रुपए, 17,999 रुपए और 19,999 रुपए है।

पोको X2, शुरुआती कीमत 17499 रुपए

  • पोको X2 में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.67-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। इसका पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो इस रेंज में आम बात नहीं है। पोको एक्स2 में आगे की तरफ एक डुअल-कैमरा पंच-होल है, और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी पर काम करता है, जो एक दमदार चिपसेट है।
  • पोको X2 के कई वैरिएंट हैं। इनमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। पोको X2 की कीमतें इसके लॉन्च के बाद से बढ़ गई हैं और अब इन तीनों वैरिएंट की कीमत क्रमश: 17,499 रुपए, 18,499 रुपए और 20,999 रुपए है। फोन में 4500mAh बैटरी दी है और बॉक्स में 27W का चार्जर भी मिलता है।

रियलमी 6 प्रो, शुरुआती कीमत 17999 रुपए

  • रियलमी 6 प्रो डुअल होल-पंच सेल्फी कैमरा और 6.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर काम करता है।
  • 202 ग्राम वज़नी रियलमी 6 प्रो की एक खासियत इसकी 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन है। इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है जो फोन को तेज़ी से अनलॉक कर सकता है।
  • रियलमी 6 प्रो में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 17,999 रुपए, 18,999 और 19,999 रुपए है। रियलमी 6 प्रो में 4300mAh की बैटरी है, जिसमें बेहतरीन बैटरी लाइफ मिलती है।

सैमसंग गैलेक्सी M31, शुरुआती कीमत 16499 रुपए

  • गैलेक्सी M31 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो विविड रंग और बहुत अच्छे व्यूइंग एंगल के साथ आता है। 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप है। यह एक बड़ी 6000mAh की बैटरी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले एक्सीनोस 9611 चिपसेट के साथ आता है।
  • सैमसंग गैलेक्सी M31 में 6 जीबी रैम और दो स्टोरेज विकल्प, 64 जीबी और 128 जीबी उपलब्ध है। इन दोनों वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपए और 18,999 रुपए है। एक्सीनोस 9611 चिपसेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी जितना पावरफुल नहीं है, जो रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स और रियलमी 6 प्रो को पॉवर देता है, लेकिन यह रोजमर्रा के कामों के लिए बढ़िया है।

रियलमी X2, शुरुआती कीमत 17999 रुपए

  • रियलमी X2 में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह भी पोको X2 की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर पर चलता है।
  • फोन में 4000mAh की बैटरी दी है और बॉक्स में 30W फास्ट चार्जर दिया है जो चार्जिंग को तेज बनाता है। रियलमी X2 दिन-प्रतिदिन के कार्यों और गेमिंग को बहुत आसानी से संभाल सकता है, और इसकी बैटरी डेढ़ दिन तक चलती है।
  • इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है। इसके 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 19,999 रुपए और 20,999 रुपए है।

पोको F1, शुरुआती कीमत 17999 रुपए

  • पोको एफ1 इस लिस्ट में सबसे पुराने डिवाइसों में से एक है, लेकिन कीमत के हिसाब से इसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है। यह 2018 के फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 पर काम करता है। इस डिवाइस ने कई कीमतों में कटौती देखी है। आप अभी पोको F1 के सभी वैरिएंट को 20,000 रुपए के अंदर खरीद सकते हैं।
  • पोको एफ1 में एक बड़ा नॉच है और यह 6.18-इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। यह 4000mAh बैटरी से लैस आता है, जो बहुत अच्छी बैटरी लाइफ देती है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट की कीमत फिलहाल 17,999 रुपए है।
  • क्योंकि पोको F1 एक पुराना मॉडल है, इसलिए डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। कम रोशनी वाली तस्वीरें औसत थी, जबकि डेलाइट कैमरा का प्रदर्शन बेहतर था। पोको एफ1 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है लेकिन केवल 8 मिनट तक।


आसुस ज़ेनफोन 5Z, शुरुआती कीमत 16999 रुपए

  • इस लिस्ट का आखिरी फोन आसुस ज़ेनफोन 5Z है और यह भी एक पुराना मॉडल है। यह स्मार्टफोन भी 2018 फ्लैगशिप है और आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ मिलता है। क्योंकि ज़ेनफोन 5Z एक फ्लैगशिप था, इसलिए इस लिस्ट में कुछ अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में इसकी क्वालिटी बेहतर है। यह अच्छा ऑल-राउंड कैमरा प्रदर्शन भी देता है।
  • ज़ेनफोन 5Z के तीन वैरिएंट हैं। इनमें 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प शामिल हैं। इन तीनों वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: 16,999 रुपए, 18,999 रुपए है। ज़ेनफोन 5Z में 3300mAh की बैटरी है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अप्रैल 2020 की तुलना में कीमतों में हुए उतार-चढ़ाव के कारण इस महीने 20 हजार से कम कीमत में कई सारे बेहतर विकल्प उपलब्ध हैं

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...