Friday, February 21, 2020

एस्पायर के सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत आई सामने, कंपनी 3 साल की वारंटी भी दे रही February 20, 2020 at 10:27PM

ऑटो डेस्क. फोर्ड ने हाल ही में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान BS6 एस्पायर लॉन्च की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 8.34 लाख रुपए है। अब इसके सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत सामने आ गई है। फोर्ड ने 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों इंजन को BS6 में अपडेट किया है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 96hp का पावर और 119Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 100hp का पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं। फोन इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

फोर्ड एस्पायर के सभी वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन और कीमत

एंबिएंट (पेट्रोल: 5.99 लाख, डीजल: 7.07 लाख)

फोर्डपास कनेक्टिविटी टेक
12V एक्सेसरी सॉकेट
फ्रंट पावर विंडोज
टेकोमीटर
एयर-कंडीशनिंग
गियर शिफ्ट इंडीकेटर
डुअल एयरबैग्स
एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम)
रियर पार्किंग सेंसर्स
फ्रंट सीट बेल्ट रिमायंडर्स
स्पीड अलर्ट वार्निंग

ट्रेंड (पेट्रोल: 6.59 लाख, डीजल: 7.49 लाख)
ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्ट
ब्लूटूथ और USB कनेक्टिविटी वाला ऑडियो सिस्टम
4 स्पीकर्स
विंग मिरर्स पर टर्न इंडीकेटर्स
रियर पावर विंडोज
इलेक्ट्रिक एडजेस्ट विंग मिरर्स
स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
रिमोट लॉकिंग
टाइटेनियम (पेट्रोल: 7.09 लाख, डीजल: 7.99 लाख)

7.0-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
सेटेलाइट नेविगेशन
रियर व्यू कैमरा
कीलेस एंट्री एंड गो
अलॉय व्हील्स

टाइटेनियम प्लस (पेट्रोल: 7.44 लाख, डीजल: 8.34 लाख)

ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
पावर-फोल्डिंग विंग्स मिरर्स
साइड एंड कर्टेन एयरबैग्स
फ्रंट फॉग लैम्पस
रियर डिफॉगर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Ford Aspire All variants explained with Price and Specification

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...