Thursday, January 16, 2020

रोमानिया की कंपनी ने 17 मैलवेयर ऐप्स का पता लगाया, फोन की बैटरी को पहुंचा रहे नुकसान January 16, 2020 at 04:11AM

गैजेट डेस्क. स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बार फिर अलर्ट आया है। दरअसल, रोमानिया की एंटी वायरस सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरिटी कंपनी बिटडिफेंडर (Bitdefender) के रिसर्चर्स ने गूगल प्ले स्टोर्स पर मौजूद 17 ऐसे ऐप्स का पता लगाया है, जो फोन बैटरी को तेजी से डिस्चार्ज कर रहे हैं। साथ ही, इनसे फोन में मैलवेयर आने का भी खतरा है। इनमें कई ऐप्स को तो 1 लाख से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है।

ऐप्स के नाम और डाउनलोड

ऐप डाउनलोड
कार रेसिंग 2019 100,000+
4K वॉलपेपर (बैकग्राउंड 4K फुल एचडी) 100,000+
बैकग्राउंड्स 4K एचडी 100,000+
क्यूआर कोड रीडर एंड बारकोड स्कैनर प्रो 100,000+
फाइल मैनेजर प्रो- मैनेजर एसडी कार्ड/एक्सप्लोरर 100,000+
VMOWO सिटी: स्पीड रेसिंग 3D 10,000+
बारकोड स्कैनर 10,000+
स्क्रीन स्ट्रीम मिररिंग 10,000+
क्यूआर कोड- स्कैन एंड रीड अ बारकोड 5,000+
पीरियड ट्रैकर- साइकल ओव्युलेशन वीमन्स 5,000+
क्यूआर एंड बारकोड स्कैन रीडर 5,000+
वॉलपेपर्स 4K, बैकग्राउंड्स एचडी 1,000+
ट्रांसफर डेटा स्मार्ट 1,000+
एक्सप्लोरर फाइल मैनेजर 1,000+
टुडे वेदर रडार 500+
Mobnet.io: बिग फिश फ्रेंजी 10+
क्लॉक एलईडी 1+

मैलवेयर इन्स्टॉल होने का खतरा

इनमें से कई ऐप्स को गूगल का सिक्योरिटी स्कैनर भी पहचान नहीं पाया है। जिसके चलते कई ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। ये ऐप्स स्मार्टफोन की बैटरी को तेजी से खत्म कर रहे हैं। साथ ही, इनमें कई ऐसे विज्ञापन आ रहे हैं जो फोन को डैमेज कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि इनसे फोन में मैलवेयर भी इन्स्टॉल सकते हैं। जिससे यूजर का बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होंने इन सभी ऐप्स को तुरंत फोन से हटाने की सलाह दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Researchers find 17 Google Play apps that bombard users with battery-draining ads

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...