Thursday, January 9, 2020

6299 रु. का टेक्नो स्पार्क गो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च, एक साल के अंदर स्क्रीन टूटी तो फ्री में बदलेगी कंपनी January 08, 2020 at 11:54PM

गैजेट डेस्क. हांगकांग बेस्ड स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन स्पार्क गो प्लस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिर्फ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6,299 रुपए है। यह पर्पल और ब्लू कलर जैसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी दे रही है। लॉन्चिंग ऑफर के तहत स्पार्क गो प्लस की खरीदी तीन माह के लिए गाना ऐप की सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है, इसकी कीमत 297 रुपए है। इसके अलावा कंपनी फोन के साथब्लूटूथ भी मुफ्त दे रही हैजिसकी कीमत 799 रुपए है।

इसे पिछले साल लॉन्च हुए स्पार्क गो स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है इसलिए कंपनी इसे बिग-बी भी बोल रही है। फोन में 6.52 इंच का डॉट नॉच एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 89.5% बॉडी-टू-स्क्रीन रेशो मिलता है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वाड- कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर है। फोन में दो जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है जिससे स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 4000 एमएएच बैटरी है जो एआई सेविंग और सेफ चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके फ्रंट और रियर दोनों ओर 8 मेगापिक्सल का ही कैमरा मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tecno Spark Go Plus Launched in india at price 6299 rupees, know features, price and specifications

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...