Wednesday, January 1, 2020

अलग-अलग प्लेनेट्स पर आपकी मौजूदा उम्र कितनी है, इस वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी January 01, 2020 at 01:32AM

गैजेट डेस्क. सैन फ्रांसिस्को स्थित साइंस, टेक्नोलॉजी और आर्ट्स म्यूजियम ने एक ऐसी वेबसाइट बनाई है। जो सभी अलग-अलग प्लेनेट्स पर इंसान की उम्र बताता है। यानी जैसे ही आप यहां पर अपनी डेट ऑफ बर्थ डालते हैं ये सभी प्लेनेट्स पर आज की उम्र कैलकुलेट कर देता है। वेबसाइट के पेज पर उम्र को कैलकुलेट करने का फॉर्मूला भी दिया गया है।

सभी प्लेनेट्स पर उम्र बताएगी

इस वेबसाइट पर जिन प्लेनेट्स पर इंसान की मौजूद उम्र बताई जाती है उनमें बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण और प्लूटो शामिल हैं। यहां पर इंसान के मौजूदा साल के साथ दिन भी बताए जाते हैं। साथ ही, अलगा बर्थडे कब आएगा इसकी भी जानकारी रहती है।

उम्र कैलकुलेट करने के स्टेप

> सबसे पहले आपको www.exploratorium.edu/ronh/age/index.html वेबसाइट पर जाना होगा।
> यहां डेट ऑफ बर्थ वाले बॉक्स में महीना, दिन और साल की डिटेल देनी होगी।
> अब कैलकुलेट वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
> नीचे दिए गए सभी प्लेनेट्स के हिसाब से आपकी मौजूद उम्र आ जाएगी।
> इससे नीचे की तरफ एक टेबल बन जाती है, जिसमें रोटेशन और रिवोल्यूशन पीरियज की डिटेल होती है।

उदाहरण से समझें...

मान लीजिए आपकी डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी, 2000 है। तब आपको बॉक्स के अंदर 1/1/2000 लिखना होगा। इसके बाद जैसे ही कैलकुलेट पर क्लिक करेंगे सभी प्लेनेट्स पर आपकी उम्र की डिटेल आ जाएगी। जैसे बुध पर 83 साल, शुक्र पर 32.5 साल, पृथ्वी पर 20 साल, मंगल पर 10.6 साल, बृहस्पति पर 1.68 साल, शनि पर 0.67 साल, अरुण पर 0.23 साल, वरुण पर 0.12 साल और प्लूटो पर 0.08 साल। उम्र प्लेनेट पर घटते क्रम में आएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This website can calculate your age on other planets in solar system

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...