Wednesday, January 1, 2020

वॉट्सऐप पर अपने फोटो या नए साल वाले स्टीकर से दें लोगों को बधाई, 2 ऐप्स से होगा काम December 31, 2019 at 08:44PM

गैजेट डेस्क. नए साल पर आप अपने फोटो वाला वॉट्सऐप स्टीकर लोगों को भेजकर शुभकामनाओं को मेजदार बना सकते हैं। हालांकि, कई यूजर्स ये नहीं जानते कि वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर तैयार कैसे किया जाता है। क्योंकि डिफॉल्ट स्टीकर में यूजर को ये ऑप्शन नहीं मिलता है। ऐसे में हम यहां इस तरह के स्टीकर बनाने की ट्रिक बता रहे हैं।

2 ऐप्स की होगी जरूरत

वॉट्सऐप पर अपने नाम या फोटो वाला स्टीकर बनाने के लिए आपको स्मार्टफोन में Background Eraser और Personal stickers for WhatsApp नाम के 2 ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे। एंड्रॉइड यूजर्स इन ऐप्स को प्ले स्टोर से फ्री इन्स्टॉल कर सकते हैं।

1. Background Eraser : इस ऐप की मदद से आप किसी फोटो का बैकग्राउंड मिटा सकते हैं। ऐप में फोटो क्रॉप करने के साथ, उसे इरेज करने का ऑप्शन मिलता है। फोटो के बैकग्राउंड ऑटो, मैनुअल, मैजिक, रिपेयर टूल की मदद से आसानी से इरेज कर सकते हैं। फोटो इरेज करने के बाद उसे सेव कर लें। यदि आप ऐप पर फोटो का बैकग्राउंड डिलीट नहीं कर पा रहे, तब उसे कम्प्यूटर पर फोटोशॉप या दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से इरेज कर लें। बाद में फोटो को PNG फॉर्मेट में सेव करें। इस तरह से आप फोटो या नाम के कम से कम 3-4 स्टीकर तैयार कर लें। ये फोटो ही स्टीकर का काम करेंगे।

2. Personal stickers for WhatsApp : आप इस ऐप को ओपन करेंगे तो PNG फॉर्मेट में सेव फोन की सभी फाइल यहां नजर आएंगी। आपके द्वारा तैयार किए गए फोटो भी यहां दिखाई देंगे। आपको सिर्फ इन फोटो के सामने ADD पर टैब करना है। इसके बाद आपके सामने एक मिनी विंडो आएगी इस पर एक बार फिर ADD कर लें। इस तरह आपके द्वारा तैयार किए गए स्टीकर्स वॉट्सऐप पर पहुंच जाएंगे।

स्टीकर सेंड करने की प्रोसेस

वॉट्सऐप ओपन करके उस कॉन्टैक्ट पर जाएं जिसे स्टीकर सेंड करना है।
अब टाइपिंग स्पेस के पास दिए गए स्माइली पर टैब करें।
यहां सबसे नीचे की तरफ स्माइली के साथ GIF और स्टीकर का लोगो नजर आएगा।
स्टीकर के लोगो पर टैब करें और ऊपर दी गी लिस्ट से बनाया गया स्टीकर सिलेक्ट करें।
स्टीकर पर टैब करें वो सेंड हो जाएगा।

ऐप्स को यहां से डाउनलोड करें

Personal stickers for WhatsApp
Background Eraser

ऐप पर भी मिलेंगे स्टीकर्स

हैप्पी न्यू ईयर 2020 के स्टीकर्स के लिए 'New Year Stickers for WhatsApp' ऐप को भी इन्स्टॉल कर सकते हैं। यहां पर कई डिजाइन के स्टीकर्स दिए हैं। ऐप को इन्स्टॉल करने के बाद इन स्टीकर्स को डायरेक्ट वॉट्सऐप पर ले सकते हैं। इस ऐप का साइज 12MB है। इसे एंड्रॉयड 4.1 या उससे ऊपर की ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन्स्टॉल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Happy New Year 2020 WhatsApp Stickers

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...