Thursday, August 13, 2020

फोर्ड फ्रीस्टाइल फ्लेयर एडिशन 7.69 लाख रुपए शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च; सैटेलाइट नेविगेशन और ऑटोमैटिक हेडलैंप-वाइपर जैसे फीचर्स मिलेंगे August 12, 2020 at 08:57PM

फेस्टिव सीजन को देखते हुए फोर्ड ने फ्रीस्टाइल सीरीज का विस्तार कर दिया है। कंपनी ने सीरीज में नया टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट फ्रीस्टाइल फ्लेयर जोड़ा है। नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 7,69,000 रुपए जबकि डीजल वैरिएंट 8,79,000 रुपए का है। फ्रीस्टाइल फ्लेयर तीन कलर - व्हाइट गोल्ड, डायमंड व्हाइट एवं स्मोक ग्रे में उपलब्ध है।

विनय रैना, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, फोर्ड इंडिया ने कहा, फोर्ड फ्रीस्टाइल अपने शानदार डिज़ाइन, वैल्यू-फॉर-मनी क्रेडेंशियल्स एवं बेहतरीन फन-टू-ड्राइव क्षमताओं के चलते एक बेंचमार्क कॉम्पैक्ट यूटिलिटी वाहन (UV) बन गया है। ट्रेंडी नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर में इन खूबियों को और बेहतर बनाया गया है तथा यूटिलिटी वाहन प्रेमियों द्वारा आगामी फेस्टिव सीजन में खरीदे जाने के लिए यह एक बहुत ही उत्तम वाहन है।

मिलेगी स्पोर्टी रेड एवं ब्लैक थीम
नई फ्रीस्टाइल फ्लेयर में एक्सटीरियर व इंटीरियर में स्पोर्टी रेड एवं ब्लैक थीम है, जो फोर्ड को नया लुक देती है। नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट के दरवाजे खास डिज़ाइन के प्रत्यक्ष फ्लेयर बैज के साथ और ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं, जो चारों ओर से ब्लैक एवं रेड ग्राफिक्स से घिरा है।
एग्रेसिव ब्लैक एवं रेड थीम एक्सटीरियर की पूरी सतह पर मौजूद है, जैसे रेड रूफ रेल्स के साथ ब्लैक पेंटेड रूफ, ब्लैक एवं रेड ओआरवीएम (ORVMs), ऑल न्यू ब्लैक अलॉय एवं ब्लैक स्किड प्लेट तथा फ्रंट बंपर पर स्मार्ट रेड-पेंटेड इनसेट के साथ आता है।
इंटीरियर में ऑल-न्यू ब्लैक एवं ग्रे अपहोलस्ट्री है, जो आकर्षक होने के साथ केबिन के ज्यादा विशाल होने का अहसास देती है। ब्लैक डोर हैंडल पर रेड एक्सेंट हैं। सीटों पर भी फ्लेयर बैज़ मोजूद है।

100 पीएस तक का पावर मिलेगा

  • पॉवर ऑफ च्वाइस प्रदान करते हुए फ्रीस्टाइल फ्लेयर भारत स्टेज 6 का अनुपालन करने वाले पेट्रोल एवं डीज़ल इंजनों के साथ मिलेगी, जो अपने सेगमेंट में क्षमता के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं।
  • फ्रीस्टाइल का स्मॉल, लाइट एवं फ्यूल एफिशियंट थ्री-सिलेंडर 1.2 लीटर TiVCT पेट्रोल इंजन है, जो 96 पीएस की पीक पॉवर, 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि फोर्ड का मशहूर 1.5 लीटर TDCi इंजन, 100 पीएस का पीक पॉवर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन फाइव-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होंगे।

7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा

  • फ्रीस्टाइल फ्लेयर 7-इंच टचस्क्रीन बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जिसमें सैटेलाइट नेविगेशन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग और ऑटोमैटिक एयरकंडीशनर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
  • कनेक्टिविटी के लिए फ्रीस्टाइल फ्लेयर फोर्ड का विश्वप्रसिद्ध मोबिलिटी सॉल्यूशन फोर्डपास (FordPass) प्रस्तुत करता है। यह वन-स्टॉप स्मार्टफोन ऐप है, जो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑनरशिप की विविध जरूरतों को पूरा करता है।
  • फैक्ट्री-फिटेड क्लाउड-कनेक्टेड डिवाइस के साथ ग्राहक वाहन के अनेक संचालनों, जैसे वाहन की हेल्थ की जांच, बचा हुआ फ्यूल एवं टैंक खाली होने तक चली जाने वाली दूरी को फोर्डपास ऐप (FordPass) द्वारा रियल टाइम में जान सकेंगे।

फ्री मिलेगा जियो सावन का एक साल का सब्सक्रिप्शन
फोर्ड भारत के सबसे बड़े म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, JioSaavn के साथ अपनी तरह की पहली पार्टनरशिप प्रस्तुत कर रहा है। फरवरी, 2021 तक फोर्ड फ्रीस्टाइल का कोई भी वैरिएंट बुक करने वाले सभी ग्राहकों को जियो सावन पर एड-फ्री म्यूजिक का एक साल का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यह म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप एक्सक्लूसिव फ्रीस्टाइल प्ले लिस्ट भी होस्ट करेगा।

डेडिकेटेड पोर्टल से कर सकेंगे बुकिंग
ग्राहकों के स्वास्थ्य व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए कंपनी नए वाहन की बुकिंग डेडिकेटेड ऑनलाइन पोर्टल www.booking.india.ford.com के माध्यम से कर रही है। नया बुकिंग पोर्टल कंपनी द्वारा हाल ही में घोषित डायल-ए-फोर्ड अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत ग्राहक टोल-फ्री नंबर 1800-419-3000 पर कॉल करके अपनी फोर्ड कार के लिए अनेक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फरवरी 2021 तक फोर्ड फ्रीस्टाइल का कोई भी वैरिएंट बुक करने वाले सभी ग्राहकों को जियो सावन पर एड-फ्री म्यूज़िक का एक साल का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...