Monday, August 31, 2020

हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज के साथ इडिक्ट की भारतीय बाजार में एंट्री, हेडफोन और स्पीकर की शुरुआती कीमत 299 रुपए August 30, 2020 at 10:05PM

इंडियन इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट ने अमेजन पर अपने सब-ब्रांड इडिक्ट (Edict) की लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 'मेड फॉर अमेजन' नाम दिया है। कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज लॉन्च की है। इसके वायर्ड ईयरफोन की कीमत 299 रुपए से शुरू है। वहीं, वायरलेस ईयरफोन की कीमत 1,299 रुपए से शुरू है। ये देश के सस्ते ऑडियो प्रोडक्ट की लिस्ट में भी शामिल हैं।

इडिक्ट प्रोडक्ट की रेंज

मॉडल कीमत
EEP01 वायर्ड इयरफोन 299 रुपए
EWH01 वायरलेस हेडफोन 1,299 रुपए
EWE02 वायरलेस नेकबैंड 999 रुपए
EWE01 वायरलेस इयरफोन 799 रुपए
ESP01 वायरलेस स्पीकर 1,099 रुपए
ETWS01 ट्रू वायरलेस इयरफोन 1,299 रुपए

इडिक्ट का ETWS01 सस्ते ट्रू वायरलेस इयरफोन का लिस्ट में शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज पर 3.5 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, इसे केश की मदद से तीन बार एडिशनल चार्ज कर सकते हैं। इसमें 8mm डायनामिक ड्राइवर और चार्जिंग केस में डिजिटल डिस्प्ले इंडिकेटर दिया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.0 दिया है। इसमें टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है।

ऑनलाइन मिल रहे सस्ते ट्रू वायरलेस इयरफोन
अमेजन पर लॉन्च होने वाली इडिक्ट को अमेजन पर ही दूसरी कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है। दरअसल, इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Alakazam, pTron, WeCool कंपनियों के ट्रू वायरलेस इयरफोन की कीमत 999 रुपए है। इमें चार्जिंग इंडिकेटर्स के साथ लंबा बैटरी बैकअप भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज लॉन्च की है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...