मोबाइल हैंडसैट बनाने वाली चीन की कंपनी शाओमी भारत में अपने एमआई स्टोर की संख्या बढ़ाना जारी रखेगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह उसके भारतीय कारोबार में करीब 15 प्रतिशत का योगदान देता है। शाआमी ने साल 2014 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। पहले कंपनी सिर्फ ऑनलाइन फोन की बिक्री करती थी। बाद में कंपनी ने 2017 में अपनी स्पेशल रिटेल दुकानों एमआई स्टोर की शुरुआत की। बता दें कि बजट फोन होने के कारण भारतीयों के बीच यह काफी पाॅपुलर ब्रान्ड है।
कश्मीर और अंडमान एवं निकोबार में भी स्टोर हैं
एमआई स्टोर के अलावा कंपनी 75 ये ज्यादा एमआई होम्स, 45 से अधिक एमआई स्टूडियोज और फ्रेंचाइजी के तहत 8,000 से अधिक एमआई प्रीफर्ड पार्टनर्स स्टोर चेन भी चलाती है। शाआमी के भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने कहा है कि एमआई स्टोर वर्तमान में देश के छोटे से छोटे शहरों में मौजूद हैं। कंपनी के पास कश्मीर और अंडमान एवं निकोबार में भी स्टोर हैं। इनमें से कई स्टोर आम लोगों ने खोले हैं जिन्हें रिटेल सेक्टर या स्मार्टफोन बाजार का कोई अनुभव नहीं था। ये ऐसे लोग थे जो उद्यमी और कारोबार के मालिक बनना चाहते थे।
यूपी में 3,000वां एमआई स्टोर खुला
उन्होंने कहा कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अपना 3,000वां एमआई स्टोर खोला है। कंपनी के लगभग सभी स्टोर फायदे में हैं। जैन ने कहा कि वर्तमान में कंपनी के भारतीय कारोबार की आधी कमाई रिटेल दुकानों से आती है। इसका भी 30 प्रतिशत अकेला एमआई स्टोर से आता है। वे कहते हैं कि ये स्टोर हमारा सबसे तेजी से बढ़ता रिटेल कारोबार है और हम 500 से 3,000 स्टोर की संख्या तक आ गए हैं। मनु जैन ने कहा कि मांग में तेजी को देखते हुए हम त्योहारी सीजन तक 100 फीसदी प्रोडक्शन बढ़ाएंगे।
पांच से बढकर 15 प्रतिशत हो गई हिस्सेदारी
कंपनी के कुल कारोबार में इसकी हिस्सेदारी पांच से 15 प्रतिशत हो गई है। शाओमी देश-विदेश के हिसाब से अपनी कमाई के आंकड़े जारी नहीं करती। लेकिन रजिस्टर्ड कंपनी लिस्ट के मुताबिक, 2018-19 में उसकी कुल आय 54 प्रतिशत बढ़कर 35,426.92 करोड़ रुपए रही जो 2017-18 में 23,0621.11 करोड़ रुपए थी। केवल एमआई स्टोर के नेटवर्क ने देश में कुल 6,000 से अधिक रोजगार दिए हैं।
शाओमी के सभी स्मार्टफोन भारत में बनाए जाते हैं
हाल के एक इंटरव्यू में मनु जैन ने कहा था कि शाओमी के सभी स्मार्टफोन और उसके दूसरे अधिकांश प्रोडक्ट भारत में ही बनाए गए हैं। इसके अलावा इन प्रोडक्ट के लिए जरुरी करीब 65 फीसदी असेसरीज भारत के ही बने हुए हैं। हम किसी दूसरी कंपनी के तुलना में कही ज्यादा भारतीय कंपनी हैं। मनु जैन ने इस बात की उम्मीद जताई कि भारत और चीन के बीच तनाव का कंपनी के भारतीय कारोबार पर असर नहीं पड़ेगा। उनके शब्दों में अगर कहें तो चीनी विरोध सिर्फ सोशल मीडिया तक है लेकिन असल में कंज्यूमर इससे प्रभावित नहीं होगा।
इस खबर में बात आपकी सेहत की करते हैं, क्योंकि आप फिट है तो बीमारी आपसे दूर रहेंगी। खासकर, कोरोना महामारी के इस दौर में फिट रहना जरूरी हो गया है। बेहतर फिटनेस के लिए डाइट के साथ वर्कआउट भी जरूरी होता है, और आपने कितना वर्कआउट किया इसे स्मार्टवॉच से ट्रैक किया जा सकता है। हम यहां नॉइज कलरफिट नेव स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं, जो इस पूरे महीने चर्चा में रही।
फिटनेस ट्रैक वाली सस्ती स्मार्टवॉच
ये स्मार्टवॉच किन फीचर्स से लैस है इस बारे में आपको बताएंगे, लेकिन सबसे पहले बात इसकी कीमत की करते हैं। तो नॉइज कलरफिट नेव वॉच की कीमत यूं तो 4,499 रुपए है, लेकिन कंपनी अपनी एनिवर्सरी सेल के चलते इसे 3,999 रुपए में बेच रही है। हालांकि, ऑफर कब तक है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
भारतीय ऑटो मार्केट में इस कीमत में या इससे भी सस्ती स्मार्टवॉच हैं। इसमें लेनोवो कार्मे स्मार्टवॉच भी है। इस वॉच की कीमत 3,499 रुपए है। हालांकि, अभी इसकी कीमत 2,599 रुपए हो गई है। इस लिस्ट में चीनी कंपनी रियलमी की क्लासिक वॉच भी शामिल है, जिसकी कीमत 3999 रुपए है।
नॉइज और रियलमी लुक और फीचर्स के हिसाब से एक जैसी नजर आती हैं। वहीं, दोनों में टचस्क्रीन भी दी है। लेनोवो वॉच में सेंसर दिया है और ये भी चीनी ब्रांड है। ऐसे में नॉइज को इंडियन ब्रांड होने का बेनिफिट मिल रहा है।
फिटनेस के लिए क्यों जरूरी?
स्मार्टवॉच फिटनेस के लिए इसलिए जरूरी हो जाती है क्योंकि इसमें ऐसे कई फीचर्स होते हैं जो आपको फिटनेस को लेकर बार-बार अलर्ट करते हैं। जैसे, लगातर बैठने पर अलर्ट, हार्ट रेट अलर्ट, ब्लड ऑक्सीजन का अलर्ट, स्लीपिंग अलर्ट। नॉइज कलरफिट नेव वॉच इन तमाम फीचर्स से लैस है। इन में से ज्यादातर फीचर्स कई स्मार्टवॉच में मिल जाते हैं।
नेव वॉच में आपको 10 स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं। जिसमें योग और डांसिंग जैसे नए फीचर्स शामिल हैं। यानी आप योग के दौरान कितना ध्यान लगा रहे हैं? इस बात को भी ये वॉच ट्रैक करेगी। वैसे, इसमें वॉकिंग, आउटडोर वॉकिंग, रनिंग, आउटडोर रनिंग, इनडोर साइकिलिंग, आउटडोर साइकिलिंग, बैडमिंटन, योग, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और डांस के मोड दिए हैं।
दूसरों से इसलिए भी अलग?
नॉइज कलरफिट नेव वॉच दूसरों से इसलिए भी अलग हो जाता है, क्योंकि ये जीपीएस सपोर्ट के साथ आती है। यानी आप कहां जा रहे हैं? किस रूट पर दौड़ रहे हैं? कितना एरिया कवर किया? ऐसी हर डिटेल इसमें देख पाएंगे। इसके लिए वॉच को ऐप से कनेक्ट करना होता है। फिर रनिंग के दौरान आपके रूट की पूरी डिटेल यहां दिखाई देने लगती है। इस सेगमेंट की वॉच में ये फीचर नहीं मिलता है।
अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस वॉच में 1.4-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेजोल्यूशन 320x320 है। इसमें 21 प्री-इन्स्टॉल वॉच फेस दिए हैं, लेकिन इन फेस को आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यानी इसमें क्वाउड बेस्ड फेस मिलता है। यानी आप किसी भी फोटो को वॉच का बैकग्राउंड बनाकर ऐप की मदद से वॉच पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इस तरह इस वॉच में अनलिमिटेड फेस का ऑप्शन मिल जाता है। आप हर रोज वॉच की स्क्रीन पर नया फेस लगा सकते हैं।
बारिश के सीजन में भी आपकी फिटनेस पर ये वॉच असर नहीं होने देगी। जी हां, इसे IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग मिली है। यानी इस वॉच को पहनकर आप नहा सकते हैं, स्वीमिंग कर सकते हैं, या फिर बारिश में भी जमकर दौड़ लगा सकते हैं। वॉच में हैंडवॉश का फीचर भी दिया है, जो आपको हाथ धोने के लिए और अच्छी तरह धोने के लिए अलर्ट करेगी।
इस वॉच में फोन, मैसेज, वॉट्सऐप, फेसबुक जैसे कई ऐप्स के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। स्मार्टवॉच की मदद से मैसेज का फास्ट रिप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए इसमें प्री-इन्स्टॉल मैसेज के फॉर्मेट दिए हैं। यानी बिना स्मार्टफोन निकाले ही ये काम हो जाएगा। इसका बैटरी बैकअप 4 दिन का है। यानी हर रोज इसे चार्ज करने की चिंता भी नहीं सताएगी।
पियाजियो इंडिया कल अपना रेट्रो थीम वाला वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि यह देश में बिक रहे सबसे महंगे स्कूटरों में से एक होगा। हालांकि इसकी कीमत लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी। इसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था। वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज, अपडेटेड वेस्पा SXL 150 पर बेस्ड है। यानी रेसिंग सिक्सटीज में SXL 150 का इंजन मिलेगा। रेसिंग सिक्सटीज व्हाइट एंड रेड पेंट स्कीम और कई एड-ऑन के साथ आएंगी। इसकी कीमत SXL 150 से लगभग 5000 रुपए अधिक हो सकती है। वर्तमान में SXL 150 वेस्पा का सबसे महंगा मॉडल है, इसकी दिल्ली Ex-शोरूम कीमत लगभग 1.28 लाख रुपए है
60 के दशक से इंस्पायर्ड है इसका बॉडी टाइप
रेसिंग सिक्सटीज, जैसा कि नाम से पता चलता है, 60 के दशक की थीम के साथ एक व्हाइट बॉडीवर्क, रेसिंग स्ट्रिप्स, गोल्डन अलॉय और एक सिंगल सीट के साथ आएगी। फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट (VXL और SXL फेसलिफ्ट पर भी देखा गया), एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल है जो ईंधन, ट्रिप, ओडोमीटर और स्पीडो की जानकारी देगा।
इसके अलावा, रेसिंग सिक्सटीज में DRLs, USB चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट के साथ-साथ SXL फेसलिफ्ट जैसे एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन दिए जा सकते हैं। अब यह देखना होगा कि क्या वेस्पा इंडिया इसे लिमिटेड वैरिएंट के तौर पर पेश करने का फैसला लेगी या इसे रेगुलर मॉडल के तौर पर पोर्टफोलियो में शामिल किया जाएगा।
SXL 150 जैसे होंगे इंजन स्पेसिफिकेशन
जैसा कि पहले ही बता चुके हैं, वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज, SXL 150 से अपने मैकेनिकल को साझा करेगा, यानी इस स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें बीएस 6 कंप्लेंट 149 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा, जो कि 7600 आरपीएम पर 10.5 पीएस और 5500 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टार्क जनरेट करेगा। साथ ही इसमें 110/70R11 फ्रंट और 120/70R10 रियर टायर विद सिंगल साइड आर्म फ्रंट सस्पेंशन और फोर-वे एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन होगा।
इंडियन इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोट ने अमेजन पर अपने सब-ब्रांड इडिक्ट (Edict) की लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 'मेड फॉर अमेजन' नाम दिया है। कंपनी ने वायरलेस हेडफोन और स्पीकर की बड़ी रेंज लॉन्च की है। इसके वायर्ड ईयरफोन की कीमत 299 रुपए से शुरू है। वहीं, वायरलेस ईयरफोन की कीमत 1,299 रुपए से शुरू है। ये देश के सस्ते ऑडियो प्रोडक्ट की लिस्ट में भी शामिल हैं।
इडिक्ट प्रोडक्ट की रेंज
मॉडल
कीमत
EEP01 वायर्ड इयरफोन
299 रुपए
EWH01 वायरलेस हेडफोन
1,299 रुपए
EWE02 वायरलेस नेकबैंड
999 रुपए
EWE01 वायरलेस इयरफोन
799 रुपए
ESP01 वायरलेस स्पीकर
1,099 रुपए
ETWS01 ट्रू वायरलेस इयरफोन
1,299 रुपए
इडिक्ट का ETWS01 सस्ते ट्रू वायरलेस इयरफोन का लिस्ट में शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये सिंगल चार्ज पर 3.5 घंटे का बैकअप देते हैं। वहीं, इसे केश की मदद से तीन बार एडिशनल चार्ज कर सकते हैं। इसमें 8mm डायनामिक ड्राइवर और चार्जिंग केस में डिजिटल डिस्प्ले इंडिकेटर दिया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 5.0 दिया है। इसमें टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट दिया है।
ऑनलाइन मिल रहे सस्ते ट्रू वायरलेस इयरफोन
अमेजन पर लॉन्च होने वाली इडिक्ट को अमेजन पर ही दूसरी कंपनियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है। दरअसल, इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Alakazam, pTron, WeCool कंपनियों के ट्रू वायरलेस इयरफोन की कीमत 999 रुपए है। इमें चार्जिंग इंडिकेटर्स के साथ लंबा बैटरी बैकअप भी दिया है।
जुलाई 2018 में फॉक्सवैगन समूह ने ऐलान किया था कि वह अपनी 'भारत 2.0' रणनीति के तहत भारतीय बाजार में एक बिलियन यूरो (लगभग 8752 करोड़ रुपए ) का निवेश करेगा, जिसका उपयोग स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन कारों को विशेष रूप से देश के लिए विकसित करने के लिए किया जाएगा। जर्मन ऑटो समूह ने देश के लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी तैयार किया है, जिसे 'MQB A0 IN' नाम दिया है, जो कंपनी के MQB A0 प्लेटफॉर्म का भारतीय वर्जन है।
'भारत 2.0' रणनीति के तहत, फॉक्सवैगन और स्कोडा भारतीय बाजार के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही दोनों कार निर्माता अपनी कुछ मौजूदा कारों को भी भारत में लाने की तैयारी में हैं।
हमने स्कोडा और फॉक्सवैगन की ऐसी ही 7 कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनकी जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है-
स्कोडा ऑटो इंडिया में सेल्स, सर्विस और मार्केटिंग डायरेक्टर जैक हॉलिस ने खुद पुष्टि की कि ऑक्टाविया का वैश्विक बाजार में उपलब्ध न्यू-जनरेशन वैरिएंट, फरवरी 2021 में CKD रूट के माध्यम से भारतीय बाजार में लाया जाएगा। यानी इसे पार्ट्स भारत में लाकर असेंबल किया जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में कंपनी ने कोई सफाई नहीं दी है।
आउटगोइंग मॉडल की तुलना में, 4th-जनरेशन ऑक्टाविया के एक्सटीरियर में स्कोडा के लेटेस्ट मॉडल की तरह ही डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव किए जाएंगे, लेकिन बाकी का डिज़ाइन पहले जैसा ही होगा। इंडिया-स्पेक न्यू-जनरेशन ऑक्टाविया में 1.5-लीटर TSI EVO टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है।
कोडियाक आरएस मूल रूप से फ्लैगशिप एसयूवी का शक्तिशाली और स्पोर्टी वैरिएंट होगा, जिसे भारतीय बाजार में लाने की पुष्टि की गई है। फिलहाल स्कोडा का बीएस 6 कंप्लेंट कोडियाक लॉन्च करना बाकी है, जिसे इस साल हुए दिल्ली ऑटो एक्सपो में नए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई यूनिट के साथ पेश किया गया था जो 190 पीएस/320 एनएम जनरेट करने में सक्षम है।
हालांकि, जैक हॉलिस ने कोडियाक आरएस को भारतीय बाजार में लाने की इच्छा भी व्यक्त की, जो सबसे तेज सात सीटर कार होने का रिकॉर्ड रखती है। एसयूवी में 2.0-लीटर TDI ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 240 पीएस की पावर और 500 एनएम का टार्क जनरेट करता है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में इसे मात्र 6.9 सेकंड का समय लगता है।
3. न्यू-जनरेशन स्कोडा रैपिड (New-gen Skoda Rapid)
स्कोडा रैपिड 2011 से भारतीय बाजार में मौजूद है और अब तक इसका केवल एक ही फेसलिफ्ट आया है, जो 2017 में लॉन्च हुआ था। हालांकि जैक हॉलिस ने पुष्टि की कि रैपिड के रिप्लेसमेंट पर काम किया जा रहा है, जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। ।
नई रैपिड संभवतः स्कोडा की MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और स्केला जैसी अन्य स्कोडा कारों से इसकी स्टाइल इंस्पायर्ड होगी। सभी एलईडी लाइटिंग, एक पूरी तरह से डिजिटल वर्चुअल कॉकपिट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइटिंग के साथ-साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड-कार टेक जैसी नई सुविधाओं को सेडान के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
4. स्कोडा विजन-इन (Skoda Vision IN)
स्कोडा ने भारत में एक्सक्लूसिव मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करने की अपनी योजना की पुष्टि की जब उसने 2020 ऑटो एक्सपो में विजन-इन कॉन्सेप्ट को शोकेस किया था। जबकि कंपनी की कामिक मिड-साइज एसयूवी को कुछ महीने पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन विजन-इन इससे अधिक सस्ती होगी और सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, निसान किक्स इत्यादि को चुनौती देगी।
इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल में संभवतः 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, साथ ही 1.5-लीटर टीएसआई इंजन भी होगा, जो हाई ट्रिम्स में दिया जाएगा। विजन-इन स्कोडा की पहली ऐसी कार होगी, जो कंपनी के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी।
5 फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun)
टाइगुन, फॉक्सवैगन के उपरोक्त स्कोडा विजन-इन का वर्जन होगा। स्कोडा एसयूवी के विपरीत, ताइगुन को ऑटो एक्सपो 2020 में नियर-प्रोडक्शन फॉर्म में शोकेस किया गया था, लेकिन इसे 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
टाइगुन MQB A0 IN प्लेटफार्म पर बेस्ड फॉक्सवैगन की पहली कार होगी और स्कोडा विजन-इन के समान 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI पॉवरट्रेन से लैस होगी। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल के साथ ही 7-स्पीड DSG शामिल हो सकता है। ताइगुन अपनी लॉन्चिंग के साथ ही भारत में सबसे सस्ती फॉक्सवैगन एसयूवी बन जाएगी।
6. फॉक्सवैगन न्यू पसाट (Volkswagen New Passat)
फॉक्सवैगन ने भारतीय बाजार में पसाट की पिछली पीढ़ियों को रिटेल किया था, हालांकि, कंपनी की उम्मीद के मुताबिक यह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी भारत में इस सेडान को फिर से पेश करने की तैयारी में है। पसाट, वर्तमान में विश्व स्तर पर अपने 8th-जनरेशन अवतार में है और भारत में इसे स्कोडा सुपर्ब के कॉम्पीटीटर के रूप में देखा जा रहा है।
2021 पसाट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिम बेस्ड कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट विद मेमोरी फंक्शन, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वॉयस कंट्रोल, एडॉप्टिव लाइटिंग समेत ईजी ओपन ट्रंक जैसे एडवांस्ड फीचर से लैस होगी। इसमें संभवतः 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस / 320 एनएम) मिलेगा और इसे संभवतः साल के अंत तक या 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
7. स्कोडा कामिक (Skoda Kamiq)
स्कोडा कामिक भी एक मिड-साइज एसयूवी है, जो वर्तमान में लगभग एक साल से विदेशी बाजारों में उपलब्ध है। हालांकि, स्कोडा ने भारत में कामिक लाने की अपनी योजना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जो यह संकेत देते हुए कि स्कोडा शायद कामिक को भारत लाने के लिए स्टडी कर रही है।
कामिक के बारे में बात करें तो, यह कंपनी की वैश्विक लाइन-अप में कारोक (Karoq) के नीचे बैठता है, जिसका अर्थ है कि इसे भारत में बड़े कारोक और छोटे विजन-इन के बीच रखा जाएगा। जबकि विदेशी-स्पेक कामिक डीजल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है, भारत में केवल 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 20 लाख रुपए से कम होने की उम्मीद है।
BSNL ने 1499 रुपए वाला एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान है जिसमें ग्राहकों को डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। कंपनी ने इस प्लान की घोषणा बीएसएनल चेन्नई के ट्विटर अकाउंट पर की है। इस प्लान का नाम PV 1499 है और 1 सितंबर 2020 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इसमें क्या-क्या मिलेगा?
BSNL के 1499 रुपए वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस दौरान ग्राहकों को कुल 24 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है साथ ही रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं।
ऑफर के तहत मिलेगी 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी
कंपनी के प्रमोशनल ऑफर के तहत शुरुआती 90 दिन में इस प्लॉन को लेने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी भी दी जाएगी। इस तरह ग्राहक को 365 की जगह 395 दिनों की वैधता मिलेगी ।
BSNL के इस प्लान में भी मिलती है 365 दिन की वैलिडिटी
BSNL 365 रुपए का एक दूसरा प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान वॉयस कॉस 250 मिनट प्रति दिन की सीमा के साथ देता है। प्लान में रोजाना 2जीबी डाटा मिलता है प्लान में 100 एसएमएस प्रति दिन और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का भी ऑफर शामिल है। बेनेफिट्स की वैलिडिटी केवल 60 दिनों के लिए है, जबकि प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। 60 दिन की बेनेफिट्स की अवधि खत्म होने के बाद ग्राहकों को वॉयस और डाटा वाउटर जोड़कर कॉल और डेटा की सुविधा को जारी रखना पड़ेगा।
अन्य टेलीकॉम कंपनियां के 365 दिन वाले प्लान
एयरटेल प्लान
2,498 रुपए वाला प्लान
365 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 2जीबी डाटा मिलता है। इस तरह ग्राहकों को कुल 730जीबी डाटा मिल जाता है। इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें जी प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
2,398 रुपए का प्लान
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 1.5जीबी डाटा रोजाना मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें जी प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इसमें जी प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
1,498 रुपए का प्लान
इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 24जीबी डाटा (सालभर के लिए) मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को हर रोज 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसमें जी प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
जियो प्लान
2,599 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर को रोजाना 2जीबी डाटा के साथ 10 जीबी डाटा अलग से देती हैं यानी कुल 740 जीबी डाटा मिलेगा। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट्स मिलेगा। साथ ही हर दिन 100 एसएमएस और My Jio ऐप में उपलब्ध JioCinema, JioTV समेत अन्य ऐप्स का ऐक्सेस भी मुफ्त में मिलेगा। यह पैक 399 रुपए की कीमत वाली 1 साल की डिज्नी+हॉटस्टार मेंबरशिप के साथ आता है।
2,399 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में रोजाना 2जीबी मिलता है यानी पूरी वैधता में कुल 730जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इसमें जियो टू जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा के अलावा My Jio, JioCinema और JioTV समेत अन्य ऐप्स का एक्सेस फ्री मिलेगा।
वोडाफोन-आइडिया प्लान
2,399 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5 जीबी डाटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इसके साथ ही वोडाफोन यूजर्स को वोडाफोन प्ले और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
1,499 रुपए वाला प्लान
इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ सालभर के लिए 24जीबी डाटा मिलता है। इसमें रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
एंड्रॉयड टीवी पर जल्द ही गूगल डुओ की सर्विस मिलेगी। कंपनी इसके लिए बीटा वर्जन पर टेस्टिंग कर रही है। यानी एंड्रॉयड टीवी पर नया अपडेट आने के बाद यूजर्स अपने स्मार्ट टीवी से भी गूगल डुओ ऐप की मदद से वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। बता दें कि गूगल क्रोमकास्ट में गूगल मीट का सपोर्ट पहले ही दे चुकी है।
गूगल ने अपने ब्लॉग पर इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ मीटिंग के लिए ही क्यों?, इसका इस्तेमाल दोस्तों और परिवार से वीडियो कॉलिंग के लिए भी होना चाहिए। गूगल ने अपने ब्लॉग में जिस स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया है उसमें गूगल डुओ का लोगो दिख रहा है।
ऐसे कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग
गूगल डुओ ऐप की मदद से यूजर्स एंड्रॉयड टीवी के जरिए ग्रुप या वन टू वन वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। यदि टीवी में कैमरा नहीं है तो आप टीवी से वीडियो कॉलिंग के लिए यूएसबी कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐप को मिल सकता है नया नाम
ऐसा माना जा रहा है कि गूगल जल्द ही गूगल डुओ को गूगल मीट से रिप्लेस करने वाला है। जिसके बाद नए ऐप का नाम 'Duet' (Duo + Meet) हो जाएगा। बता दें कि गूगल ने कुछ दिन पहले ही गूगल डुओ के वेब वर्जन पर एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा दी है। कंपनी ने गूगल डुओ में फैमिली मोड भी पेश किया है।
गूगल मीट में भी हाल ही में क्रोमकास्ट सपोर्ट जारी किया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने लेक्चर्स और मीटिंग्स को बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीम कर सकते हैं। यह फीचर क्रोमकास्ट, क्रोमकास्ट अल्ट्रा और सेकंड जेनरेशन क्रोमकास्ट डिवाइसेज के साथ काम करेगा।
पिछले हफ्ते जिओनी ने लंबे समय भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने लो बजट स्मार्टफोन जिओनी मैक्स के साथ बाजार में वापसी की। इसे खासतौर से बेसिक स्मार्टफोन लवर्स के लिए डिजाइन किया है, जो कम बजट में स्मार्टफोन का शौक पूरा करना चाहते हैं।
जिओनी के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को कुछ नया मिलेगा या नहीं, और कीमत के हिसाब से ये स्मार्टफोन कितना पावरफुल है। इन सभी बातों को इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं...
जिओनी मैक्स की कीमत
सबसे पहले बात करते हैं फोन की कीमत की। कंपनी ने इसे सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 5999 रुपए है। यह ब्लैक, रेड और ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
फोन में बेस्ट पार्ट क्या?
कीमत के हिसाब से इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो इसे अपने सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन से बेहतर बना रहे हैं। जैसे की इसके कैमरा फीचर्, पावरफुल बैटरी, बड़ा डिस्प्ले।
1. सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की। फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। जिसमें ड्यूड्रॉप कटआउट मिलता है। इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास मिलता है। इस कीमत के अन्य स्मार्टफोन जैसे सैमसंग M01 कोर (कीमत: 6040 रुपए) में 5.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। हालांकि इसका क्लोज कॉम्पीटीटर टेक्नो स्पार्क गो (कीमत: 5599 रुपए) है, जो इससे 400 रुपए सस्ता है और इसमें भी 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है।
2. अब बात करते हैं इसकी बैटरी की। तो फोन में 5000 एमएएच बैटरी है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तो नहीं लेकिन बैटरी बैकअप अच्छा-खासा मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 5000 एमएएच बैटरी मिलती है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। यानी फोन पावरबैंक का भी काम करेगा, इससे आप किसी अन्य फोन या लो पावर गैजेट जैसे नेकबैंड या ट्रूली वायरलेस इयरफोन को भी चार्ज कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में फोन से 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं या 9 घंटे से ज्यादा समय तक मूवी देखा जा सकती है या 42 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है या 12 घंटे तक लगातार गेम खेले जा सकते हैं।
3. फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा के साथ बोकेह लेंस दिया हुआ है। साथ ही सेल्फी लेने का काम फ्रंट में मिलने वाला 5 मेगापिक्सल का लेंस करता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें महंगे फोन में मिलने वाला स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा कैमरा ऑडियो नोट, टाइम लैप्स, फेस ब्यूटी, एचडीआर मोड और बोकेह मोड सपोर्ट करता है।
4. स्टोरेज की बात करें तो, फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि इसमें ऑन बोर्ड 32 जीबी का स्टोरेज और 2 जीबी की रैम मिल जाती है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिस पर पबजी जैसे हैवी तो नहीं लेकिन गेमिंग जरूर की जा सकती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक फीचर मिल जाता है। इसलिए कीमत के हिसाब से इसके फीचर्स को देखते हुए इसका फर्स्ट ओपिनियम बेहतर है।
सितंबर की शुरुआत दो नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के साथ होगी। इसमें से एक साउथ कोरियाई कंपनी सैमसंग का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, तो दूसरा हॉन्ग-कॉन्ग बेस्ड टेक्नो मोबाइल्स का लो बजट स्मार्टफोन स्पार्क गो 2020 होगा। तो चलिए बात करते हैं इन दोनों स्मार्टफोन के बारे में...
सैमसंग गैलेक्सी Z-फोल्ड 2
सैमसंग ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर पिछले साल गैलेक्सी फोल्ड को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने फोल्डेबल फोन लाइन-अप को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड Z-सीरीज का गैलेक्सी Z-फ्लिप फोन लॉन्च किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग 1 सितंबर को होने वाला अनपैक्ड पार्ट 2 इवेंट में नया गैलेक्सी Z-फोल्ड 2 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। सैमसंग न्यूजरूम पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें बुक की तरह खुलेगा इसमें दो कलर मिलेंगे मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज। इन कलर्स ऑप्शन को हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, बड्स लाइव और वॉच 3 में भी देखा जा चुका है।
साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इसके बैक पैनल पर वर्टिकल पोजीशन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। जबकि फ्रंट डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट मिलेगा। फिलहाल कैमरे के बारे में जानकारी सामने नहीं आई हैं।
फोल्ड होने पर फोन में सामने की तरफ 6.2 इंच की स्क्रीन मिलेगी, जिसमें पंच-होल कटआउट मिलेगा, कंपनी का दावा है कि इसे आसानी से सिगंल हैंड से एक्सेस किया जा सकेगा।
वहीं अनफोल्ड करने पर इसमें 7.6 इंच की टैबलैट साइज स्क्रीन मिलेगा, कंपनी का कहना है कि बेहतर समूदनेस के लिए इसे अल्ट्रा थिन ग्लास से बनाया गया है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, गैलेक्सी Z-फोल्ड 2 में 4500 mAh बैटरी होगी। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल की तीन कैमरा लेंस होंगे, जो डिजिटल जूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन और टच-टू-फोकस जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेंगे। सेल्फी के लिए भी इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एंड्रॉयड 10 ओएस और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट से लैस होगा, इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।
फोन की वास्तविक कीमत को लॉन्चिंग के समय ही सामने आएगी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 1.75 लाख के आसपास हो सकती है।
टेक्नो स्पार्क गो 2020
अफोर्डेबल फोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो भारत में 1 सितंबर को अपना नया किफायती फोन स्पार्क गो 2020 लॉन्च करने के लिए तैयार है।
कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर जारी कर दिया है, जहां इसे बेचा जाएगा। साथ ही टेक्नो ने इसे ट्विटर पर टीज किया है।
इसे बाजार में मौजूद स्पार्क गो के अपग्रेड मॉडल के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है।
कंपनी इसे बिग-बी ऑफ एंटरटेनमेंट के तौर पर प्रमोट कर रही है, जिसमें बड़ा डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलने का दावा किया जा रहा है।
फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर पेज के मुताबिक, इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलेगा। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और राउंड कॉर्नर डिजाइन मिलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा।
इसमें 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 320ppi तक की ब्राइटनेस मिलेगी।
फोन में क्वाड-कोर प्रोसेसर और कॉर्टेक्स-A53 पावर वीआर GE8300 जीपीयू मिलेगा।
फोन के कैमरा और अन्य फीचर्स की जानकारी तो लॉन्चिंग क बाद ही सामने आ पाएगी। इसकी कीमत 7 हजार के आस पास हो सकती है।
महिंद्रा ने माराजो का बीएस 6 मॉडल कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया। इससे साथ ही माराजों में कुछ अपग्रेड तो कुछ संशोधन भी देखने को मिले, जिसमें कंपनी ने लाइनअप को अब केवल तीन ट्रिम्स को सुव्यवस्थित कर दिया है। यानी माराजो को अब सिर्फ M2, M4+ और M6+ ट्रिम के साथ सात (मध्य पंक्ति के कैप्टन सीट्स) या आठ-सीट (मध्य-पंक्ति बेंच) केबिन कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। बाद के दो ट्रिम्स लाइन-अप के लिए नए हैं जबकि पहले से उपलब्ध M4, M6 और पूरी तरह से लोड किए गए M8 ट्रिम्स को बंद कर दिया गया है।
यहां आपको बता रहे हैं कि बीएस 6 महिंद्रा माराजो के किस वैरिएंट में क्या फीचर्स मिलेंगे:
महिंद्रा माराजो M2 (11.25 लाख रुपए [7 और 8 सीटर])
डुअल एयरबैग्स
एबीएस
ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स
फ्रंट सीट बेल्ट रीमाइंडर्स
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
16 इंच स्टील व्हील्स
एसी
रियर एसी वेंट्स
पावर विंडो
फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
मिडिल रो सेंटर आर्मरेस्ट (सिर्फ 7 सीटर में)
महिंद्रा माराजो M4+ (12.37 लाख रु. [7-सीटर]; 12.45 लाख रु. [8-सीटर])
महिंद्रा माराजो M2 के सभी फीचर्स के साथ
ऑडियो सिस्टम विद USB, Aux और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
रियर डीफॉगर
16- इंच अलॉय व्हील्स
इलेक्ट्रिक एजडस्ट विग मिरर्स
ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट
रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
मिडिल रो सेंटर आर्मरेस्ट (7 और 8 सीटर)
रियर वाइपर एंड वॉशर
स्टीयरिंग माउंटेडज ऑडियो कंट्रोल्स
महिंद्रा माराजो M6+ (13.51 लाख [7 सीटर]; 13.59 लाख [8 सीटर])
महिंद्रा माराजो M4+ के सभी फीचर्स के साथ
7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट सिस्टम
ऑन-बोर्ड नेविगेशन
फॉग लैंप्स विद कॉर्निंग फंक्शन
रियर-व्यू कैमरा
प्रोजेक्टर हेडलैंप्स विद फॉलो-मी-होम फंक्शन
17 इंच अलॉय व्हील्स
ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
एजडस्टेबल लुंबर सपोर्ट (फ्रंच सीट्स)
ड्राइवर विंडो वन-टच ऑपरेशन
कौन से इक्विपमेंट हैं, जो नई महिंद्रा माराजो में नहीं मिलेंगे?
फुली लोडेड M8 ट्रिम अब उपलब्ध नहीं है, वहीं कुछ ऐसे फीचर्स भी है, जिन्हें लाइनअप से हटा दिया गया है। इक्विपमेंट्स जो अब मिलेंगे उनमें लैदरेट अपहोल्स्ट्री, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पावर फोल्डिंग विंग मिरर और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि M6+ वैरिएंट, बीएस 4 M8 वैरिएंट से लगभग 1 लाख रुपए कम कीमत में उपलब्ध है। बीएस 4 M8 वैरिएंट की कीमत 7-सीटर के लिए 14.68 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और 8-सीटर के लिए 14.77 लाख रुपए रखी गई थी।
इंजन में क्या नया मिलेगा?
बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए इसके इंजन में मामूली सा बदलाव देखने को मिलेगा। नई माराजो में 123 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन का एकमात्र ऑप्शन उपलब्ध है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पेट्रोल इंजन ऑप्शन पर काम जारी है।
किससे होगा मुकाबला?
बाजार में माराजो का मुकाबला, मारुति सुजुकी अर्टिगा (कीमत: 7.59 लाख रुपए* से 10.13 लाख रुपए*) और इसके अधिक प्रीमियम डेरिवेटिव XL6 (कीमत: 9.85 लाख रुपए* से 11.51 लाख रुपए*) से देखने को मिलेगा। हालांकि, माराजो के विपरीत, मारुति दोनों मॉडल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं और कीमत के मामले में माराजो से किफायती है। अपने मौजूदा कीमत पर माराजो दो मारुति और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (15.66 लाख रुपए* से 23.63 लाख रुपए*) के बीच बैठती है।
नोट- *सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली, *कीमतों में ऑटोमैटिक वैरिएंट भी शामिल हैं
कावासाकी ने अपने मिडिलवेट क्रूजर 'वल्कन एस' के बीएस 6 वर्जन को 5.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। बीएस 6 में अपग्रेड होने के कारण यह पहले से 35,000 रुपए तक अधिक महंगी हो गई है। यह एकमात्र मैटेलिक फ्लैट रॉ ग्रेस्टोन कलर में उपलब्ध होगी। हालांकि, पुराने मॉडल की तुलना में 2020 वल्कन एस के इंजन में या फीचर्स में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। ग्राहक नई वल्कन एस की IKM के अथॉराइज्ड डीलरशिप या कावासाकी इंडिया की वेबसाइट पर बुकिंग की जानकारी ले सकते हैं।
61 पीएस का पावर जनरेट करता है इंजन
वल्कन एस देश में कावासाकी की पहली और एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है और यह लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन 649 सीसी मोटर से लैस है, जो 7500 आरपीएम पर 61 पीएस का पावर और 6600 आरपीएम पर 62.4 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। हालांकि, नए वक्लन के पावर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन इसके टॉर्क आउटपुट में मामूली बदलाव मिलेगा है, जो इसके परफॉर्मेंस को प्रभावित नहीं करता।
सीट और हैंडल को अपने अनुसार एडजस्ट कर सकेंगे राइडर
कावासाकी वल्कन एस एक स्पोर्टी क्रूजर है, जिसमें लो स्लंग प्रोफाइल, अलॉय व्हील्स और ऑफ-सेट मोनो-शॉक दिया गया है। मोटरसाइकिल की सबसे उल्लेखनीय विशेषता एर्गो-फिट है, जो राइडर को ऑप्टिमल राइडिंग पोजिशन के लिए हैंडल, फुटपेग और सीट को एडजस्ट करने की अनुमति देती है। कावासाकी ने बताया है कि वल्कन एस सभी राइडर्स के लिए उपयुक्त होगी, जिसमें बिगनर्स के साथ-साथ महिला मोटरसाइकिलिस्ट भी शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे 300 एमएम डिस्क और पीछे 250 एमएम डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। बाइक में स्टैंडर्ड तौर पर एबीएस मिलता है।
आपको टेक्नोलॉजी पसंद है, लेकिन समय कम होने की वजह से आप इससे जुड़ी खबरें नहीं पढ़ पाते, तब हम आपके लिए टेक डिस्क्राइबर लेकर आए हैं। इस एक खबर में हम आपको इस सप्ताह अपडेट हुए ऐप्स के साथ लॉन्च होने वाली नई टेक्नोलॉजी के बारे में बताएंगे। तो चलिए जल्दी से शुरू करते हैं वीकली डिस्क्राइबर।
1. वॉट्सऐप में आए दो नए फीचर
सबसे पहले बात करते हैं हम सभी के पसंदीदी ऐप यानी वॉट्सऐप की। तो इस सप्ताह कंपनी ने इसमें दो नए फीचर्स को जोड़ा है। इसमें पहला है ग्रुप कॉलिंग के लिए नई रिंगटोन। यानी अब आप वॉट्सऐप पर ग्रुप कॉल उसकी रिंगटोन से ही पहचान लेंगे। हालांकि, कोई यूजर वन-टू-वन कॉलिंग यानी सिंगल कॉल करता है, तब पुरानी रिंगटोन ही बजेगी। इसके साथ, कंपनी ने वॉट्सऐप में एक साथ कई नए स्टीकर्स को अपडेट किया है। ये सभी एनिमेटेड स्टीकर्स हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करना होगा।
2. गूगल पे पर मिलेंगी नई पेमेंट सर्विस
दुनिया के टॉप टेक कंपनियों में शुमार गूगल भारत में अपने पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे को एक्सपेंड कर रहा है। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी अपने ग्राहकों को कार्ड और NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) सिस्टम के जरिए पेमेंट विकल्प दे सकती है। यह फीचर अभी एक्सिस बैंक क्रेडिट/डेबिट और SBI क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स तक ही सीमित है। रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टमर को पेमेंट के लिए अपना कार्ड सेटअप करने से पहले वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी। एक बार कार्ड रजिस्टर होने के बाद गूगल पे ऐप के जरिए NFC इनेबल हो जाएगा।
3. ह्यूमन के अंदर कम्प्यूटर लगाने का प्लान
एलन मस्क के न्यूरोसाइंस स्टार्टअप न्यूरोलिंक ने शुक्रवार को एक ऐसे सूअर का प्रदर्शन किया जिसके दिमाग में एक सिक्के के जितनी कम्प्यूटर चिप लगी हुई थी। ये इंसानो में होने वाली बीमारी के इलाज को बेहतर करने की दिशा में एक शुरुआती कदम है। इसके जरिए वे इंसानों में होने वाली कुछ दिमागी बिमारियों के इलाज को लेकर एक तरह का ट्रायल कर रहे हैं। न्यूरोलिंक का उद्धेश्य इंसानों के दिमाग में एक तरह वायरलेस कम्प्यूटर स्थापित करना है, जो इंसान को अल्जाइमर, डिमनशिया और रीढ़ की हड्डी की चोटों जैसी बिमारियों से लड़ने में और उनसे ठीक करने में मदद करेगा। एलन मस्क ने 2016 में सैन फ्रांसिसको में न्यूरोलिंक की स्थापना की थी।
4. ट्विटर की यूजर्स को सिक्योरिटी वॉर्निंग
आप ट्विटर पर एक्टिव हैं, लेकिन ऐप को अब तक अपडेट नहीं किया है तब जल्दी से इसे अपडेट कर लें। दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने एड्रॉयड यूजर्स को सिक्योरिटी मैसेज दिया है। ऐप में एक बड़े सिक्योरिटी लूप होल्स का पता चला है। इसके वजह से एंड्रॉयड 8 और एंड्रॉयड 9 यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। इस प्रॉब्मल के चलते यूजर्स के प्राइवेट मैसेज भी एक्सपोज हो रहे हैं। अब ट्विटर ने प्रॉब्मल को पॉइंट आउट करके उसे फिक्स कर दिया है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट किया जा सकता है।
5. कोरोना से बचने आरोग्य ऐप में नया फीचर आया
कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉन्च किए गए आरोग्य ऐप में अब नया फीचर अपडेट किया गया है। नया फीचर बिजनेस और आर्गेनाइजेशन की मदद के लिए पेश किया गया है। इसकी मदद से संस्थान अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल कर सकेंगे, लेकिन इसके लिए पहले कर्मचारियों की सहमित लेना अनिवार्य होगा। नई ओपन एपीआई सर्विस में कर्मचारियों के डेटा गोपनीयता का उल्लंघन नहीं होगा। नए फीचर के जरिए आर्गेनाइजेशन अपने कर्मचारियों की रियल टाइम हेल्थ स्टेट्स स्वास्थ्य के अन्य अपडेट को हासिल कर पाएंगे।
6. टेलीग्राम ने शुरू की वीडियो कॉलिंग सर्विस
आप टेलीग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं तब ये जानकारी आपके लिए है। दरअसल, टेलीग्राम अब ऐप के साथ डेस्कटॉप पर भी वीडियो कॉलिंग का फीचर शुरू कर रहा है। फिलहाल इसका फायदा बीटा वर्जन या ऐप के 7.0 वर्जन पर मिलेगा। कंपनी ने कहा कि आप अपने कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पेज से वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और वॉयस कॉल के दौरान किसी भी समय वीडियो को स्विच ऑन या ऑफ कर सकते हैं। टेलीग्राम को वॉट्सऐप का बड़ा कॉम्टिटर माना जाता है। हालांकि, दोनों के यूजर्स की संख्या में बड़ा अंतर है।
7. रेडमी नोट 8 प्रो यूजर्स को मिला नया सॉफ्टवेयर
शाओमी ने रेडमी नोट 8 प्रो को के लिए अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर MIUI 12 का अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको इस फोन की सेटिंग्स में जाना है। उसके बाद आपको सिस्टम अपडेट में जाना है और उसके अंदर आपको MIUI 12 अपडेट का विकल्प मिलेगा। आप उसे क्लिक करेंगे और उसके बाद एक प्रोसेस आपके फोन में होगा। आपको फोन बंद होगा फिर खुलेगा और तब आपका फोन इस नए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट हो चुका है। इस फोन को अपडेट करते वक्त आपके एक बात का ध्यान रखें कि आपके फोन की बैटरी 50% से ज्यादा चार्ज हो।
8. नौकरी चाहिए तो गूगल करेगा मदद
गूगल ने हाल ही में अपने नौकरी लिस्टिंग ऐप Kormo Jobs को भारत में रोलआउट किया है। कोरमो जॉब्स ऐप को पहली बार 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था और फिर 2019 में इंडोनेशिया में इसकी सर्विस शुरू हुई थी। कोरमो जॉब्स ऐप में नौकरियों की लिस्ट है। ये यूजर्स को अपना डिजिटल सीवी बनाने की सर्विस भी देता है। गूगल के ये नया जॉब प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन के साथ भारतीय के जॉब सर्च पोर्टल्स जैसे नौकरी और टाइम्सजॉब्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।
9. टिकटॉक सीईओ का रिजाइन
आखिर में आप इस खबर से भी अपडेट हो जाइए, क्योंकि ये टिकटॉक से जुड़ी है। इस सप्ताह टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ये इस्तीफा अपनी ज्वॉइनिंग के 100 दिन में ही दे दिया। केविन ने अपने इस्तीफा में कहा, "हाल के सप्ताहों में राजनीतिक वातावरण में तेजी से बदलाव आया है। मैंने इस बात पर कई ऐसे महत्वपूर्ण बदलाव किए जिसकी जरूरत कॉर्पोरेट संरचनात्मक के लिए होती है। भारी मन से मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैंने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।" बता दें कि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प का टिकटॉक पर दबाव था।