Sunday, June 7, 2020

टीवी सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी में ओप्पो, दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है पहला स्मार्ट टीवी June 07, 2020 at 03:04AM

ओप्पो ने चीन में अपने कमर्शियल 5G प्रयासों के एक वर्ष का जश्न मनाने के लिए अपने आधिकारिक वीबो (Weibo) पेज पर एक इंफोग्राफिकपोस्ट किया है। इस लंबे से इंफोग्राफिक के निचले भाग में मौजूदा प्रोडक्ट्स के ग्रिड में टीवी का इमेज भी नजर आ रहा है, जिसका मतलब है कि कंपनी जल्द ही नया टीवी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है और यह वनप्लस और सैमसंग टीवी की तरह स्मार्ट फीचर्स से लैस होगी। वर्तमान में, कंपनी की प्रोडक्ट लाइनअप में स्मार्टफ़ोन के साथ वियरेबल डिवाइस शामिल हैं और कंपनी नए IoT उत्पादों को लॉन्च करने के लिए भी काम कर रही है।

इंफोग्राफिक के निचले भाग में नीचे मौजूदा प्रोडक्ट्स के ग्रिड में टीवी का इमेज भी नजर आ रहा है

दूसरी तिमाही तक हो सकती है लॉन्चिंग
इससे पहले, ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट लियू बो ने भी मीडिया को बताया था कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो अब स्मार्ट टीवी सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है और इस साल की दूसरी छमाही में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करेगी। ओप्पो स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग पर काम करेगी और उम्मीद की जा रही है कि इसमें वनप्लस और सैमसंग टीवी में मिलने वाले प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।

सैमसंग और वनप्लस जैसे ब्रांड्स को मिलेगी चुनौती
स्मार्ट टीवी की मांग बढ़ रही है और कई ब्रांड टीवी बाजार में अपने प्रोडक्ट को आजमाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। शाओमी, रियलमी, हुवावे, ऑनर, मोटोरोला और वनप्लस जैसी स्मार्टफोन कंपनियां पहले ही अपना स्मार्ट टीवी बाजार में लॉन्च कर चुकी हैं और नोकिया ने भी हाल ही में स्मार्ट टीवी का नया वैरिएंट भारतीय बाजार में उतारा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
र्तमान में, कंपनी की प्रोडक्ट लाइनअप में स्मार्टफ़ोन के साथ वियरेबल डिवाइस शामिल हैं

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...