Friday, May 29, 2020

पैनासोनिक ने लॉन्च किया डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा LUMIX G9, 12-60 लेईका लेंस किट के साथ कीमत 1.40 लाख रुपए May 29, 2020 at 02:58AM

पैनासोनिक इंडिया ने अपना ऑल-न्यू फ्लैगशिप डिजिटल सिंगल लेंस मिररलेस कैमरा, LUMIX G9 लॉन्च किया। कैमरा हाई क्वालिटी वीडियो / इमेज आउटपुट, फंक्शैनिलिटी और मोबिलिटी का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जो इसे बाजार में अबतक का बेस्ट-इन-क्लास हाइब्रिड कैमरा बनाता है। कैमरा 20.3-मेगापिक्सेल डिजिटल लाइव MOS सेंसर से लैस है। कैमरा मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। यहदेशभर में स्थितपैनासोनिक ब्रांड स्टोर्स परबिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी बॉडी की कीमत 98,990 रुपए और 12-60 लेईका लेंस किट के साथ इसकी कीमत 1,39,990 रुपए है।

कैमरे के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • कैमरा द बॉडी आई.एस. (इमेज स्टेबलाइजर) से लैस है, जिसकी बदौलत इसमें 6.5-स्टॉप धीमी शटर गति का उपयोग किया गया है, जो उपयोगकर्ताओं को कम रोशनी वाले वातावरण में भी स्थिर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने में मदद करता है।
  • कैमरा अपनी एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग, V-Log L रिकॉर्डिंग और वेवफॉर्म मॉनिटर (डब्ल्यूएफएम) सुविधा के साथ एक उत्कृष्ट वीडियो प्रदर्शन प्रदान करता है, और 4K 30p/25p 4:2:2 10-बिट इंटरनल रिकॉर्डिंग करता है, जो 64 गुना अधिक रंग सुनिश्चित करते हैं वीडियो इंफोर्मेशन, उच्च प्रीसिशन और स्मूद 4K 60p रिकॉर्डिंग करता है।
  • Lumix G9 में DFD तकनीक के साथ उच्च-गति वाला AF, 0.04 की AF गति प्राप्त करता है। जो इसे स्ट्रीट, वेडिंग, ट्रैवल, लैंडस्केप फोटोग्राफरों और फोटो जर्नलिस्टों के लिए एक आदर्श साथी बनाता है।
  • इसके अतिरिक्त, AF मोड में एनिमल डिटेक्ट फीचर एडवांस्ड AI तकनीक का उपयोग करता है, जो यूजर को एक केंद्रित फ्रेम में मनुष्यों के अलावा जानवरों का पता लगाने की अनुमति देता है और जब भी यह कैमरे की ओर मुड़ता है तब भी यह सब्जेक्ट को ट्रैक करता रहता है; जो इसे वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफरों के लिए एक सर्वश्रेष्ठ ऑप्शन बनाता है।
  • यह इंटीग्रेटेड वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है और क्लास का सबसे तेज 20 एफपीएस (एएफसी) / 60 एफपीएस (एएफएस) और हाई परफॉर्मेंस शटर जैसी सुविधाओं से लैस है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मल्टी-पिक्सल लूमिनेंस जनरेशन और इंटेलीजेंट डिटेल प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी से लैस है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...