Tuesday, March 3, 2020

BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ न्यू GLC कूपे लॉन्च, शुरुआती कीमत 62.70 लाख रुपए March 03, 2020 at 01:21AM

ऑटो डेस्क. मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू जीएलसी कूपे लॉन्च कर दी है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 62.70 लाख और डीजल वैरिएंट की कीमत 63.70 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में ये कार बीएमडब्ल्यू एक्स4 को टक्कर दे सकती है। बता दें कि फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2020 में मर्सिडीज ने GT 63 एस 4-डोर कूपे और वी-क्लास मार्को पोलो पेश की थीं।

मर्सिडीज-बेंज न्यू जीएलसी कूपे का स्पेसिफिकेशन

इस कार में न्यू डायमंड पैटर्न ग्रिल, रिडिजाइन फ्रंट और रियर बंपर्स, न्यू एलईडीहेड और टेल लाइट्स और डिफरेंट डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलेंगे। वहीं, कार के अंदर नया MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटनेमेंट स्क्रीन दी है। ये वॉयस कमांड टेक 'हे मर्सिडीज' के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.3 सेकंड में और डीजल वैरिएंट 0-100kph की स्पीड 6.6 सेकंड में पकड़ लेता है।

कार के पेट्रोल वैरिएंट में 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 258hp का पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, जीएलसी 300d कूपे डीजल वैरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया है। जो 245hp का पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन BS6 नॉर्म्स को पूरा करते हैं। इन इंजन को 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इनमें 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Mercedes-Benz GLC Coupe Launched at Rs 62.70 Lakh; Know About Specification and Features

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...