Sunday, February 23, 2020

ब्लैक शार्क 3 स्मार्टफोन में मिलेगी 65W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी, 38 मिनट में फुल चार्ज होगा फोन February 22, 2020 at 10:03PM

गैजेट डेस्क. श्याओमी का सब-ब्रांड ब्लैक शार्क जल्द ही नया गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 3 5जी लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और हाई रिफ्रेश्ड रेट वाली बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में बेहतरीन बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग रेट मिलेगा। हाल ही कंपनी के ब्रांड मैनेजर में जनता से लिए सुझावों को एक चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर शेयर किया, जिसमें लोगों से पूछा गया था कि कौन सा चार्जिंग रेट, बैटरी कैपेसिटी और डिसचार्जिंग रेट गेमिंग डिवाइस के लिए बेस्ट है।

मैनेजर ने पोस्ट में चार कॉम्बीनेशन्स ने दिए थे, जिसमें से 65 वॉट + 5000 एमएएच बैटरी सही था। इससे यह उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग ब्लैक शार्क 3 5जी स्मार्टफोन में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इसमें 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी जिसे 0-100% चार्ज होने में 38 मिनट का समय लगेगा। हालांकि बाकी के तीन कॉम्बीनेशन्स भी बाजार में मौजूद स्मार्टफोन में उपलब्ध हैं। हुवावे मैट एक्स में 55 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4500 एमएएच बैटरी है, ओप्पो में 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4000 एमएएच बैटरी है, वहीं iQOO 3 में 55 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4440 एमएएच बैटरी है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ब्लैक शार्क 3 5जी में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिलेगा जो एक्स55 5जी मोडेम से लैस होगा। इसमें LPDDR5 फ्लैश चिप समेत यूएफसी 3.0 सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें वाई-फाई 6 समेत एनएफसी सपोर्ट भी मिलता है। इसे ब्लैक शार्क 2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। फिलहाल इसके बाकी फीचर्स सामने नहीं आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Black Shark 3 5G to launch with 5,000mAh battery support 65W fast charging know latest updates price and specifications

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...