गैजेट डेस्क. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 35,990 रुपए से शुरू हो सकती है। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप मॉडल है। कंपनी ने इसी सप्ताह गैलेक्सी नोट 10 लाइट और गैलेक्सी एस10 लाइट को लॉन्च किया है। नोट 10 लाइट के साथ एस पेन स्टायलस भी मिलेगा।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमतें (रूमर्स)
91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की शुरुआती कीमत 35,990 हो सकती है। ये कीमत 6GB रैम वैरिएंट की होगी। वहीं, 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 39,990 हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी नोट 10 को भारत में 69,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।
गैलेक्सी नोट 10 लाइट स्पेसिफिकेशन
> सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है। जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 394ppi है। स्मार्टफोन में पंचहोल डिस्प्ले है। इसमें स्लिम बेजल और राउंड कॉर्नर दिया है। फोन के साथ एस पेन स्टायलस आएगा, जो ब्लूटूथ लो-एनर्जी, मल्टीमीडिया कंट्रोल, पिक्चर क्लिकिंग, एयर कमांड जैसे फीचर्स पर फोकस करेगा।
> फोन में 10nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.7GHz है। हालांकि, इसमें भी कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि इसमें एक्सीनोस या फिर क्वालकॉम कौन सा चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। फोन के टॉप-एंड वैरिएंट में 8GB रैम मिलेगी।
> गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल सेंसर (अपरचर f/1.7) डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ दिया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (अपरचर f/2.2) है। वहीं, तीसरा 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (अपरचर f/2.4) दिया है। सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल (अपरचर f/2.2) है। ये वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा।
> फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसका स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.