Saturday, May 8, 2021

सेहत:कोरोना ‘पॉज़िटिव’ होने पर घबराने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि थोड़ी सावधानी और सतर्कता के साथ जल्दी ही ठीक हुआ जा सकता है May 07, 2021 at 01:30PM

कोविड का अब तक का सबसे कठिन दौर चल रहा है। हर दिन मृत्यु और संक्रमण के बढ़ते आंकड़े डर बढ़ा रहे हैं। लेकिन डरने की बजाय ये वक़्त सावधानी और सतर्कता बरतने का है। यह ध्यान रखने का कि संक्रमण के किसी भी लक्षण को नज़रअंदाज़ नहीं करना है।,संक्रमण के प्रसार की गति बहुत बढ़ गई है। सावधान न रहे, तो यह तेज़ी से अपने संपर्क में आए हर व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है। लेकिन, वहीं यह भी सच है कि सावधानी रखी, कोविड अनुशासन का पालन किया, डॉक्टरों के कहे मुताबिक़ दूसरों से दूरी और दवाओं की नियमितता रखी, तो कोरोना से जीत निश्चित है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...