Sunday, December 6, 2020

भारतीय BIS साइट पर स्पॉट हुए LG के दो स्मार्टफोन K42/K52, 2TB तक बढ़ाया जा सकता है इनका स्टोरेज December 05, 2020 at 08:04PM

एलजी K42 और एलजी K52 को कथित तौर पर भारतीय बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) वेबसाइट पर देखा गया है। मॉडल नंबर LM-K420YMW और LM-K520YMW के साथ लिस्ट किए गए दोनों फोन क्रमशः एलजी K42 और एलडी K52 माने जा रहे हैं। इसका मतलब है कि दो एलजी फोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी के इस डेवलपमेंट को एक टिप्स्टर द्वारा शेयर किया गया था। एलजी K42 पहले ही मध्य अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र में लॉन्च हो चुका है जबकि एलजी K52 यूरोप में लॉन्च हो चुका है।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि- मॉडल नंबर LM-K420EMW और LM-K520EMW के साथ दो एलजी फोन भारतीय बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए हैं। माना जा रहा है कि मॉडल नंबर LM-K420EMW वाला फोन एलजी K42 है, जबकि मॉडल नंबर LM-K520EMW वाला फोन एलजी K52 माना जाता है। चूंकि दो फोन अन्य क्षेत्रों में लॉन्च किए गए हैं, इसलिए इसके अधिकतर स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं।

टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि- मॉडल नंबर LM-K420EMW और LM-K520EMW के साथ दो एलजी फोन भारतीय बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे गए हैं।

6.8 इंच डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ टेक्नो पोवा लॉन्च, शुरुआती कीमत 10 हजार से भी कम

एलजी K42 के स्पेसिफिकेशन

एलजी K42 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एलजी यूएक्स ओएस पर काम करता है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट आउट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है।
  • एलजी K42 एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एलजी यूएक्स ओएस पर काम करता है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए सेंट्रल होल-पंच कट आउट के साथ 6.6-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 3 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए, एलजी K42 में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का सुपर-वाइड स्नैपर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फ्रंट में, स्मार्टफोन 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
  • एलजी K42 एक 3D साउंड इंजन के साथ आता है, जिसे लेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी का दावा है कि यह एक बेहतरीन साउंड देने के लिए 17 मिलियन ऑडियो सैंपल्स का विश्लेषण करता है। फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में 4000mAh की बैटरी है, जिसे ड्यूरेबिलिटी के लिए MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन प्राप्त है।

पोको X3, C3, M2 और M2 प्रो पर मिल रहा 4000 रुपए तक डिस्काउंट; 6 दिसंबर तक मिलेगा ऑफर

एलजी K52 के स्पेसिफिकेशन

एलजी K52 में 20 इंच: 9 आस्पेक्ट रेशो के साथ 6.6-इंच की एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है।
  • एलजी K52 में 20 इंच: 9 आस्पेक्ट रेशो के साथ 6.6-इंच की एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6765 हीलियो P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल शूटर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर है। सेल्फी कैप्चर करने के लिए, फोन में फ्रंट में 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।
  • स्टोरेज के लिए, एलजी K52 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से 2TB तक बढाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। एलजी K52 में 4000mAh बैटरी है। जिसका डायमेंशन 165.0x76.7x8.4 एमएम है और इसका वजन 186 ग्राम है।

इंफिनिक्स जीरो 8i लॉन्च, मिलेंगे वीडियो रिंगटोन जैसे इंटरेस्टिंग फीचर; जानिए कीमत से लेकर ऑफर्स तक सबकुछ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
LG K42, LG K52 Reportedly Spotted on Indian BIS Website, Launch May Be Imminent

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...