Saturday, November 28, 2020

कंपनी ने इस स्कूटर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया, रेगुलर मॉडल से 1500 रुपए महंगा November 27, 2020 at 09:18PM

होंडा एक्टिवा ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने अपने इस स्कूटर का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 66,816 रुपए रखी गई है। इस स्कूटर को स्टैंडर्ड और डीलक्स वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसके डीलक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 68,316 रुपए है। एक्टिवा के इस एनिवर्सरी एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल की तुलना में 1500 रुपए ज्यादा है।

होंडा ने एक्टिवा स्कूटर को 2001 में लॉन्च किया था। बीते 20 सालों में ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। कंपनी हर साल नेक्स्ट जनरेशन एक्टिवा लॉन्च करती है। भारत में अब तक इसकी 22 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। हीरो स्प्लेंडर बाइक के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला ये दूसरा टू-व्हीलर है।

एनिवर्सरी एडिशन में क्या खास मिलेगा?
एक्टिवा के इस एडिशन का लुक चेंज किया गया है। इसे दो कलर पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और मैट मट्युर ब्राउन मेटेलिक में खरीद पाएंगे। इसके साइड में गोल्ड कलर का एक्टिवा बैज लगाया है। स्कूटर के फ्रंट और साइड में व्हाइट और यलो कलर के लंबे स्ट्रिप्स लगाए गए हैं। इसमें ब्लैक स्टील व्हील्स और ब्लैक क्रैंककेस कवर मिलेगा।

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया
एक्टिवा के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें एक्टिवा 6G में पहले से मिल रहे BS6 कंप्लायंट 109.5cc का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है। ये 7.79 PS की पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें LED हेडलाइट्स, 12-इंच फ्रंट व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टीवीएस जूपिटर (64,077 - 70,802 रुपए) और हीरो मैस्ट्रो एज 110 (61,450 - 62,950 रुपए) से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition Price | Honda Activa 6G 20th Anniversary Edition Launched; Priced At Rs 67,392, Key Specifications Features, and Latest Colours Pictures

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...