Tuesday, September 22, 2020

नए से पुराना स्मार्टफोन कर रहे एक्सचेंज, तब उसका डेटा इस तरह करें डिलीट; फोन बेच चुके हैं तब भी काम करेगी ट्रिक September 21, 2020 at 03:30PM

आप इस फेस्टिव सीजन नए स्मार्टफोन की डील के दौरान अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर रहे हैं, तब उसे फॉर्मेट करने का ध्यान जरूर रखें। यदि आप बिना फोन फॉर्मेट किए उसे एक्सचेंज कर चुके हैं, या फिर आपने किसी को बेच दिया है, तब भी उसका डाटा डिलीट करना जरूरी है। यदि फोन आपके पास नहीं है तब भी आप उसका डेटा डिलीट कर सकते हैं। ये टिप्स उस वक्त काम भी काम आती है जब हमारा फोन गुम या चोरी हो जाता है।

फोन का डेटा ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी डिलीट किया जा सकता है। हम आपको इन दोनों प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं ऑफलाइन प्रोसेस की।

1. ऑफलाइन डेटा डिलीट प्रोसेस


इस प्रोसेस के दौरान फोन आपके पास होता है, ऐसे में उसका बैकअप लेना सबसे जरूरी है। यदि आपके फोन में फोटो, वीडियो, सॉन्ग या कोई दूसरा डेटा है, तब सबसे पहले उसे किसी दूसरी जगह पर सेव कर लें। साथ ही, फोन के कॉन्टैक्ट को गूगल से सिंक कर लें। या फिर किसी कॉन्टैक्ट ऐप की मदद से उसकी फाइल बनाकर सेव कर लें। जब आपका डेटा सेव हो जाए तब फोन का डेटा डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

  • सबसे पहले फोन की सेटिंग को ओपन करें।
  • यहां सिक्योरिटी के अंदर बैकअप एंड रीसेट के ऑप्शन पर जाएं।
  • आपके फोन में बैकअप एंड रीसेट का ऑप्शन की लोकेशन दूसरी जगह भी हो सकती है।
  • अब यहां पर आपको इरेज ऑल डेटा या फैक्ट्री रीसेट को चुनना है।
  • जैसे ही इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं ये आपसे फोन का पासवर्ड पूछेगा।
  • पासवर्ड डालने के बाद डेटा डिलीट करने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। इसमें थोड़ा टाइम लगेगा।
  • फोन ऑन होने के बाद एक बार फिर इस प्रोसेस को रिपीट करें।

2. ऑनलाइन डेटा डिलीट प्रोसेस


इस प्रोसेस से स्मार्टफोन का डेटा ऑनलाइन भी डिलीट किया जा सकता है। यानी फोन आपसे दूर है तब भी आप फोन का डेटा डिलीट कर पाएंगे। ये ट्रिक उस वक्त बेहद काम आता है जब फोन चोरी हो जाता है। ऑनलाइन डेटा डिलीट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें...

  • किसी दूसरे फोन या पीसी पर इंटरनेट ब्राउजर खोलें।
  • अब उसमें https://www.google.com/android/find एड्रेस को टाइप करें।
  • यहां आपको अपनी उस जीमेल आईडी से लॉगइन करना होगा, जो स्मार्टफोन में भी है।
  • अब आपके सामने प्ले साउंड, सिक्योर डिवाइस और इरेज डिवाइस के तीन ऑप्शन आएंगे।
  • फोन का डेटा डिलीट करने के लिए आपको ERASE DEVICE पर जाना होगा।
  • यहां एक बार फिर ERASE DEVICE पर क्लिक करना होगा, फिर आपको जीमेल का पासवर्ड डालना होगा।
  • इस ट्रिक से आपके फोन का डेटा तभी डिलीट होगा जब उसमें इंटरनेट ऑन रहेगा।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
How to delete android smartphone all data with online google account and offline

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...