Thursday, September 3, 2020

रियलमी ने लॉन्च किए चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले वाले दो मिडरेंज स्मार्टफोन, 65W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा; शुरुआती कीमत 14999 रुपए September 02, 2020 at 11:39PM

रियलमी ने दो स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों नए रियलमी फोन चार रियर कैमरे और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन है जिन्होंने TUV रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वेरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने बताया कि नई श्रृंखला में, रियलमी 7 प्रो एक बेहतर हार्डवेयर के साथ आता है जिसमें डॉल्बी एटमोस और हाय-रेस सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। दूसरी ओर, रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो का ही वाटर-डाउन वैरिएंट है।

रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19999 रुपए है जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
  • दूसरी ओर, रियलमी 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। में आता है।
  • रियलमी 7 प्रो की पहली बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से शुरू होगी। हालांकि, रियलमी 7 की पहली सेल 10 सितंबर दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी। फोन बाद में ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7: बेसिक स्पेसिफिकेशन

रियलमी 7 प्रो रियलमी 7
डिस्प्ले साइज 6.4 इंच 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप FHD+ (1080x2400 पिक्सल), सुपर एमोलेड FHD+ (1080x2400 पिक्सल)
सिम टाइप डुअल नैनो सिम
ओएस एंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI
प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 720G विद एड्रिनो 618 जीपीयू ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 विद ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू
रैम/ रोम 6GB+128GB / 8GB+128GB 6GB+64GB / 8GB+128GB
रियर कैमरा 64MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा 32MP 16MP
सिक्योरिटी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी 4G,वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C पोर्ट 4G,वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट
बैटरी 4500mAh विद 65W सुपरडार्ट चार्ज 5000mAh विद 30W सुपरडार्ट चार्ज
सेंसर एक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, प्रॉक्जिमिटी सेंसर


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन हैं जिन्होंने TUV रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वैरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...