Wednesday, June 24, 2020

होंडा ने लॉन्च किया BS6 ग्राजिया स्कूटर, BS4 मॉडल से 11 हजार रुपए महंगा; स्कूटर के एक्सटीरियर में किए गई चेंजेस June 24, 2020 at 12:45AM

होंडा ने अपना BS6 ग्राजिया स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इसे दो वैरिएंट स्टैंडर्ड और डीलक्स में लॉन्च किया गया है। स्कूटर की शुरुआती कीमत 73,336 रुपए है। BS4 इंजन की तुलना में इसकी कीमत 11,000 रुपए ज्यादा है। स्कूटर के एक्सटीरियर और स्टाइलिंग में कई चेंजेस किए गए हैं।

BS6 ग्राजिया का इंजन
BS6 ग्राजिया में 125cc का इंजन दिया है, जिसे कंपनी BS6 एक्टिवा 125 में इस्तेमाल कर रही है। कंपनी ने इस इंजन के टॉर्क के बारे में नहीं बताया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये 8.3hp का पावर और 10.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। स्कूटर में होंडा का साइलेंट स्टार्ट सिस्टम, आइडिल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम और इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/किल स्विच मिलेगा।

ग्राजियो में ये नया मिलेगा
इसमें जो नए फीचर्स जोड़े गए हैं उनमें एलईडी डीसी हैडलैंप, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, न्यू इंटीग्रेटेड हैडलैम्प बीम और पासिंग स्विच शामिल हैं। सीट अनलॉक करने के लिए और बाहरी फ्यूल लिड को खोलने के लिए एक नया मल्टी-फंक्शन स्विच दिया गया है। इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है।

स्कूटर में ट्विन-पॉड डिजिटल स्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसमें RPM के साथ रियल टाइम इफीसिएंसी, एवरेज इफीसियंसी जैसे डिस्प्ले रहेंगे। स्कूटर में अब 16mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलेगा। स्कूटर पर 6 साल की वारंटी मिल रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की एक्सटेंटेड (ऑप्शनल) शामिल है।

4 कलर्स में उपलब्ध
BS6 होंडा ग्राजिया को 4 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। जिसमें मैट साइबर येलो, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल साइरन ब्लू और मैट एक्सिस ग्रे कलर शामिल है। इसकी बिक्री इसी सप्ताह से शुरू होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 ग्राजिया में 125cc का इंजन दिया है, जिसे कंपनी BS6 एक्टिवा 125 में इस्तेमाल कर रही है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...