Thursday, June 11, 2020

शाओमी ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली नोटबुक 14 लैपटॉप सीरीज; शुरुआती कीमत 41999 रुपए, 17 जून से शुरू होगी बिक्री June 10, 2020 at 11:01PM

शाओमी ने बुधवार को एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन भारत में लॉन्च किया। इसी के साथ शाओमी ने देश के लैपटॉप सेगमेंट में एंट्री की। दोनों लैपटॉप 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं और इसमें एनवीडिया GeForce ग्राफिक्स का विकल्प भी मिलता है। नोटबुक में पतले बेजल्स हैं और इसमें यूजर की जरूरतों को पूरा करने के लिए साइलेंट और परफॉर्मेंस मोड मिलते हैं।
शाओमी ने अपने एमआई नोटबुक मॉडल पर एमआई ब्लेज़ अनलॉक फंक्शनैलिटी भी प्रदान की है, जो आपको पासवर्ड डाले बिना, अपने एमआई बैंड 3 या बैंड 4 डिवाइस को पास रखकर सिस्टम को अनलॉक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा फास्ट फाइल शेयरिंग अनुभव प्रदान करने के लिए एमआई क्विकशेयर दिया गया है।

एमआई नोटबुक 14 सीरीज: भारत में कीमत और उपलब्धता

  • भारत में Mi नोटबुक 14 के 256GB SSD मॉडल के कीमत 41,999 रुपए और 512GB SSD मॉडल की कीमत 44,999 रुपए है। Nvidia GeForce MX250 GPU से लैस मॉडल की कीमत 47,999 रुपए है। कंपनी ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्रोमोशनल कीमत है जो सिर्फ 16 जुलाई तक ही लागू रहेगी। इस तारीख के बाद शाओमी के सभी तीन मॉडलों के कीमत बढ़ने की संभावना है।
  • दूसरी ओर, Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन के इंटेल कोर i5 मॉडल की कीमत 54999 रुपए। जबकि इसमें इंटेल कोर i7 ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 59999 रुपए है।
  • कंपनी 17 जून से अमेज़न, एमआई डॉट कॉम, एमआई होम स्टोर्स और एमआई स्टूडियो के माध्यम से देश में एमआई नोटबुक 14 और एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन की बिक्री शुरू करेगी। जल्द ही यह ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • लॉन्चिंग ऑफर के तहत Mi नोटबुक 14 और Mi नोटबुक 14 होराइजन एडिशन को अगले एक महीने में एचडीएफसी बैंक कार्ड से खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रही है साथ ही 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रही है।

एमआई नोटबुक 14 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • विंडोज 10 होम पर बेस्ड एमआई नोटबुक 14 में 16: 9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 14-इंच की फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। नोटबुक 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर काम करता है, जो एनवीडिया GeForce MX250 ग्राफिक्स, 8GB DDR4 रैम और 512GB SATA SSD से लैस है।
  • डिस्प्ले पैनल के टॉप और किनारों पर 3 एमएम पतले बेजल्स हैं। इसमें बिल्ट-इन वेबकैम नहीं है बल्कि शाओमी साथ में USB वेबकैम दे रही है। इसमें एक बिल्ट-इन बैटरी है, जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक काम करती है। नोटबुक का वजन 1.5 किलोग्राम है।

एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • एमआई नोटबुक 14 की तरह एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन भी विंडोज 10 होम ए़डिशन पर चलाता है और इसमें 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ 14-इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जिसमें 60 हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल मिलेगा। हालांकि, एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन में 10th जनरेशन इंटेल कोर i5-10210U और इंटेल कोर i7-10510U प्रोसेसर ऑप्शन के साथ आते हैं, जो ऑनबोर्ड ग्राफिक्स या एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स 350 जीपीयू, 8 जीबी DDR4 रैम से लैस हैं। लैपटॉप में 3000MB/s की बैंडविड्थ के साथ 512GB तक NVMe M.2 SSD स्टोरेज भी है।
  • शाओमी ने एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन में मैटेलिक चेसिस प्रदान की है, जो एल्यूमीनियम और मैग्नीशियम अलॉय से बना है। इसके अलावा डिस्प्ले के टॉप और किनारों पर 3 एमएम पतले बेजेल्स दिए गए हैं। इसके साथ भी USB वेबकैम दिया जा रहा है।
  • कनेक्टिविटी के लिहाज से एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन में वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, दो यूएसबी 3.1 पोर्ट, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट और डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। एक चिक्लेट-स्टाइल कीबोर्ड है जिसमें सिजंर मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया है। कीबोर्ड एक मल्टीटच-सपोर्टिंग ट्रैकपैड से लैस है।
  • एमआई नोटबुक 14 होराइजन एडिशन स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है और इसमें DTS ऑडियो प्रोसेसिंग शामिल है। शाओमी ने एमआई ब्लेज़ अनलॉक और एमआई क्विकशेयर फीचर लैपटॉप को प्री लोडेड हैं। इसमें 46Wh बैटरी मिलेगी जो कि एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक काम करेगी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंपनी ने कहा कि यह इंट्रोडक्टरी प्रोमोशनल कीमते हैं, जो सिर्फ 16 जुलाई तक ही लागू रहेगी, इस तारीख के बाद सभी तीन मॉडलों के कीमत बढ़ सकती है

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...