Tuesday, June 2, 2020

मर्सिडीज ने GLE लाइनअप में जोड़े दो नए वैरिएंट्स GLE 450 और GLE 400d, शुरुआती कीमत 88.80 लाख रु., SUV में अब पेट्रोल इंजन का विकल्प भी June 02, 2020 at 01:49AM

भारत में मर्सिडीज ने अपनी GLE SUV लाइनअप में दो नए वैरिएंट जोड़ दिए हैं। इसमें GLE 450 (एक्स शोरूम कीमत 88.80 लाख रुपए) और GLE 400d (एक्स शोरूम कीमत 89.90 लाख रुपए) शामिल हैं। जब GLE भारत में पहली बार आया था, तो यह केवल डीजल मॉडल में उपलब्ध था। अब, ग्राहकों के पास GLE 450 को चुनने का विकल्प है, जिसमें 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसके साथ 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम को भी जोड़ा गया है। कंपनी ने बताया कि इन्हें शून्य से 100 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचने में 5.7 सेकंड लगता है।
इसी के साथ अब भारत में मौजूद GLE रेंज में GLE 300d (73.70 लाख रुपए), GLE 450 (88.80 लाख रुपए), GLE 400d (89.90 लाख रुपए) और GLE 400d हिप हॉप एडिशन (1.25 करोड़ रुपए) उपलब्ध होंगी।

GLE 400d और GLE 400d हिप हॉप एडिशन में क्या अंतर देखने को मिलेगा?

  • सबसे ज्यादा अंतर कीमत में देखने को मिलेगा - GLE 400d, हिप हॉप संस्करण की तुलना में 36 लाख रुपए ज्यादा सस्ती है। कीमत में अंतर इसलिए है क्योंकि GLE 400d हिप हॉप एक CBU रूट के जरिए आयात की जाती है, जबकि स्टैंडर्ड 400d को भारत में ही असेंबल किया गया है।
  • हालांकि कीमत में अंतर इसमें मिलने वाली किट के स्तर से भी आता है। हिप हॉप एडिशन में मर्सिडीज के ई-एक्टिव बॉडी कंट्रोल सस्पेंशन, 13-स्पीकर, 590W बर्मास्टर साउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले और 9 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ आता है, जबकि GLE 400d में 7 एयरबैग के साथ करता है।
  • जबकि दोनों मॉडल मल्टी-बीम एलईडी हेडलाइट्स, 20-इंच अलॉय व्हील्स, पावर एडजस्टेबल रियर सीट्स, फ्रंट सीट के लिए मेमोरी पैकेज, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल 12.3-इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन)) के लिए लेटेस्ट MBUX सॉफ्टवेयर, एक्टिव एयर सस्पेंशन, पैनोरामिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स साझा करते हैं। सेफ्टी किट जैसे हैंड्स फ्री पार्किंग फ़ंक्शन के साथ 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और एक्टिव ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी दोनों मॉडल में मिल जाते हैं।
  • दोनों एक समान 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित होते हैं, जो 330hp और 700Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें स्टैंडर्ड ट्रांसमिशन के तौर पर 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है जैसा कि मर्सिडीज का 4MATIC ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है। कंपनी का दावा है कि 0-100kph रफ्तार तक पहुंचने में इसे 5.7 सेकंड का समय लगता है।

GLE 450 में क्या नया मिलेगा?

  • जब GLE भारत में पहली बार आया था, तो यह केवल डीजल मॉडल था। अब, खरीदारों के पास GLE 450 को चुनने का विकल्प है, जिसमें 367hp/500Nm वाला 3.0-लीटर, 6 सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जिसे 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो जरूरत पड़ने पर 22hp/250Nm तक की ताकत जोड़ सकता है। यह पूरा आउटपुट 9-स्पीड ऑटोमैटिक के माध्यम से सभी चारों पहियों पर भेजा जाता है। GLE 450 और GLE 400d एक समान उपकरण, सुरक्षा किट और कंफर्ट फीचर को साझा करते हैं।
  • भारतीय बाजार में, मर्सिडीज-बेंज GLE का मुकाबला BMW X5 (82.90-84.40 लाख रुपए) से है, जो पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। अन्य प्रतिद्वंद्वियों में पेट्रोल-ओनली लैंड रोवर्स जैसे रेंज रोवर स्पोर्ट (87.02 लाख-रु से 1.01 करोड़ रुपये) और डिस्कवरी (75.59 लाख से 87.99 लाख रुपए) साथ ही वोल्वो XC90 (80.90 लाख रु. से 1.31 करोड़ रुपए) शामिल हैं, जो पेट्रोल-इलेक्ट्रिक और डीजल विकल्पों में आता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जब GLE भारत में पहली बार आया था, तो यह केवल डीजल मॉडल था, अब, खरीदारों के टर्बो-पेट्रोल इंजन चुनने का विकल्प भी मिलेगा

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...