Tuesday, March 24, 2020

BS6 हुंडई एलीट i20 लॉन्च, शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपए, कंपनी ने डिस्कंटीन्यू किया डीजल वैरिएंट March 24, 2020 at 01:39AM

नई दिल्ली. हुंडई ने एलीट आई20 हैचबैक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए है। यह प्रीमियम हैचबैक अब सिर्फ पेट्रोल-मैनुअल वर्जन में ही मिलेगी। कंपनी ने इसके 1.4 लीटर डीजल इंजन और सीवीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन को बंद कर दिया है। नई बीएस6 एलीट आई20 में अब सिर्फ चार वैरिएंट में अवेलेबल होगी।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 83 हॉर्स पावर की ताकत और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलेगा। बीएस6 अपग्रेशन के बाद कार पहले से 15 हजार रुपए तक महंगी हो गई है।

BS6 हुंडई एलीट आई20: वैरिएंट वाइस कीमत

मैग्ना प्लस 6.50 लाख रुपए
स्पोर्ट्स प्लस 7.36 लाख रुपए
स्पोर्ट्स डुअल टोन 7.66 लाख रुपए
एस्टा (O) 8.31 लाख रुपए

किस वैरिएंट में क्या खास फीचर्स मिलेंगे

हुंडई आई20 मैग्ना प्लस, कीमत 6.50 लाख रुपए
  • डुअल एयरबैग्स
  • एबीएस (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम)
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • सेंट्रल लॉकिंग
  • ड्राइवर एंड पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और प्रीटेंशनर्स
  • हैलोजन हेडलैंप्स
  • 14 इंच स्टील व्हील्स विद व्हील कवर्स
  • बेज एंड ब्लैक कलर डुअल टोन इंटीरियर
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • फिक्स्ड फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट
  • 2-DIN ऑडियो सिस्टम विद ब्लूटूथ एंड यूएसबी कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल्स
  • पावर विंडो
  • मैनुअल एसी
  • रियर एसी वेंट्स
  • कूल्ड ग्लोवबॉक्स
  • 12V पावर आउटलेट
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
हुंडई आई20 स्पोर्ट्स प्लस, कीमत 7.36 लाख रुपए
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • रियर डीफॉगर
  • 15 इंच अलॉय व्हील्स
  • इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs विद टर्न इंडिकेटर्स
  • रियर पार्सल ट्रे
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट
  • 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक सपोर्ट
  • वॉयस रिकॉग्निशन
  • टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील
हुंडई आई20 स्पोर्ट्स प्लस डुअल टोन, कीमत 7.66 लाख रुपए
  • डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम
  • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट
  • 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
  • सेटिन रेट इंटीरियर पैक
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
हुंडई आई20 एस्टा (O), कीमत 8.31 लाख रुपए
  • 6 एयरबैग्स
  • ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप विद एलईडी DRLs
  • कॉर्निंग लाइट्स
  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम
  • कीलेस एंट्री
  • क्रोम ऑउटसाइड डोर हैंडल्स
  • 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील एंड गियर नॉब
  • रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • ऑटोलिंक कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • रियर वाइपर-वॉशर
  • वायरलेस चार्जिंग


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Hyundai Elite i20 price| BS6 Hyundai Elite i20 Launched at starting price 6.50 lakh rupees know features, specifications and variants details

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...