Wednesday, March 18, 2020

लीक हुई श्याओमी के फोल्डेबल फोन की पेटेंट इमेज, डिस्प्ले का सिर्फ छोटा-सा हिस्सा ही फोल्ड होगा, रियर-फ्रंट दोनों के लिए एक ही कैमरा सेटअप March 17, 2020 at 10:11PM

गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी के फोल्डेबल फोन का पेटेंट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। नए पेटेंट में फ्लिप फोल्डेबल स्टाइल का यूनिक सेटअप देखने को मिल रहा है। इसकी खासियत यह है कि इसमें फोन दो हिस्सों में फोल्ड नहीं होगा बल्कि डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से का छोटा सा पार्ट ही फोल्ड होगा। इसी हिस्से में कैमरे लगे हैं। इन कैमरों को रियर और फ्रंट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह फ्लिप फोल्डिंग पैटर्न मोटो रेजर 2019 और गैलेक्सी Z-फिल्प से बिल्कुल अलग है। कंपनी पहले भी कई सारे पेटेंट फाइल करा चुकी है, जो अभी तक प्रोडक्शन मोड में नहीं आ पाए हैं।

पेटेंट इमेज के मुताबिक...

  • श्याओमी ने हाल ही में चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन में पेटेंट फाइल किया है। पेटेंट में दी गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इसमें फोन सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डेबल फोन के तर्ज पर आधा फोल्ड नहीं होता। इसमें स्क्रीन का ऊपरी हिस्सा जिसमें कैमरा लगा सिर्फ वहीं फोल्ड होता है।
  • पेटेंट के मुताबिक, इस फोल्डेबल डिस्प्ले में पंच होल कटआउट भी मिलेंगे, जिसमें कैमरे लगें होंगे। इसमें दो कैमरे समेत एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इन्हीं कैमरों को फ्रंट और रियर कैमरे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • यह फ्लिप मैकेनिज्म मैनुअल नहीं है बल्कि इसमें मोटर लगी है, जिससे बदौलत यह फोल्डिंग मूवमेंट करता है। यह काफी हद तक आसुस 6 में आए फ्लिप कैमरा सेटअप से मिलता जुलता है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Xiaomi foldable smartphone| Xiaomi patents a clamshell phone with flip rear camera know todays update and news

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...