Wednesday, March 11, 2020

लॉन्चिंग से पहले न्यू हुंडई क्रेटा की 10000 यूनिट बुक, डुअल सनरूफ और 10.25-इंच इन्फोटनेमेंट सिस्टम मिलेगा March 11, 2020 at 03:22AM

ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी न्यू 2020 क्रेटा 17 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। लॉन्चिंग से पहले ही इसकी 10,000 यूनिट बुक हो चुकी है। ग्राहक 25 हजार रुपए देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर डीलर के पास जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इस कार का लुक चीनी बाजार में मौजूद हुंडई ix25 से मिलता है।

डुअल-कलर में होगा इंटीरियर

हुंडई क्रेटा का इंटीरियर डुअल-टोन कलर वैरिएंट में आएगा। इसमें ब्लैक और बेज कलर का इंटीरियर मिलेगा। टॉप वैरियंट SX(O) का इंटीरियर कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक कलर में होगा। कंपनी इसे 5 वैरिएंट E, EX, S, SX, SX (O) में लॉन्च करेगी। इसमें भी इंजन के हिसाब से कुल 14 वैरिएंट आएंगे। इसमें 10 कलर ऑप्शन मिलेंगे।

इसमें 7.0-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर और पैडल शिफ्टर भी मिलेगा। वहीं, USB चार्जिंग सॉकेट, वायरलेस चार्जिंग, रियर विंडो सनशेड, रियर हेडरेस्ट, लेदर अपहोल्स्टरी, पैनोरमिक सनरूफ, रियर सीट रिक्लाइन फीचर, LED रनिंग लैंप और कूल्ड ग्लव बॉक्स मिलेगा। इसके AC वेंट्स को नया डिजाइन दिया गया है। कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और बोस कंपनी के 8 स्पीकर और साउंड सिस्टम दिया है।

इसमें ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी के साथ 50 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। क्रेटा में वॉयस कमांड सिस्टम होगा। यानी यूजर वॉयस कमांड की मदद से फीचर्स को ऑपरेट कर पाएंगे।

न्यू क्रेटा के इंजन ऑप्शन

इसके टॉप वैरिएंट में 1.4-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 138bhp का पावर जनरेट करता है। इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। इसके साथ, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा। ये दोनों इंजन 115bhp का पावर जनरेट करते हैं। दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियर-बॉक्स मिलेगा। वहीं, इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर-बॉक्स के भी ऑप्शन मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2020 Hyundai Creta Bookings Cross 10,000 Units Mark Launched on March 17; It will Come with Major Changes to Exterior and Interior; Price and Specification

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...