Thursday, March 5, 2020

फॉक्सवैगन पोलो और वेंटो में मिलेगा नया 1.0 TSI इंजन, गाड़ी की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपए March 04, 2020 at 08:08PM

ऑटो डेस्क. फॉक्सवैगन ने अपनी पॉपुलर हैचबैक पोलो और सेडान वेंटो को BS6-कम्पलायंट इंजन के साथ अपडेट किया है। अब इन कार में नया 1.0 TSI इंजन मिलेगा। कंपनी ने अपने 1.5-लीटर TDI डीजल, 1.6-लीटर MPI पेट्रोल, 1.2-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन को ड्रॉप किया है। साथ ही, 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को भी ड्रॉप किया है। BS6 पोलो की शुरुआती कीमत 5.82 लाख और BS6 वेंटो की शुरुआती कीमत 8.86 लाख रुपए है।

BS6 पोलो के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

मॉडल वैरिएंट कीमत
पोलो 1.0 MPI (6-स्पीड MT) ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन प्लस 5.82-7.80 लाख
पोलो 1.0 TSI (6-स्पीड MT & AT) हाईलाइन प्लस, GT लाइन 8.02-9.59 लाख

BS6 वेंटो के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें

मॉडल वैरिएंट कीमत
वेंटो 1.0 TSI (6-स्पीड MT) ट्रेडलाइन, कम्फर्टलाइन, हाईलाइन, हाईलाइन प्लस 8.86-11.99 लाख
वेंटो 1.0 TSI (6-स्पीड AT) हाईलाइन, हाईलाइन प्लस 12.09-13.29 लाख

इंजन का पावर

पोलो ट्रेडलाइन, कम्फर्टलाइन और हाईलाइन प्लस वैरिएंट में अपडेटेड 1.0-लीटर, थ्री-सिलेंडर MPI इंजन मिलेगा। ये 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं, नया 1.0 TSI इंजन सिर्फ हाईलाइन प्लस और GT लाइन वैरिएंट में मिलेगा। ये इंजन 110hp का पावर और 175Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, वेंटो के 1.6 MPI और 1.2 TSI इंजन को 1.0 TSI इंजन से रिप्लेस किया गया है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड वैरिएंटमें मिलेंगे। वहीं, 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सिर्फ हाईलाइन और हाईलाइन प्लस वैरिएंट में मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BS6 Volkswagen Polo and Vento 1.0 TSI Launched in India; New Engines Power, Price, Specification and Features of All Variants

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...