Wednesday, February 19, 2020

दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई भारत में तैयार की गई ट्राइबर, 4.99 लाख रु वाली 7 सीटर कार February 19, 2020 at 12:39AM

ऑटो डेस्क. रेनो ने अपनी मेड इन इंडिया ट्राइबर साउथ अफ्रीकी बाजार में लॉन्च की है। यहां के मार्केट में इस कार की बुकिंग दिसंबर 2019 में की गई थी। ट्राइबर ऐसी दूसरी कार है जिसे रेनो-निसान कॉमन मॉड्यूल फैमिली द्वारा तैयार किया गया है। इससे पहले हैचबैक क्विड को इंटरनेशनल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए है।

इस बारे में वेंकटराम मामिलपल्ले, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, रेनो इंडिया ऑपरेशन, दक्षिण अफ्रीका ने बताया कि अफ्रीकी टीम ने एक महीने में 200 यूनिट को बेचने की प्लानिंग की है। उन्हें ऐसा लगता है कि यहां पर रेनो का बाजार बढ़ेगा। हमें लगभग 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा यूनिट एक्सपोर्ट करने की उम्मीद करते है। इस साल हम दक्षिण अफ्रीका में कम से कम 3000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।

रेनो ट्राइबर के स्पेसिफिकेशन

रेनो CMF प्लेटफॉर्म की बात करें तो ट्राइबर में 7 पैसेंजर्स के बैठने के लिए जगह दी गई है। ये फोर मीटर से कम लेंथ वाली एसयूवी है। इस सेगमेंट में आने वाली एकमात्र कार डैटसन गो प्लस है। ट्राइबर में 8 इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑल एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीनों रो में AC वेंट्स, कीलेस एंट्री, प्रोजेक्टर हैडलैम्प, रियर वॉश-वाइप जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं।

इस कार में 1.0-लीटर, थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 72hp और पीक टॉर्क 96Nm है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटमैटिक गियर-बॉक्स से लैस किया है। कंपनी का कहना है कि इसकी सीट को 100 तरह से मॉड्यूल किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Renault Launched Made-in-India Triber in South Africa, Is Second Model Built on CMF Architecture to be Exported From India

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...