Friday, February 14, 2020

एलेंट्रा, सेंट्रो और निओस के BS6 मॉडल पर 1.10 लाख तक की बचत का मौका, 1 अप्रैल से बदल रहे नियम February 14, 2020 at 02:48AM

ऑटो डेस्क. 1 अप्रैल से गाड़ियों और सेफ्टी से जुड़े नए नियम लागू होने वाले हैं। यानी 1 अप्रैल से सिर्फ BS6 इंजन वाली गाड़ियां ही बिकेगीं। वहीं, सेफ्टी से जुड़े बेसिक फीचर्स जैसे ABS, एयरबैग, पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट वार्निंग भी मिलेंगे। ऐसे कई कंपनियां अपनी BS4 मॉडल पर डिस्काउंट भी दे रही हैं। हालांकि, हुंडई कुछ BS6 मॉडल पर 1.10 लाख रुपए तक का डिस्काउंट लेकर आई है।

हुंडई एलेंट्रा BS6
1.10 लाख रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई ने हाल ही में अपनी एलेंट्रा सेडान को कई स्टाइलिंग किट के साथ अपडेट किया है। साथ ही इसमें BS6 इंजन भी मिल रहा है। इसमें न्यू ग्रिल, नए लुक वाला बोनट, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, नए हेडलाइट्स, नए एलईडी डीआरएलएस और न्यू टेल लाइट्स दी हैं। इसमें 2.0 लीटर का फोर सिलेंडर पेट्रोल BS6 इंजन दिया है, जो 152hp पावर और 192Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

हुंडई सेंट्रो BS6
40,000 रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई ने अपनी ऑल न्यू सेंट्रो को भारतीय बाजार में अक्टूबर 2018 में फिर से उतारा था। इसमें 1.1-लीटर, फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो BS6 नॉर्म्स के साथ आता है। भारतीय बाजार में ये मारुति सुजुकी वैगनआर और टाटा टियागो को टक्कर देती है। कंपनी ने इसके BS6 मॉडल को BS4 मॉडल की तुलना में 27,000 रुपए बढ़ाई थी। अभी इस कार को खरीदने पर 40 हजार रुपए तक की बचत का मौका मिल रहा है।

हुंडई ग्रैंड i10 निओस BS6
30,000 रुपए तक बचाने का मौका

हुंडई की न्यू ग्रैंड आई10 निओस जिसे सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 भी कहा जाता है। इस कार पर कंपनी 30,000 रुपए तक की बचत का मौका दे रही है। इसमें 5.3-इंच का पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। वहीं, 8.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। ये भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फोर्ड फिगो को टक्कर देती है। इसमें 1.2-लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है। जिसका पावर 83hp और पीक टॉर्क 114Nm है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chance of saving up to 1.10 lakh on BS6 models of Elantra, Centro and Nios, rules changing from April 1

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...